पंजाब पुलिस नशीली दवाओं के सिंडिकेट की तह तक पहुंचने के लिए गत दिन आगरा पहुंची. इस दौरान छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. गैंग के चार लोग पंजाब में नशीली दवाओं की सप्लाई करते थे. पंजाब पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पंजाब पुलिस शुक्रवार को आगरा पहुंची थी जहां शनिवार और रविवार को पंजाब पुलिस ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की.

आगरा। (ब्यूरो) पंजाब पुलिस नशीली दवाओं के सिंडिकेट की तह तक पहुंचने के लिए गत दिन आगरा पहुंची। इस दौरान छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। गैंग के चार लोग पंजाब में नशीली दवाओं की सप्लाई करते थे। पंजाब पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस शुक्रवार को आगरा पहुंची थी, जहां शनिवार और रविवार को पंजाब पुलिस ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की।
आगरा लाई गई थी नशीली दवाओं की खेप

पंजाब में नशीली दवाओं की खपत बहुत ज्यादा है। पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं के सिंडिकेट के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। इस कार्यवाही में नशीली दवाओं की खेप आगरा से पहुंचने की खबर मिली। पुलिस को जानकारी मिली थी कि आगरा से बत्तख के बच्चों के नाम से मशहूर गैंग नशीली दवाओं की सप्लाई करता है। पंजाब पुलिस बत्तख के बच्चों गैंग को पकडऩे आगरा पहुंची। यहां गैग के चार सदस्य फुव्वारा सिंधी बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं।

कपड़े की दुकान चलाता है मास्टर माइंड
पंजाब पुलिस पलाइट से शुक्रवार को दिल्ली पहुंची। दिल्ली से 15-20 लोगों की टीम दिल्ली की गाडिय़ों में आगरा पहुंची। पुलिस ने थाना सिकंदरा और थाना कोतवाली क्षेत्रों में कई जगह दबिश दी। सिंंधी बाजार में कपड़े की दुकान पर छापेमारी की। गैंग के चार सदस्यों में एक मुख्य सरगना पुलिस के पहुंचते ही भाग गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी की मां, पत्नी और बड़े भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद पुलिस टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अभी इनकी पहचान ओपन नहीं की है।

इन नशीली दवाओं की हो रही थी तस्करी
पुलिस को मिली एक जानकारी के अनुसार चार दोस्त कपड़े की दुकान चलाते थे। कपड़े की दुकान की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करते थे। पुलिस को डायजीपाम 10 एमजी, पेंटाजोशिन इंजेक्शन, नाइट्राजीपाम 10 एमर्जी, एलप्राजोलम 2.5 और 5 एमजी, स्पास्मो प्रॉक्सीवन कैप्सूल की तस्करी की सूचना मिली थी। एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि पंजाब पुलिस जांच पड़ताल के लिए आगरा आई थी।


बॉक्स
पूर्व में भी दबिश दे चुकी है पंजाब पुलिस
एक साल पहले पंजाब के बरनाला की पुलिस पूर्व में गिरफ्तार दो सगे भाइयों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस आगरा आई थी और थाना न्यू आगरा में आमद कराई। कमला नगर में आरोड़ा बंधुओं दवा कारोबारी के घर और गोदाम पर दबिश दी थी। दोनों आरोपी भाइयों और दो कर्मचारियों को पकड़कर खंदारी चौकी पर ले गई। पूछताछ के बाद दो कर्मचारियों को छोड़ दिया गया। गोदाम पर स्वास्थ्य विभाग की मदद से सील लगा दी। अब पंजाब पुलिस सर्च वारंट लेकर आई तब गोदाम की तलाशी ली गई।


आगरा गैंग का सरगना है जितेंद्र
पंजाब पुलिस के अनुसार, जितेंद्र आगरा गैंग का सरगना है। उसका भाई कपिल अरोड़ा भी इसमें शामिल है। 14 जुलाई वर्ष 2023 को पंजाब में पुलिस को चकमा देकर जितेंद्र फरार हो गया था। गैंग में शामिल आगरा के दो अन्य सदस्यों की तलाश में दोबारा पंजाब पुलिस आएगी।

आगरा से 11 राज्यों में तस्करी
एक साल पहले पंजाब पुलिस ने खुलासा किया कि आगरा गैंग 11 राज्यों में नशीली दवाइयों की सप्लाई करता है। बरनाला और मोगा से पुलिस ने गिरोह के 20 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनसे 27 कैप्सूल,62 टीके,137 सीरप की बोतलें और 70,03,800 रुपए बरामद किए हैं। हवाला से तस्करी का नेटवर्क चल रहा है।

एक साल मेें पंजाब पुलिस ने पकड़े आरोपी
आगरा गैंग तस्करी
11
आगरा से 6
हरियाणा से 15
दिल्ली से 02

Posted By: Inextlive