Agra News सीजन का पहला 'कोल्ड डेÓ
नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन
बुधवार की तरह ही गुरुवार की सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई। सुबह 10 बजे तक कोहरा कम होने से लोगों को उम्मीद जगी कि बादलों में छिपे सूर्य देव दर्शन के होंगे। लेकिन दिन ढलने के साथ उनकी उम्मीद टूटती और कंपकंपी छूटती नजर आई। बादलों ने अपने आगोश से दिनभर सूर्य को बाहर नहीं निकलने दिया। इससे मौसम में कोहरा और धुंध साफ नहीं हो सकी। शाम पांच बजते ही एक बार फिर शहर में कोहरा छाने लगा।
दिनभर अलाव के पास बैठे रहे
दोपहर करीब दो बजे शाहगंज चौराहे के पास सड़क किनारे अलाव ताप रहे रमेश ने कहा कि इस सर्दी का ये पहला ऐसा दिन है जब सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। दिन में भी कंपकंपी छूट रही है। और दिनों में सुबह-शाम सर्दी रहती थी, लेकिन दोपहर में हल्की धूप निकल ही आती थी। लेकिन आज तो सूर्य देव के दर्शन ही नहीं हुए हैं। अलाव के पास से उठने का मन ही नहीं कर रहा है।
अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत
सर्दी का प्रकोप बढऩे से टेम्प्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई है। मिनिमम टेम्प्रेचर 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं मैक्सिमम टेम्प्रेचर 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सर्दी से राहत मिलती नहीं दिखती। 29 को कोल्ड डे की संभावना तो 30 को फॉग और 31 दिसंबर को बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
इस तरह रहेगा मौसम
डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर फोरकास्ट
29 दिसंबर 12 21 कोल्ड डे
30 दिसंबर 12 22 सुबह कोहरा और ओस छाएगी, बादल छाए रहेंगे
31 दिसंबर 11 22 सामान्यत बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना
1 जनवरी 11 21 सुबह कोहरा और ओस, दिन में आसमान साफ रहेगा
2 जनवरी 11 21 ओस और कोहरा छाएगा
3 जनवरी 10 21 ओस और कोहरा छाएगा
------------------
रेंगते रहे वाहन, ट्रेनों की थमी रफ्तार, फ्लाइट भी प्रभावित
- 20 से 30 किमी की स्पीड में हाईवे पर चले वाहन
- प्लेटफॉर्म पर रही पैसेंजर्स की भीड़, ट्रेनें घंटों लेट
गुरुवार को सुबह से कोहरा छाया रहा। इसके चलते हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। एक के पीछे एक हैजर्ड लाइट जलाते हुए वाहन कानवाई जैसे नजर आए। मथुरा में नौकरी करने वाले रमेश ने बताया कि वह रोज सुबह साढ़े सात बजे आगरा स्थित घर से निकलते हैं। आम दिनों ये रास्ता 45 से 50 मिनट में तय हो जाता है। लेकिन गुरुवार को ये सफर तय करने में तीन घंटे लग गए। डर-डरकर वाहन ड्राइव करना पड़ा। 10 मीटर की दूरी पर भी वाहन नहीं दिख रहा था। हाईवे पर वाहनों को देखकर लग रहा था कि कोई काफिला गुजर रहा हो।
स्टेशन पर भीड़, 12 घंटे देरी से चलीं ट्रेन
कोहरे से रेल सर्विस बेपटरी हो गई है। नई दिल्ली से चलकर आगरा कैंट होकर भोपाल, मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन 12 घंटे देरी से चलीं। इसके चलते जहां स्टेशन पर वेटिंग रूम फुल रहे तो वहीं प्लेटफॉर्म तक पर भी भीड़ रही। जबलपुर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे कासिम ने बताया कि महाकौशल एक्सप्रेस 10 घंट से अधिक देरी से चल रही है। पत्नी और बच्चों के साथ सर्दी में प्लेटफॉर्म पर बैठे हुए हैं। ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।
