Agra news भव्य होगा जनकपुरी का आयोजन, महिलाओं पर भी जिम्मेदारी
महिलाओं को सौंपी जिम्मेदारी
गुरुवार को कोठी मीना बाजार मैदान स्थित जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति कार्यालय में नियमित संध्या आरती के बाद क्षेत्रीय महिलाओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल की पत्नी मधु बघेल ने की। उप्र राज्य महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित भी मौजूद रहीं। बैठक में सीता जी के डोले से लेकर वैवाहिक व मंगल कार्यों को विधि-विधान से संपन्न कराने की तैयारी कर महिलाओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। निर्णय हुआ कि कोठी मीना बाजार मैदान से लेकर लोहामंडी चौराहा, नालबंद चौराहा, रुई की मंडी फाटक और रामनगर पुलिया तक, प्रत्येक घर को फूलों और रोशनी से सजाया जाएगा। क्षेत्रीय महिलाएं इसके लिए घर-घर जाकर चर्चा करेंगी। सीता जी का डोला निकलने वाले दिन विशेष तैयारियां होंगी, जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती कर माता वैदेही का स्वागत किया जाएगा। बैठक में मंजू वर्मा, पलक अग्रवाल, आयुषी राजावत, पूजा खंडेलवाल, पूजा भोजवानी, सुनीता खंडेलवाल, स्वाती जादौन, प्रभा अग्रवाल मौजूद रहीं।
राजा जनक, दशरथ और रानी कौशल्या का अभिनंदन
श्रीरामलीला कमेटी ने गुरुवार को वाटर वक्र्स स्थित अतिथि वन में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें श्रीरामलीला महोत्सव में इस वर्ष राजा जनक बने प्रमोद वर्मा, राजा दशरथ बने संतोष कुमार शर्मा व रानी कौशल्या बनीं ललिता शर्मा का सम्मान किया गया। राजा जनक बने प्रमोद वर्मा का कहना था कि इस वर्ष शाहगंज में सजने जा रही जनकपुरी अब तक की सबसे भव्य आयोजन होगा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पिता राजा दशरथ बनने का सौभाग्य पाने वाले संतोष कुमार शर्मा व रानी कौशल्या बनी ललिता शर्मा तैयारियों में जुटी हैं। उनका कहना है कि पुत्र प्रखर शर्मा और पुत्री युक्ति शर्मा प्रभु श्रीराम के भाई-बहन बनकर बेहद उत्साहित हैं। परिवार में श्रीराम जन्म उत्सव व बरात की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राहुल गौतम, हेल्प आगरा के गौतम सेठ, जनकपुरी कमेटी अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, गौरव राजावत, हेमंत भोजवानी, संजय अग्रवाल, राहुल चतुर्वेदी, डा। सुनील शर्मा, मुनेंद्र जादौन, अनुराग उपाध्याय आदि ने अभिनंदन किय। संचालन रामकिशन अग्रवाल ने किया।