आगरा. ब्यूरो शमशाबाद कस्बे में 12 वीं के छात्र ने कमरे में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र के परिजन ने दोस्त और ट््यूशन टीचर पर रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है. परिजनों ने शव को आगरा शमसाबाद रोड पर रखकर जाम लगा दिया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. कार्यवाई के आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे बाद जाम खोला.

दोस्तों ने खाते से ट्रांसफर किए रुपए
मृतक के बाबा राम खिलाड़ी निवासी गोपालपुरा शमसाबाद द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार नाती अनमोल झा पुत्र अनिल उम्र करीब 17 वर्ष जेजेएस पब्लिक स्कूल ककरारी देवरी रोड़ आगरा 12 वीं क्लास में पढ़ता था। कुछ दिनों से वो मानसिक तनाव में था। 25 जनवरी को पता चला कि उसका दोस्त उसके खाते से रुपए निकलवा कर अपने खाते में ले लिए हैं। रुपए कई बार ट्रांसफऱ कराए। इसके बाद अनमोल को 25 जनवरी रात 10 बजे थाने पर लेकर गया था।

मानसिक तनाव के चलते नहीं निकला घर से
थाने में तैनात दीवान ने बताया कि कल थाने आकर लिखित में शिकायत देना। अनमोल का 27 जनवरी को पेपर था, इसलिए थाने में तहरीर नहीं दे पाए। साथ ही एक ट््यूशन टीचर पर ट््यूशन पढ़ता था। उसने भी अपने खाते में रुपए डलवाए थे। जब उधार वाले रुपए के बारे में टीचर से बोला तो उसने दो हजार रुपए वापस किए। 2 दिन से बच्चा घर से नहीं निकला। मंगलवार को मां लक्ष्मी स्कूल पढ़ाने गई थीं और पिता अनिल नीचे जनरल स्टोर की दुकान पर आ गए, तो अनमोल घर पर अकेला था।

पुलिस को मिला कंप्लेन लेटर
सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे अनमोल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि अनमोल ने जिस स्थान पर फांसी लगाई है, उस स्थान पर पुलिस को जो लिखित पत्र मिला है। वह अनमोल के द्वारा लिखा हुआ नहीं लगता। वो पत्र किसी और की हेंड राइटिंग में था, पुलिस ने मौके से बरामद पत्र को जांच के लिए भेज दिया है।

टीचर और दोस्तों के बारे में जांच कर रही पुलिस
परिजनों ने पुलिस को एक नंबर दिया। जांच की तो पता चला कि वह नंबर कस्बे में स्थित पिज्जा के एक दुकानदार का है। दुकानदार को पुलिस ने थाने बुलाया। पूछताछ में बताया कि अनमोल अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खाने आता था। इंस्पेक्टर विरेश पाल गिरि ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोस्त जतिन, टीचर प्रवेन्द्र निवासी शमसाबाद के खिलाफ धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। दोस्त और शिक्षक के बारे में जानकारी की जा रही है।

पुलिस कर रहीं हर एंगल से जांच
पुलिस घटनाक्रम की जांच हर एंगल से कर रहीं है। देर शाम ङ्क्षफगर ङ्क्षप्रट टीम घटना स्थल पर पहुंची। कमरे में मिले सुसाइड नोट की हैंड राइङ्क्षटग का मिलान कर रहीं हैं। अकाउंट की डिटेल निकाली जा रही है। जिससे स्पष्ट हो सके कि कितना रुपया किसे ट्रांसफर किया गया है। इसके बाद साक्ष्य मिलने पर उनसे पूछताछ की जाएगी।

बच्चों की बातों का ना करें अनसुना
मनोवैज्ञानिक डॉ। पूनम तिवारी ने बताया कि वर्तमान में बच्चे सोशल मीडिया और फिल्म को देखकर उसको रियल लाइफ में अपना रहे हैं, जो बाद में परेशानी का सबब बनता है, ऐसे में पेंरेंट्स को चाहिए कि वे हर छोटी और बड़ी बात को गंभीरता से लें, बच्चों को सही दिशा दिखाएं।

पुलिस सुनती शिकायत तो नहीं जाती जान
26 जनवरी को यदि थाने में तैनात दीवान पीडि़त की शिकायत सुन लेते तो शायद छात्र की जान बच सकती थी। इस पूरे मामले मेें पुलिस की लापरवाही सामने आई हैं, गुस्साए परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर लेकर रोड को जाम कर दिया था। आरोपियों पर कार्रवाई के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम खोल दिया था।


पीडि़त परिवार की तहरीर के आधार पर दोस्त जतिन, टीचर प्रवेन्द्र निवासी शमसाबाद के खिलाफ धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। दोस्त और शिक्षक के बारे में जानकारी की जा रही है। पत्र में लिखी हेंड राइटिंग की भी जांच की जा रही है।
विरेश पाल गिरि, इंस्पेक्टर प्रभारी शमशाबाद

Posted By: Inextlive