------------------
पेरेंट्स को भी मिली राहत
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दिनेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि शीतलहर के कारण जिले के कक्षा 12वीं तक के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक, परिषदीय व सभी बोर्ड के स्कूलों में 29 और 30 दिसंबर का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश सभी स्कूल पर अनिवार्य रूप से मान्य होगा। इससे पहले गुरुवार को भी शीतलहर के कारण अवकाश किया गया था। स्कूलों में गुरुवार से रविवार तक लगातार चार दिन का अवकाश होने से विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं बच्चों को स्कूल छोडऩे और उनकी तबीयत खराब होने की आशंका से ङ्क्षचतित पेरेंट्स ने भी राहत की सांस ली। राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक खुश हैं और लगातार छुट्टियां होने के कारण तमाम लोगों ने नए साल पर बाहर जाने या परिवार के साथ सेलीब्रेट करने का प्लान बना लिया है। हालांकि वित्तविहीन और निजी स्कूलों के शिक्षकों को इस अवकाश का लाभ मिलेगा या नहीं, दिनभर सोशल मीडिया ग्रुप पर उनके बीच यही चर्चा चलती रही। वह भी आपस में मांग करते दिखे कि अब स्कूल बंद हैं, तो उन्हें बेवजह क्यों बुलाया जाएगा।
----------
विजिबिलिटी कम है तो सुबह घर से निकलते हुए हेडलाइट चालू करें। ध्यान रहे खासकर दिन में इसे लो बीम पर ही रखें, जिससे सामने से आ रहे वाहन को भी परेशानी न हो। सड़क पर चलते हुए टर्न लेने के दौरान हमेशा टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करें। हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। टर्न लेते हुए हैजर्ड लाइट बंद कर केवल इंडिकेटर का यूज करें, जिससे आपके पीछे चल रहा वाहन चालक सतर्क हो जाए। उसे किसी भी तरह का कंफ्यूजन न रहे। फॉग लाइट कार में लगवा लें
घने कोहरे में जाने से पहले अपनी विंडशील्ड का रबड़ चेक कर लें। टूटे या दरार पड़े रबड़ को बदलवा लें। इसके अलावा अपनी हेडलाइट, टेललाइट के बल्ब चेक करें। अगर आपकी गाड़ी में फॉग लाइट नहीं है, तो इसे लगवा लें। जिससे कम विजिबिलिटी में नजर आ सके।
लेन ड्राइविंग है बेस्ट
धुंध में हमेशा लेन ड्राइविंग का पालन करें। यह आपकी सेफ्टी सुनिश्चित करेगी। सड़क पर विजिबिलिटी कम होने पर आगे चल रहे वाहन से सफिशिएंट डिस्टेंस बनाकर रखें। कार में टायर के प्रेशर को सही रखें। हवा कम होने से हादसा होने का खतरा रहता है। स्पीड को रखें कंट्रोल
कोहरे में हमेशा अपने वाहन की स्पीड कंट्रोल में रखे। सडक पर चल रहे वाहन को ओवरटेक करने, बार-बार स्पीड देने या जल्दी-जल्दी लेन बदलने से बचना चाहिए। इसके अलावा कार के विंडशील्ड पर भाप जम गई हो तो डिफॉगर, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर का यूज करें। जिन गाडिय़ों में यह न हो तो कार का शीशा थोड़ा सा खोल लें। ---------------
लंबी दूरी की ट्रेनों ने बढ़ाई पैसेंजर्स की परेशानी आगरा। मैं अविनाश शर्मा, कर्नाटका एक्सप्रेस के ए-1 कोच में सफर कर रहा हूं। कोच के टॉयलेट में झांसी से पानी नहीं है। अब ट्रेन मथुरा पहुंच चुकी है। टॉयलेट भी साफ नहीं है। वहीं एक और पैसेंजर आकाश कुमार कहते हैं कि उनकी ट्रेन 9 घंटे देरी से चल रही है। शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। ये सिर्फ दो ट्वीट हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पैसेंजर्स की ओर से समस्या का समाधान तलाशने के लिए पोस्ट किए गए, जबकि कोहरे से प्रभावित हुई रेल सेवा से परेशान पैसेंजर्स के ट्वीट की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई। डीआरएम ने एक्स अकाउंट पर वरिष्ठ मंडल संचालन अधिकारी को मामले को देखने के लिए लिखा। ये हाल कुछ ट्रेन का नहीं, बल्कि कोहरे के चलते गड़बड़ाए संचालन से लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों का है। एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
दिल्ली की ओर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस बुधवार रात 12 बजे कैंट पहुंचनी थी, लेकिन यह ट्रेन गुरुवार सुबह पांच बजे पहुंची। इससे कई यात्रियों की फ्लाइट छूट गई। यात्री पीएल यादव ने बताया कि ट्रेन के लेट होने के चलते श्रीनगर की फ्लाइट छूट गई। प्रियांशु जैन ने एक्स पर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस के आठ घंटे लेट होने की बात लिखी। मथुरा में एक घंटे से अधिक तक यह ट्रेन खड़ी रही। इसी तरह से तमिलनाडु एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-5 में पानी खत्म हो गया। बदबू से लोग परेशान हो गए। इसकी शिकायत भी एक्स पर साझा की गई। शताब्दी एक्सप्रेस पांच घंटे और गतिमान एक्सप्रेस 5.25 घंटे की देरी से आगरा कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अवध एक्सप्रेस पांच घंटे सहित अन्य ट्रेनें लेट रहीं। आगरा कैंट प्रीपेड आटो टैक्सी ड्राइवर यूनियन के महामंत्री अनिल शर्मा का कहना है कि ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री स्टेशन में खड़े रहते हैं। दस घंटे की देरी से पहुंची लखनऊ इंटरसिटी :
कोहरे की मार के चलते लखनऊ-आगरा इंटरसिटी दस घंटे की देरी से आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंची। इंटरसिटी लखनऊ से शाम 3.55 बजे रवाना होनी चाहिए थी, लेकिन यह ट्रेन रात 8.15 बजे रवाना हो सकी। यह ट्रेन रात 9.49 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचती है लेकिन लखनऊ से 4.20 घंटे की देरी से चलने के कारण यह ट्रेन गुरुवार सुबह 7.50 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंची।
----- ये ट्रेन चार से 12 घंटे तक देरी से चलीं
निजामुददीन से ग्वालियर की ओर जाने वाली नई दिल्ली तिरुवनन्तपुरम एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, पंजाब मेल, विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, सचखंड व श्रीधाम एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, कोल्हापुर निजामुददीन एक्सप्रेस आदि। -------------- एक्स पर पैसेंजर्स ने किए ट्वीट
ञ्च क्रड्डद्बद्य2ड्ड4स्द्ग1ड्ड मैंने पहले किया ट्वीट किया था, जब ट्रेन तीन घंटे लेट थी। कोई एक्शन नहीं लिया गया अब ट्रेन साढ़े सात घंटे लेट हो चुकी है। 20 मिनट से वृंदावन के पास ट्रेन खड़ी है।
ञ्च ह्यद्धद्ब1ड्डद्वस्१६०१५३४५
ट्रेन नंबर 12447 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12.30 घंटे लेट है। मथुरा के नजदीक बाद स्टेशन पर ढाई घंटे से अधिक समय से खड़ी हुई है। पैसेंजर्स को भूख लग रही है। ट्रेन में पैंट्री सिस्टम भी नहीं है.
ञ्च ्रह्म्ड्डस्रद्ध4ड्डद्दड्डह्वह्म्स्रड्डह्य१
ट्रेन नंबर 12904 क्यों दो घंटे से मथुरा जंक्शन पर खड़ी है। ये ट्रेन 11 घंटे देरी से चल रही है। कब इसका समाधान होगा.
ञ्च ष्टस्_ह्यद्धद्ब1द्म