Agra News तालाबों के सौंदर्यीकरण न करने पर 20 लाख का जुर्माना
आगरा। (ब्यूरो) निर्धारित अवधि में तालाबों के सौंदर्यीकरण का काम पूरा न करने पर नगर आयु1त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्थाओं पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। नगर आयुक्त की कार्रवाई से ठेकेदारों में खलबली मची हुई है।
पांच तालाबों का कराया जा रहा सौंदर्यीकरण
नगर निगम द्वारा नगरीय सीमा में आने वाले कुल पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इनमें से तीन तालाबों ताजगंज तोरा के गाटा संख्या -56 के अंतर्गत अमृत सरोवर का विकास कार्य, जोन -3 ताजगंज कलाल खेरिया के गाटा संख्या -16 स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण और कलाल खेरिया के ही गाटा संख्या 203 एवं 02 में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य अमृत योजना 2.0 के अंतरग कराया जा रहा है। इनके अलावा सेवला जाट स्थित गाटा संख्या -37 में तालाब का सौंदर्यीकरण, हरीपर्वत जोन के कक्ष संख्या -49 राहुल नगर बोदला स्थित खसरा संख्या 644 में तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत किया जा रहा है। इनमें केवल सेवला जाट स्थित तालाब का कार्य ही पूर्ण किया जा सका है। अवशेष चार तालाबों के विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य जुलाई माह में पूर्ण किया जाना था। परन्तु फर्मों के द्वारा निर्धारित समयावधि तक मात्र 70 प्रतिशत तक ही कार्य पूर्ण किया है। कार्य स्थल पर काम भी अत्यंत धीमी गति से होता पाये जाने पर नगरायुक्त ने चारों फर्मों पर पांच- पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए कार्य को
जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हंै।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने विगत दिनों स्वयं तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए कि ए जा रहे कार्य की समीक्षा कर राहुल नगर ृृृृृृबोदला स्थित तालाब पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य को देखा था। कार्य की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदारों को कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कार्यदायी संस्था ने गंभीरता नहीं दिखाई।