आगरा. ब्यूरो कम उम्र में हार्टअटैक डायबिटीज की चपेट में आ रहे युवा किस तरह अपने दिल का ध्यान रखें दिल के रोगी क्या एहितयात बरतें कुछ ऐसे ही बिन्दुओं पर मंथन कर समाधान तलाशने के लिए देशभर के एक्सपट्र्स ताजनगरी में जुटेंगे. इसके लिए कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया यूपी चैप्टर की ओर से दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस में 29वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ 17 फरवरी को होगा. जिसमें 500 से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. ये जानकारी गुरुवार को आयोजन पदाधिकारियों ने संजय प्लेस स्थित होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.


आगरा को आठ साल बाद मिला ये मौका आयोजन के सचिव डॉ। हिमांशु यादव ने बताया कि आगरा में यह मौका 8 साल बाद आया है। इसमें देश के बड़े कार्डियोलॉजिस्ट एक मंच पर आकर अपने कार्डियोलॉजी से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा करेंगे। कॉन्फ्रे ंस में देश के प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ। रमाकांत पांडा, मुंबई से चीफ गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं। एम्स, जीबी पंत, एसजीपीआई, केजीएमयू, कानपुर से सभी एचओडी भाग लेंगे। सम्मेलन में आने वाले डॉक्टर्स रिसर्च, नवीन तकनीकी शेयर की जाएंगी। सम्मेलन में देश के 500 से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ पार्टिसिपेशन करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ। हिमांशु यादव, डॉ। विनीश जैन, डॉ। सीआर रावत, डॉ। शुभम सिंघल, डॉ। विनीत गर्ग, डॉ। ईशान गुप्ता, डॉ। सौरभ नागर, डॉ। वरुण शर्मा, डॉ। सुमित अग्रवाल मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive