लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन सदन का विशालकाय परिसर रविवार को अग्रवंशी का वृहद समागम स्थल बन गया.


आगरा (ब्यूरो)। लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन सदन का विशालकाय परिसर रविवार को अग्रवंशी का वृहद समागम स्थल बन गया। महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव के उल्लास और उत्साह में डूबे अग्रवंशियों ने आयोजनों में सहयोग के लिए जब पदाधिकारियों का सम्मान किया तो महाराजा अग्रसेन की जय-जयकार गूंजती रही। विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में समाज की प्रतिभाओं के प्रदर्शन पर तालियां बजती रहीं। अंत में समाज के उत्थान और एकता के लिए इसी तरह के सहयोग, समन्वय और सहभागिता का संकल्प लिया गया।

स्मृति चिह्न प्रदान किए गए


अग्रवाल युवा संगठन के इस कार्यक्रम में सभी उत्साह व उमंग के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा निकालने वाली संस्थाओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। महिलाओं व बच्चों के लिए ड्राइंग, डांस, मेहंदी, थाल सज्जा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें 300 से अधिक ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र व उपहार दिए गए। मेले में आभूषण, परिधान, डिजायनर दीपक व कैंडल, वंदनबार आदि की स्टाल पर लोगों ने खूब खरीदारी की। निर्णायक मंडल में डॉ। अलका ङ्क्षबदल, डा। संध्या अग्रवाल, चंचल बंसल, आस्था अग्रवाल थीं। संचालन वर्षा ङ्क्षसघल ने किया। शुरुआत मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, सुरेश चंद गर्ग, प्रभात गर्ग, कार्यक्रम अध्यक्ष विनय अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, नितेश अग्रवाल ने की। स्वागत संस्था अध्यक्ष गणेश बंसल व महामंत्री अंबुज अग्रवाल ने की। संगठन संस्थापक विनोद अग्रवाल, संरक्षक अखिल बंसल, अमित अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, बीडी अग्रवाल, भगवानदास बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, शकुन बंसल मौजूद रहे।विजय बंसल को मिला अग्रसेन नोबल पुरस्कारश्री अग्रवाल सेवा संगठन ने दयालबाग स्थित हरिओम सेवा सदन में सांस्कृतिक व सम्मान समारोह आयोजित किया। स्वागत अध्यक्ष सुरेशचंद गर्ग ने बताया कि विजय बंसल को महाराजा अग्रसेन नोबल सम्मान, प्रहलाद अग्रवाल को अग्रपिता और जैनमति देवी को अग्रमाता सम्मान दिया गया। नवीन संरक्षक बने डा। सतीश अग्रवाल, राजकुमार, राजकुमारियों, फैंसी ड्रेस व नृत्य प्रतियोगिता में विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी स्वरूप चुन्नीलाल गोयल व अंजू रानी ने महाराजा अग्रसेन के पथ पर चलने का संदेश दिया। धन्यवाद अध्यक्ष कुलवंत मित्तल ने दिया। उप्र लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व विधायक महेश गोयल, विनोद गोयल, कामता प्रसाद अग्रवाल और सुनील विकल के साथ ही संरक्षक सुरेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, गोपालदास बंसल, महासचिव राजीव खेमका, कोषाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल मौजूद रहे। माधवी समारोह में गूंजे श्रीकृष्ण के गीत

धूलियागंज स्थित महाराजा अग्रसेन बाल मंदिर में श्री अग्रवाल सुरीति प्रचारिणी सभा ने माधवी समारोह मनाया। महारानी माधवी लीला ने मन मोह लिया। संयोजक संजय गर्ग ने शोभायात्रा में झांकियों का स्वागत करने वाली संस्थाओं का सम्मान किया। संस्था अध्यक्ष बलवीर शरण गोयल, सावित्री गोयल, जगदीश प्रसाद बगला, सरोज बागला, रामशरण मित्तल, सुरेश चंद्र गर्ग, योगेश शरण गोयल, दिव्यांशु ङ्क्षसघल, अनिल अग्रवाल, डा। सुरेश गोयल, मुकेश मित्तल, आलोक बंसल, संजय गोयल मौजूद रहे।निकाली शोभायात्राआवास विकास कालोनी सेक्टर तीन स्थित ग्वाल प्लेस होटल से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सुरेशचंद गर्ग, पूर्व विधायक महेश गोयल को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा को रवाना किया। इसमें कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। की। अध्यक्ष प्रमोद ङ्क्षसघल और महासचिव अतुल अग्रवाल ने बताया कि शास्त्रीपुरम स्थित ग्रीन वैली में महाराजा अग्रसेन बने ब्रजमोहन बंसल और महारानी माधवी बनीं रमा बंसल के साथ 18 राजकुमारों और नाग कन्याओं की महाआरती की गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। संयोजक अजय शिवराम गोयल, सर्व व्यवस्था प्रमुख राकेश मित्तल, शोभायात्रा प्रभारी करन गर्ग, सुरेशचंद्र ङ्क्षबदल, हरीबाबू अग्रवाल, हरिओम मित्तल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रिनेश मित्तल उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive