आगरा ब्यूरो रकाबगंज थाने के सरकारी आवास में शनिवार को जो हुआ वह तमाशा बन गया. थाना प्रभारी शैली राणा विजिलेंस में तैनात एक इंस्पेक्टर के साथ कमरे में थीं. इसी बीच मुजफ्फरनगर से आई इंस्पेक्टर की पत्नी व परिजन ने छापा मार दिया. दोनों को कमरे से खींचकर निकाला जमकर गाली गलौज और मारपीट की. घटना का सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. इंस्पेक्टर के बारे में रिपोर्ट उनकी तैनाती के जिले को भेजी जा रही है. मारपीट करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की तैयारी है.

रकाबगंज थाना परिसर के पास ही थाना प्रभारी का सरकारी आवास है। इसमें वे अकेले ही रहती हैं। शनिवार शाम करीब चार बजे वह आवास पर थीं। बताया गया है कि आवास में मुजफ्फरपुर से हाल ही में विजिलेंस में स्थानांतरित हुए इंस्पेक्टर पवन नागर भी थे। इसी बीच मुजफ्फरनगर से पवन नागर की पत्नी गीता नागर, अपने भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया, बेटे अधिराज के साथ वहां पहुंचीं। उन्होंने गाली देते हुए आवास का गेट खुलवाया और थाना प्रभारी शैली और पवन को आवास से बाहर खींच लाईं। साथ आए युवकों ने इंस्पेक्टर पवन नागर से मारपीट कर बनियान फाड़ दी। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हंगामे की जानकारी पर डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय और एसीपी सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंचे।


गीता नागर ने बताया, पवन नागर का हाल ही में मुजफ्फरनगर से विजिलेंस में स्थानांतरण हुआ है। एक माह से वह मेडिकल अवकाश पर हैं। घर से स्थानांतरण बदलवाने के लिए लखनऊ और प्रयागराज जाने की कहकर निकले थे। कई दिनों से संपर्क भी नहीं किया था। उन्हें शैली राणा से उनके संबंध की भनक थी, इसलिए सीधी आगरा पहुंचीं। यहां थाना प्रभारी के घर के बाहर पति की गाड़ी खड़ी देखकर शक पुख्ता हो गया। एसीपी सदर डॉ। सुकन्या शर्मा ने बताया, इंस्पेक्टर शैली राणा को निलंबित कर दिया गया है। इंस्पेक्टर पवन नागर की रिपोर्ट भेजी जा रही है। मारपीट के मामले में शैली राणा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

आखिर क्यों देखते रहे पुलिसकर्मी?
रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा के अधीनस्थों से संबंध मधुर नहीं थे। पूर्व में भी उनका कई पुलिसकर्मियों से विवाद हो चुका है। एक दिन पहले एक सिपाही से विवाद और मारपीट तक हुई थी। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने में पुलिसकर्मी की भूमिका बताई जा रही है। चर्चा यह भी है कि थाने से ही एक पुलिसकर्मी ने इंस्पेक्टर की पत्नी से संपर्क कर उन्हें आगरा बुलाया था। एसीपी का कहना है कि, मूकदर्शक बने सिपाहियों के विरुद्ध भी विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

नोएडा में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात:
इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी ने पुलिस को बताया, उनके पति पूर्व में नोएडा में तैनात थे। शैली राणा भी वहां तैनात थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद चोरी-छुपे मिलना शुरू कर दिया। पत्नी का आरोप है कि मैंने पवन के साथ घर वालों की मर्जी के बिना प्रेम विवाह किया था। अब उसे 10 हजार की नौकरी करना पड़ रही है। उनके पति को थाना प्रभारी से मोटी रकम का लालच है।

Posted By: Inextlive