राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की जमीनी हकीकत परखने के लिए आई कामन रिव्यू मिशन सीआरएम की 16 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. टीम के निरीक्षण के लिए अस्पताल चमका दिए गए लेकिन टीम ने जब योजनाओं के लाभार्थियों का ब्योरा मांगा तो फंस गए. टीम को जवाब से संतुष्ट नहीं कर सके.


आगरा (ब्यूरो) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की जमीनी हकीकत परखने के लिए आई कामन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की 16 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। टीम के निरीक्षण के लिए अस्पताल चमका दिए गए लेकिन टीम ने जब योजनाओं के लाभार्थियों का ब्योरा मांगा तो फंस गए। टीम को जवाब से संतुष्ट नहीं कर सके।


तीन दिवसीय निरीक्षण पर आई टीम ने पहले दिन जिला अस्पताल, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर और शहरी स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी का निरीक्षण किया। प्रदेश में आगरा और कुशीनगर को सीएआरएम की केंद्रीय टीम ने निरीक्षण के लिए चुना है। केंद्रीय टीम वित्त नियंत्रक एसके गुप्ता के निर्देशन में सुबह 11 30 बजे जिला अस्पताल पहुंची। 16 सदस्यीय टीम के चार ग्रुप बनाए गए। टीम ने इमरजेंसी, ओपीडी के साथ ही वार्ड, रेडियोडायग्नोस्टिक, वार्ड, फार्मेसी में दवाओं के रखरखाव की जानकारी ली। कुपोषित बच्चों के इलाज की जानकारी ली। टीम ने एनएचएम की योजनाओं के लाभार्थियों का ब्योरा मांगा, अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। टीम ने जिला अस्पताल में इलाज करा रहे कुपोषित बच्चों के तीमारदार से इलाज के बारे में जानकारी ली। इसके बाद टीम ने लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण के साथ ही विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) का निरीक्षण किया। अस्पताल प्रशासन योजनाओं के लाभार्थियों का ब्योरा नहीं दे सके। सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को भी टीम निरीक्षण करेगी।

Posted By: Inextlive