जिन कार्यदायी संस्थाओं ने अपने कार्य के लिए सड़कों को खोद दिया है वे 10 नवंबर तक हर हाल में ठीक कर दें. अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी. ये निर्देश कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने सोमवार को आयुक्त सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए.


आगरा: (ब्यूरो)जिन कार्यदायी संस्थाओं ने अपने कार्य के लिए सड़कों को खोद दिया है, वे 10 नवंबर तक हर हाल में ठीक कर दें। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। ये निर्देश कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने सोमवार को आयुक्त सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए।

सड़कों की समीक्षा करते समय कमिश्नर रितु माहेश्वरी को बताया गया कि आगरा में कई जगह सड़कों की खोदाई कर छोड़ दिया गया है। मथुरा में नगर निगम क्षेत्र में बिना अनुमति के सड़कों को खोदा गया है। फिरोजाबाद में ग्रामीण क्षेत्रों में जल निगम द्वारा जगह जगह सड़कें खोदकर डाल दी गयी हैं। काम होने के तीन-चार माह बाद भी उनका निर्माण नहीं कराया गया है। सड़क खोदाई से संबंधित माहवार पूरी जानकारी प्रत्येक मंडलीय बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश चारों जनपदों के डीएम को दिए। मंडल में कुल 2224 किमी की सड़क गढ्ढ़ामुक्त की जानी है, जिसमें लगभग 1867 किमी सड़क गढ्ढ़ामुक्त हो चुकी है। शेष सड़कों को 31 अक्टूबर तक गढ्डामुक्त किए जाने के निर्देश दिए। सेतु निर्माण की समीक्षा में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए। ग्रैप की समीक्षा में बताया गया कि आगरा मंडल का ओवर आल एक्यूआई 200 के नीचे ही रहा है, जो कि मानक के अनुसार अच्छा है। औद्योगिक क्षेत्रों और मुख्य सड़कों के किनारे पानी का छिड़काव कराएं। नई गोशालाओं को संचालित किया जाए.दिव्यांग छात्रों के नामांकन एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गयी। जननी सुरक्षा योजना में 48 घंटे अंदर लाभार्थी महिला को योजना का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए। मौसमजनित बीमारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सरकारी अस्पताल, मशीनरी, दवाइयों के स्टाक आदि को लेकर निरीक्षण करें। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जितनी भी सरकारी संस्थाए हैं, उन सभी में रूफटाप सोलर सिस्टम लगाए जाएं। लक्ष्य निर्धारित कर काम करें। अगली बैठक में इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। खाद एवं रसद में आगरा और फिरोजाबाद में प्रवासी श्रमिकों के लाभ दिए जाने के कम प्रतिशत और रैंक में गिरावट होने पर नाराजगी जताई। ओडीओपी बृज उदय उत्पादों को लेकर कहा कि मंडल के जिस जनपद में आउटलेट नहीं खुले हैं, खोलें जाएं। डीएम को इनवेस्टर्स के साथ बैठक करने तथा लैण्डबैंक बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive