आगरा. ब्यूरो अयोध्या में श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस ऐतिहासिक मौके पर मां अपने बच्चों को जन्म देना चाह रहीं हैं. इसके लिए हॉस्पिटल्स मेटरनिटी होम्स आईवीएफ सेंटर्स पर लोग आकर 22 जनवरी को डिलीवरी कराने के लिए अप्वॉइंटमेंट मांग रहे हैैं.

सिजेरियन डिलीवरी वाली महिलाओं की चाहत
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रेग्नेंट महिलाएं बच्चों को जन्म देने की चाह रख रही हैैं। महिलाओं की चाह है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम आ रहे हैं तो हमारे घर में राम या जानकी स्वरूप आएं तो बहुत अच्छा हो। वह इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहती हैं। सबसे ज्यादा डिमांड डॉक्टर्स के पास सिजेरियन महिलाएं कर रही हैं। जिन महिलाओं की सिजेरियन की डेट 21, 23 या 24 है, वे चाहती हैं कि उनके बच्चे की डिलीवरी 22 जनवरी को ही हो।

22 जनवरी की कर रहे मांग
इंदिरा आईवीएफ सेंटर आगरा की डॉ। रजनी पचौरी ने बताया कि उनके पास मरीज आकर 22 जनवरी को डिलीवरी कराने की मांग कर रहे हैैं। एक आईवीएफ पेशेंट की डिलीवरी ड्यू है। आज ही उन्होंने कहा कि मैैम मेरी डिलीवरी को 22 जनवरी को करा दीजिए। मैैं अपने बच्चे का नाम श्रीराम के नाम पर रखूंगी। इसके साथ ही एक अन्य पेशेंट को ट्विंस की डिलीवरी होनी है। उन्होंने भी अपनी डिलीवरी 22 जनवरी को कराने की मांग की है। एक अन्य पेशेंट की ड्यू डेट ही 22 जनवरी है।

कंडीशन देखकर लेंगे फैसला
सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट डॉ। नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि 22 जनवरी के दिन डिलीवरी की मांग के साथ कई महिलाएं आ चुकी हैं। जिन महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी होनी है वह इसकी अधिक मांग कर रही हैैं। डॉ। मल्होत्रा ने कहा कि नॉर्मल डिलीवरी में हम रिस्क नहीं लेते हैं। सिजेरियन डिलीवरी के लिए भी महिला की कंडीशन देखी जाएगी। अब तक महिलाओं की मांग के अनुसार 22 जनवरी को लगभग सात-आठ डिलीवरी ड्यू हैं।

नहीं ले सकते रिस्क
डॉ। रजनी पचौरी ने बताया कि हम प्रेग्नेंट महिलाओं की सेहत के साथ बिल्कुल रिस्क नहीं लेंगे। सिजेरियन डिलीवरी में भी बहुत सारे कॉम्प्लिकेशन हो सकती है, इसलिए महिलाओं की जांच के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

20 डिलीवरी ड्यू
जिला महिला अस्पताल की डॉ। नीलम रानी ने बताया कि उनके यहां पर रोजाना 15 से 20 डिलीवरी होती हैैं। 22 जनवरी के दिन भी लगभग 20 डिलीवरी ड्यू हैैं। यदि पूरे आगरा की बात की जाए तो आगरा में 340 से ज्यादा गायनाकोलॉजिस्ट हैैं। आंकड़ों के अनुसार हर दिन लगभग 200 बच्चे पैदा होते हैं। 22 जनवरी के लिए भी शहर के गायनाकोलॉजिस्ट इतने ही बच्चों का आंकड़ा लेकर चल रहे हैं।
---------------------
200 डिलीवरी औसतन रोजाना होती हैैं आगरा में
340 से अधिक गायनोकोलॉजिस्ट हैैं शहर में

जिन महिलाओं की आईवीएफ डिलीवरी ड्यू है। वह 22 जनवरी को डिलीवरी कराने की चाह रख रहे हैैं। हम जांच करने के बाद में इस पर फैसला लेंगे।
- डॉ। रजनी पचौरी, इंदिरा आईवीएफ आगरा

Posted By: Inextlive