छह माह पहले शारीरिक शोषण का शिकार हुई हाकी खिलाड़ी ने ताजगंज के होटल में आत्महत्या कर ली. सोमवार दोपहर होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला. परिजन ने दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी युवक पर समझौते को धमकी देने का आरोप लगाया है. बताया गया है कि रात में वह होटल में कमरे में पहुंचा था.

आगरा( ब्यूरो) छह माह पहले शारीरिक शोषण का शिकार हुई हाकी खिलाड़ी ने ताजगंज के होटल में आत्महत्या कर ली। सोमवार दोपहर होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला। परिजन ने दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी युवक पर समझौते को धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि रात में वह होटल में कमरे में पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सदर क्षेत्र की रहने वाली है युवती
सदर क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती ने रविवार शाम 4.45 बजे बजे ताजनगरी फेस-प्रथम स्थित होटल स्टार आफ ताज में अपनी आइडी पर कमरा संख्या 204 लिया था। सोमवार दोपहर 12 बजे होटल के कर्मचारी चेक आउट के बारे में जानकारी करने कमरे पर गए। दरवाजा खटखटाने और आवाज देने पर भी नहीं खुला तो कर्मचारियों ने दूसरी चाबी से कमरा खोला। सामने पंखे पर दुपट्टे से युवती का शव लटका हुआ था। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, युवती की आइडी के आधार पर पुलिस ने परिजन से संपर्क किया। पुलिस के साथ परिजन भी होटल पहुंच गए। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि युवती से रात साढ़े आठ बजे एक युवक मिलने आया था। वह लगभग एक घंटे तक युवती के पास रुका था। रात साढ़े 11 बजे होटल के कर्मचारी ने युवती से खाने के बारे में पूछा तो उसने मना कर दिया था। कहा कि परिचित युवक उसके लिए खाना लेकर आया था।


परिजन ने बताया कि रकाबगंज क्षेत्र के एक महाविद्यालय से इसी वर्ष एमए किया था। वह स्टेडियम में अभ्यास के लिए जाती थी। कालेज स्तर की हाकी खिलाड़ी थी। शनिवार दोपहर वह अलीगढ़ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में टीम के साथ जाने की कहकर घर से निकली थी। रविवार शाम को उनकी बेटी से बात हुई तो उसने बताया कि वह अलीगढ़ पहुंच गई है। परिजन का आरोप है कि बुंदू कटरा के रहने वाले ट्रैवल एजेंसी संचालक गगन कुमार को बेटी की आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि चार वर्ष पूर्व गगन के खिलाफ उन्होंने चार वर्ष पहले सदर थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में राजीनामा हो गया। कुछ दिन बाद उसने बेटी को अपने जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया। छह माह पूर्व उसके विरुद्ध सदर थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गगन को जेल भेजा। तीन महीने बाद वह जमानत पर आ गया। बेटी की बदनामी का हवाला देते हुए गगन और उसका परिवार राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। जिससे बेटी तनाव में थी। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर ङ्क्षसह ने बताया कि मुस्लिम युवती के पिता की तहरीर पर गगन कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने व धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

किराए पर दे रखा है होटल
होटल की बिङ्क्षल्डग के मालिक अतुल तिवारी हैं। उनका कहना है कि होटल उन्होंने ईशान को किराए पर दे रखा है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ होगी। प्रथम ²ष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजन जो तहरीर देंगे उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive