आगरा. ब्यूरो यहां सड़क पर गड्ढे क्यों हैं? अतिक्रमण अब तक क्यों नहीं हटा है? स्ट्रीट लाइट क्यों नहीं है? सोमवार को शिव मंदिरों का निरीक्षण करने निकले नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के इन सवालों का अधीनस्थों के पास जवाब नहीं था. सावन में लगने वाले मेला से पहले उन्होंने शिव मंदिरों के मार्ग पर अव्यवस्था दूर करने के निर्देश दिए. लापरवाही बरतने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

यहां मंदिरों का किया निरीक्षण
नगरायुक्त ने बल्केश्वर, राजेश्वर, मनकामेश्वर, रावली, पृथ्वीनाथ और कैलाश मंदिर का भ्रमण कर वहां के मार्गों की स्थिति को परखा। उन्हें मार्ग में कई जगह गड्ढे मिले। उन्हें तुरंत भरवाने के निर्देश दिए। साथ ही पोल्स पर स्ट्रीट लाइट्स को भी दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। वबाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर सीवर आदि की समस्या न रहे। जहां पर मेनहाल खुले हैं, वहां उन पर ढक्कन रखवा दिए जाएं। जलकल के अधिकारियों से मंदिरों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पेयजल व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। जरूरत पडऩे पर अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था मंदिरों पर करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मेला मार्गों पर अतिक्रमण को सख्ती हटवा दिया जाए, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कांवडिय़ों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।


मंदिरों के फूलों से बनेगी खाद
नगर आयुक्त ने कहा कि मंदिरों से निकलने वाले फूलों को निगम कर्मचारी हर हाल में कंपोस्ट खाद प्लांट पर पहुंचाते रहें। इसके लिए अभी से इंतजाम कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाए।

प्लास्टिक पर रहे प्रतिबंध
नगरायुक्त ने कहा कि मेलों के दौरान दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथिन और प्लास्टिक का उपयोग न करें। मंदिरों के आसपास सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी तैनात किए जाएं। सभी जेडएसओ और एसएफआई इस पर नजर बनाए रखें।

दुकानों के आगे रखवाएं डस्टबिन
मंदिरों के आसपास मेलों के दौरान लगने वाली दुकानों पर गीले व सूखे कूड़े के लिए हर हाल में दुकानदार से डस्टबिन रखवाई जाए। साथ ही दुकानदार को ये भी समझा दिया जाए कि वह सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में डलवाये। इसके लिए मंदिर व मेला कमेटियों का भी सहयोग लिया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता आरके सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज भूषण, उप नगर आयुक्त विकास सेन, उप नगर आयुक्त सरिता सिंह आदि मौजूद रहीं।


यहां लगता है मेला
- राजेश्वर मंदिल
- बिल्केश्वर मंदिर
- कैलाश मंदिर
- पृथ्वीनाथ मंदिर
- मनकामेश्वर मंदिर
- रावली मंदिर


-----------

फोटो है इसका अरुन देंगे

बल्केश्वर मंदिर मार्ग से हटवाए अतिक्रमण

आगरा। नगर निगम का बुलडोजर सोमवार को बल्केश्वर मेला मार्ग पर गरजा। निगम के प्रवर्तन दल ने अग्रसेन सेवा सदन से लेकर साईं बाबा मंदिर तक दर्जनों की संख्या में अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर ठेलवालों को भी हटा दिया।

जाम की वजह बन रहा था अतिक्रमण
सोमवार सुबह निगम के प्रवर्तन दल ने प्रवर्तन प्रभारी डॉक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में बाईपास स्थित अग्रवाल सेवा सदन से कार्रवाई शुरु की। निगम की टीम ने जाम का कारण बन रहे ठेल धकेल वालों को चालान की चेतावनी देकर वहां हटा दिया। सांई मंदिर के निकट अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे को भी निगम की जेसीबी से तोड़ दिया गया। तमाम दुकानदारों ने तिरपाल आदि डालकर सड़क के किनारे डेरा जमाया हुआ था उन्हें भी ध्वस्त कर दिया। फुटपाथों पर लगाए गए टीन के खोखों को भी निगम की टीम ने जब्त कर लिया। दुकानों के सामने बढ़ाए गउ टिनशेडों को भी हटवा दिया गया। अभियान के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।

