Agra News हाथरस में रोडवेज बस और लोडर में भीषण भिड़ंत, 17 की मौत
सासनी के गांव मुकुंदखेड़ा में था 40 वां
सासनी के गांव मुकुंदखेड़ा निवासी राजुद्दीन राजुद्दीन की दादी अंगूरी का शुक्रवार को 40वां था। राजुद्दीन के ससुराल खंदौली से 35 लोग इसमें शामिल होने आए थे। सभी लोडर से लौट रहे थे। शाम साढ़े छह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीतई गांव के पास टाटा मैजिक को ड्राइवर ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार और बूंदों के उसकी सामने से आ रही रोडवेज की जनरथ बस से भिड़ंत हो गई। बस में सवार यात्रियों के अनुसार दोनों वाहन अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गड्ढों और झाडिय़ों में जा घुसे। लोडर की सवारियां दूर-दूर तक छिटककर गिरीं। मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर चारों ओर खून ही खून बिखरा हुआ था। इस हाईवे पर ट्रैफिक ज्यादा है और डिवाइडर नहीं है। हादसे के बाद वहां जाम लग गया। क्षेत्र के लोग और राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े। लोडर में आगे बैठे लोगों को सीट काट-काटकर बाहर निकाला। कई थानों की पुलिस और अग्निशमन दल की टीमों ने झाडिय़ों में घायलों को तलाशा। लोडर में फंसे घायलों और शवों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बस के चालक मुनेश और परिचालक लोकेंद्र के सिर और मुंह पर चोट आई हैं।
थानों के सामने से गुजरा लोडर, नहीं दिखा
चार थानों के सामने से निकला लोडर पर किसी ने न देखा
सवारियों से खचाखच भरा वाहन ढोने वाला लोडर खंदौली से चला तो चार थानों के सामने से गुजरा। इनमें खंदौली, सादाबाद, चंदपा और सासनी कोतवाली हैं। कहीं भी पुलिस ने इसे नहीं रोका। हालांकि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं कि लोडिंग वाहनों में सवारियां न ढोई जाएं।
एक ही परिवार के चार सदस्य खत्म
दुर्घटना में हामिद का पूरा परिवार खत्म हो गया। हामिद के साथ पत्नी तबस्सुम, बेटा शोयब और सोफियान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वालों के नाम यह हैं
इरशाद खान, मुन्ना खान, मुस्कान, हामिद उर्फ टल्ली, तबस्सुम पुत्री
टल्ली, नजमा, भोला, खशबू, जमील मुहम्मद, छोटे खान, अयान, सूफियान, अल्फेज, इसरत, शोयेब, अप्पी, गुलशन।
--
सीएम ने दी दो लाख की सहायता राशि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को समुचित उपचार के निर्देश अधिकारियों को दिए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
---------------------
पीएमओ भी दो लाख देगा
हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक जताया है। पीडि़त परिवारों के लिए पीएम कार्यालय ने मुआवजे की घोषणा की है। इस संबंध में एक्स पर की गई पोस्ट के अनुसार मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपए प्रधानमंत्री की ओर से दिए जाएंगे।
----
हाथरस में हाईवे पर ओवरटेक के कारण हादसा हुआ है। इनमें 17 लोगों की मृत्यु हुई है। 16 लोग घायल हैं। घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया है। अन्य का उपचार जारी है। मृतक पक्ष से जो भी तहरीर मिलेगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
आशीष कुमार, डीएम, हाथरस
-----
बारिश के बीच हुए हादसे के कारण की जांच की जा रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि लोडर वाहन में इतनी सवारियां कैसे बैठी हुई थीं। बस चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
शलभ माथुर, आईजी, अलीगढ़