Agra News यूनिवर्सिटी में ग्यारह नवंबर तक भर सकें गे स्टूडेंट्स एग्जाम फार्म
आगरा। (ब्यूरो) डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी का सत्र नियमित नहीं हो पा रहा है। सत्र 2024 में प्रवेश लेने वाले ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के साथ ही तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर अंत में शुरू होनी हैं। मगर, अभी तक 75 हजार स्टूडेंट्स के एग्जाम फार्म नहीं भरे गए हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन एग्जाम फार्म भरने की लास्ट डेट बढ़ाकर ग्यारह नवंबर की गई है।
अक्टूबर तक भरे जाने थे एग्जाम फार्म
यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अव्यवस्था के बीच हो रही हैं। इसमें सुधार के लिए किए गए प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं। एग्जाम से एक दिन पहले तक एग्जाम फार्म भरने के साथ ही प्रवेश पत्र के बिना स्टूडेंट्स को परीक्षाएं दिलवाई जा रही हैं। इस बार भी कोई सुधार नहीं है। बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी और एमकाम विषम सेमेस्टर प्रथम, तृतीय और पंचम की परीक्षाएं नवंबर अंत में प्रस्तावित की गईं। अक्टूबर तक एग्जाम फार्म भरे जाने थे लेकिन कॉलेजों ने स्टूडेंट्स के एग्जाम फार्म नहीं भरे।
75 हजार स्टूडेंट्स के नहीं भरे गए परीक्षा फार्म
यूनिवर्सिटी ने अक्टूबर तक एग्जाम फार्म भरने का दावा किया था, इस संबंध में सभी अटैच कॉलेजों को जानकारी दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी समय रहते फार्म नहीं भरे गए। मजबूरन यूनिवर्सिटी को डेट को बढ़ाकर ग्यारह नवंबर किया गया है। अभी तक दो लाख, पच्च्ीस हजार स्टूडेंट्स फार्म भर चुके हैं। जबकि 75 हजार स्टूडेंट्स अभी फार्म भरने से वंचित है। ऐसे में उनको यूनिवर्सिटी की ओर से अंतिम मौका दिया जा रहा है। एग्जाम कंट्रोलर डॉ। ओम प्रकाश का कहना है कि इसके बाद कोई डेट नहीं बढ़ाई जाएगी।
------------------------
प्रायोगिक एग्जाम में भी आ रही समस्या
यूनिवर्सिटी की विषम सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर अंत में प्रस्तावित की गई है। ओएमआर पर परीक्षा होनी हैं इसलिए मूल्यांकन में समय नहीं लगता है। मगर, परिणाम तैयार करने के लिए प्रायोगिक परीक्षा के अंकों का इंतजार करना पड़ता है। यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के लिए शिक्षकों का पैनल दिया जाता है, इसके बाद कालेज प्रशासन अपने स्तर से परीक्षाएं कराता है। परीक्षा कराने के बाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अंक दर्ज करता है इसके बाद ही परिणाम जारी हो पाता है। इसमें भी यूनिवर्सिटी और कालेज स्तर से लापरवाही बरतने से समय से परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है।
विषम सेमेस्टर की परीक्षा में तीन लाख छात्र शामिल होने हैं। अभी तक 2.25 लाख स्टूडेंट्स के एग्जाम फार्म भरे जा चुके हैं, कॉलेज प्राचार्यों से समय से परीक्षा फार्म भरवाने के लिए कहा गया है। ग्यारह नवंबर तक फार्म भरे जाने हैं इसके बाद तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
डॉ। ओम प्रकाश, एग्जाम कंट्रोलर