फतेहाबाद रोड पर भी रेस्टोरेंट के सामने से हटावाया अतिक्रमण
नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने फतेहाबाद रोड स्थित रेस्टोरेंट के सामने फुटपाथ पर रखे गए काउंटर को हटवाया। मेला मार्गों के निरीक्षण को निकले नगर आयुक्त ने यहां से गुजरते समय रेस्टोरेंट संचालक द्वारा किए गए अतिक्रमण को देखकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। नगर आयुक्त के निर्देशों के कुछ ही देर बाद प्रवर्तन दल की टीम सड़क किनारे रखे गए काउंटरों को हटवा दिया।

------------------
इसका फोटो भी है

राजेश्वर मेला होगा जीरो वेस्ट और प्लास्टिक फ्री

- राजेश्वर मंदिर मेला कमेटी के साथ जिला प्रशासन व नगर निगम अधिकारियों की संयुक्त बैठक
- मंदिर कमेटी की ओर से बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया गया आश्वासन

आगरा। सावन के पहले सोमवार को लगने वाले राजेश्वर मंदिर मेले को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से बैठक का आयोजन संयुक्त रूप से राजेश्वर मंदिर परिसर में किया गया। इस दौरान नगर निगम की ओर से मेला कमेटी से अपील की गयी कि मेले को जीरो वेस्ट और प्लास्टिक फ्री थीम पर आयोजित किया जाए, जिस पर मेला कमेटी की ओर से सहमति जताई गयी। कमेटी के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे इस बार मेला परिसर में लगने वाली दुकानों पर प्लास्टिक आदि का प्रयोग नहीं होने देंगे। इसके लिए मेला कमेटी लगातार एनाउंसमेंट कर दुकानदारों को प्लास्टिक की थैली और गिलास आदि का प्रयोग न करने की अपील करती रहेगी। सभी दुकानदार अपनी दुकान के समक्ष गीला व सूखा कचरे के लिए डस्टबिन रखें। इसको भी सुनिश्चित कराने का आश्वासन मेला की ओर से दिया गया। मेले के दौरान प्लास्टिक का प्रयोग रोकने के लिए मेला कमेटी जगह जगह बैनर भी लगाएगी।

पोल पर लपेट दी जाए प्लास्टिक
बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर निगम और जलकल के अधिकारियों से कहा कि मेला परिसर के आसपास यदि कहीं सीवर लाइन चोक हो तो उसे तीन दिन पहले ही सही करा दिया जाए। मेला परिसर में स्ट्रीट लाइट के 56 पोल हैं। इन पर लाइट जलती रहे सुनिश्चित कर लिया जाए। सभी स्ट्रीट लाइट पोल पर छह फीट की उंचाई तक प्लास्टिक लपेट दी जाए, जिससे बरसात आदि के समय करंट आने पर किसी प्रकार के हादसे की आशंका न रहे। मंदिर मार्ग से अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए। एडीएम सिटी अनूप कुमार ने मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश टोरंट पावर के अधिकारियों को देते हुए कहा कि मेले से पूर्व ही बिजली की लाइनों को दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान मजिस्ट्रेटों की भी नियुक्ति की जाएगी। इस अवसर पर नगर निगम जेडएसओ राजीव बालियान, वबाग कंपनी के प्राजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी, एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह, एसएफआई मलखान सिंह, एसएफआई राघवेंद्र, जेई नगर निगम पवन, एई दीपांकर, मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेश उपाध्याय, मंदिर के पुजारी रुपेश उपाध्याय, संयोजक पप्पू ठाकुर, शहीद नगर वार्ड के पार्षद दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे।


Posted By: Inextlive