आगरा. ब्यूरो नगर निगम द्वारा गृहकर पर 30 सितंबर तक 10 प्रतिशत की छूट दी गई है. वहीं 10 हजार से अधिक वाले बकायेदारों की सूची भी जारी कर दी गई है. टीमें घर-घर पहुंच वसूली कर रही हैं जबकि मौजूदा वर्ष वालों को लाभ भी मिल रहा है. नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर अनावासीय मिश्रित संपत्तियों से ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में निगम के गृहकर में 27.65 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. इनमें से 17334 रिवाइज्ड संपत्तियों पर से 14.61 करोड़ से अधिक की अभी तक वसूली की जा चुकी है.


81 हजार का किया वेरीफिकेशनअपर नगरायुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की चिह्नित की गई 83 हजार संपत्तियों में से 81 हजार का सत्यापन कर लिया गया है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 52,446 संपत्तियों को नगर निगम पोर्टल पर अपलोड भी किया जा चुका है। कर्मचारियों को गत वर्ष से 30 प्रतिशत अधिक का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष सवा तीन लाख घर और संपत्तियों की पहचान की गई थी। इनमें से साल 2023-24 के दौरान सिर्फ एक लाख लोगों के द्वारा ही कर जमा कराया गया था। सवा लाख के करीब सम्पत्तियां ऐसी थीं, जिन्होंने कर जमा ही नहीं कराया था।

वर्जन
नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राजस्व वसूली में लगाई गई टीमों की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है। राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी कर्मचारी इसमें लापरवाही बरतेगा उस पर कार्रवाई तय है।अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त -----------

Posted By: Inextlive