खेरिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की मांग पूरी हो गई है. दो साल में हवाई जहाजों की संख्या बढ़ जाएगी. अब अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और बैराज की दरकार है.

आगरा (ब्यूरो)। खेरिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की मांग पूरी हो गई है। दो साल में हवाई जहाजों की संख्या बढ़ जाएगी। अब अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और बैराज की दरकार है। अगर यह दोनों मांगें पूरी हो जाती हैं तो आगरा की जनता को इससे बहुत फायदा होगा। रविवार शाम धनौली गांव में हुए शिलान्यास समारोह में मंत्री से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने यह मांग उठाई। साथ ही एंक्लेव के शिलान्यास को दीवाली से पहले दीवाली का तोहफा बताया।

देरी से हुआ शिलान्यास
प्रधानमंत्री द्वारा रविवार शाम चार बजे वर्चुअल माध्यम से नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करना था। डेढ़ घंटे की देरी से कार्यक्रम शाम साढ़े पांच बजे हुआ। इससे पूर्व समारोह में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि खेरिया एयरपोर्ट का नया सिविल एन्क्लेव मिल गया है। अब आगरा को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की दरकार है। स्टेडियम बनने से खिलाडिय़ों के साथ ही पर्यटन उद्योग को भी फायदा होगा। विधायक डॉ। जीएस धर्मेश ने कहा कि आगरा के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। बैराज की मांग लंबे समय से चल रही है। विधायक छोटेलाल ने कहा कि बैराज का निर्माण होना जरूरी है। इससे पर्यटन को फायदा मिलेगा। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि एयरपोर्ट बनने से विकास की गति बढ़ जाएगी। एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि यमुना नदी में बैराज जरूरी है। इसे लेकर जल्द सीएम से भी मिलेंगे। सांसद राजकुमार चाहर ने भी बैराज और स्टेडियम पर जोर दिया। बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि लंबे समय के बाद सिविल एन्क्लेव की मांग पूरी हो गई है।
------
रात 11 बजे तक खुले ताजमहल, मंत्री लिखेंगे पत्र
केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और ताज ट्रेपेजियम प्राधिकरण की जिस वक्त बंदिश नहीं थीं। उस दौरान खेरिया एयरपोर्ट से फ्लाइट नहीं थीं। अब बंदिश बढ़ गई हैं। एयरपोर्ट इंटरनेशनल नहीं बन सकता है। जेवर में एयरपोर्ट बन चुका है। उन्होंने कहा कि शरद पूर्णिमा के मौके पर पांच दिनों तक ताजमहल खुलता है। ऐसे में 25 दिन क्यों नहीं खोला जा सकता है। अगर रात 11 बजे तक ताजमहल खुलेगा तो इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए जल्द ही पत्र लिखेंगे। साथ ही मंडलायुक्त के माध्यम से भी केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा। आगरा शहर के दोनों ओर से दो महत्वपूर्ण रेल लाइन गुजरी हैं। अगर आगरा से सूरत-गोवा की फ्लाइट चालू हो जाए तो सैकड़ों व्यापारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि दस माह में 12 ट्रेनों के ठहराव टूंडला में हुए हैं।
-----
शिलापट्टिका में नाम को लेकर मची रार
रविवार को नए सिविल एन्क्लेव की शिला पट्टिका भी लगनी थी। शिला पट्टिका में नाम को लेकर रार मच गई। कई जनप्रतिनिधियों का नाम अंकित नहीं था। जनप्रतिनिधियों ने डीएम से लेकर एयरपोर्ट के निदेशक से आपत्ति दर्ज कराई। कार्यक्रम में एक बार भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की भी नाराजगी दिखी। आखिर में निर्णय लिया गया कि पट्टिका में नाम किन-किन जनप्रतिनिधियों का होगा। इसे लेकर केंद्र सरकार के अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है। फिलहाल पट्टिका को नहीं लगाया गया है।

क्षेत्रीय लोगों को नौकरी में मिलनी चाहिए प्राथमिकता
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सिविल एन्क्लेव, एयरपोर्ट का विस्तार और टैक्सी ट्रैक का निर्माण बड़ी बात है। निर्माण कार्य या फिर अन्य में क्षेत्रीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। नौकरी किस तरीके की होगी। यह तय ठेकेदार या फिर अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। सांसद ने कहा कि धनौली गांव अक्सर साइकिल से आते थे।
----
यह रहे मौजूद
होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ। बबीता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। मंजू भदौरिया, मेयर हेमलता दिवाकर, विधायक डा। धर्मपाल ङ्क्षसह, विधायक भगवान ङ्क्षसह कुशवाहा, आगरा वायुसेना स्टेशन के एयर कमोडोर एसके गुप्ता, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, डीएम अरङ्क्षवद मल्लप्पा बंगारी, सदस्य एच। श्रीनिवासन, पीयूष श्रीवास्तव, निदेशक योगेंद्र ङ्क्षसह, दिगंबर सिंह धाकरे आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive