Agra News न हारना जरूरी है, न जीतना जरूरी है जीवन एक खेल है जिसे खेलना जरूरी है
स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को सराहा गया
चीफ गेस्ट डॉ। सुनील दवास ने ऊर्जा और स्फूर्ति की प्रतीकात्मक मशाल प्रज्वलित करके स्कूल के स्पोट्र्स कैप्टन जसनूर सिंह सोढ़ी को सौंपी। इसके बाद मशाल जसनूर से चारों हाउस के कैप्टन को सौंपी गई। स्कूल स्टूडेंट लीडर नवकार जैन, सुहानी अरोड़ा ने स्कूल के फ्लैग चारों हाउस एंड्रोमिडा, पिगेसिस, फीनिक्स व ऑरायन के फ्लैग्स के साथ चारों हाउस के कैप्टन द्वारा मार्च पास्ट किया गया। चीफ गेस्ट ने सभी स्टूडेंट्स द्वारा दी गई सलामी को पूरे जोश व जुनून के साथ स्वीकार किया। इसके बाद अलग-अलग क्लासेज के स्टूडेंट्स ने ड्रिल का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त क्लास छह से दस तक की स्टूडेंट्स ने फॉर्मेशन डांस व डांडिया का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
विभिन्न खेल हुए आयोजित
इस अवसर पर स्टूडेंट्स द्वारा फ्र ॉग रेस, बैलेंसिंग द टैंबुराइन, पजली-वजली, स्वच्छ भारत अभियान रेस, बटरफ्लाई रेस, बर्सिटंग द बैलून रेस, रिंग रेस, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉर्ट पुट, टग ऑफ वॉर के साथ ही विभिन्न रेसों का प्रदर्शन किया गया। इन स्पर्धाओं में स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने हाउस को सर्वश्रेष्ठ साबित करने का प्रयास किया।
रस्साकशी (बालक वर्ग) प्रतियोगिता में फीनिक्स हाउस विजयी रहा। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए लैमन एंड स्पून रेस व मटकी रेस आयोजित की गई, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। मटकी रेस में नीलम गुप्ता व लैमन रेस में कशिश अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए गए। क्लास दस के यश सिंह को प्रिल्यूड बेस्ट एथलीट 2023 चुने गे। ऑरायन सदन को मार्च पास्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी स्पोट्र्स ट्रेनर नरेंद्र कुशवाह, अभि सिरोही, गयासुद्दीन कुरैशी व काजल रहे।