उप्र भाषा संस्थान और जीडी गोयनका साहित्य अकादमी ने हरीपर्वत स्थित होटल होलिडे इन में गुरुवार को पुस्तक विमोचन समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया.

आगरा (ब्यूरो)। उप्र भाषा संस्थान और जीडी गोयनका साहित्य अकादमी ने हरीपर्वत स्थित होटल होलिडे इन में गुरुवार को पुस्तक विमोचन समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें देश के प्रख्यात साहित्यकारों की उपस्थिति में शिक्षाविद् पुनीत वशिष्ठ की नैतिक मूल्यों को प्रतिस्थापित करती पुस्तक 'मृत्युंजयÓ का विमोचन किया गया। साथ ही कवि सम्मेलन में काव्य की रसधारा बही, जिसका श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया।

नई ऊर्जा का करेगी संचार
वक्ताओं का कहना था कि 'मृत्युंजयÓ पाठकों में नैतिक मूल्यों को संरक्षित कर एक नई ऊर्जा का संचार करेगी। समाज के लिए किए एक कार्य के लिए लेखक साधुवाद के पात्र हैं। पुस्तक लेखक पुनीत वशिष्ठ का कहना था कि नई पीढ़ी हमारे पुराने संस्कारों को कभी विस्मृत न कर पाए इसलिए आज के दौर में लेखकों का दायित्व बढ़ जाता है। मेरी पुस्तक इसी की परिणिति है। धन्यवाद ज्ञापन शेलाम एजुकेशन के निदेशक अमित मिश्रा और माला मिश्रा ने किया। उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, कामता प्रसाद अग्रवाल, एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, जूता निर्यातक नजीर अहमद, स्क्वाड्रन लीडर एके ङ्क्षसह, लायंस इंडिया एजुकेशन प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन जितेंद्र चौहान, अप्सा सचिव डॉ। गिरधर शर्मा, अध्यक्ष डॉ। सुशील गुप्ता, नप्सा अध्यक्ष डॉ। राहुल राज, कर्नल अपूर्व त्यागी, एसएस यादव, प्रद्युम्न चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

प्रस्तुति से बांध दिया समां
पुस्तक विमोचन के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें ख्याति प्राप्त कवियों ने प्रस्तुति से समां बांध दिया। कवयित्री डॉ। मालविका हरिओम ने जान कहकर मुझे बेजान बना रखा है, बोल सकती हूं मगर कान बना रखा है प्रस्तुत कर स्त्री विमर्श की बात कही। कवि डॉ। कुमार मनोज ने साथ चलते हुए जिससे तमाम शिकवे थे, अलग हुए तो वही शख्स याद आता है की प्रस्तुति दी। संचालन हास्य कवि पवन आगरी ने किया और ट्रंप की जीत पर चुटकी ली कि हमारी खुशी का तो बस इतना संबंध है ट्रंप से, क्योंकि उनकी तुक मिलती है हमारे हैंडपंप से। लखनऊ के व्यंग्यकार पंकज प्रसून ने प्रदूषण युक्त वातावरण पर तंज कसा कि हर गांव में बिकेगी सब जिलों में बिकेगी, एक दिन हवा भी यार बोतलों में बिकेगी। प्रयागराज के कवि डॉ। श्लेष गौतम ने प्रेम हुआ करती है कविता, त्याग हुआ करती है, राजमहल में मीरा सा, बैराग हुआ करती है प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।

ताज लिट्रेचर फेस्ट का पोस्टर जारी
जीडी गोयनका साहित्य अकादमी के विधिवत गठन की घोषणा के साथ ही नए साल में 11 और 12 जनवरी को होने वाले ताज लिट्रेचर फेस्ट का पोस्टर जारी किया गया। जीडी गोयनका स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल ने हास्य कवि पवन आगरी को अकादमी का कन्वीनर घोषित किया। पांच सदस्यीय सांस्कृतिक समिति की घोषणा की, जिसमें टीवी प्रस्तोता पंकज शर्मा, शिक्षाविद् पुनीत वशिष्ठ, विचारक गजेंद्र ङ्क्षसह शामिल हैं। कवि पवन आगरी ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में करीब 100 साहित्यकार सहभागिता करेंगे।

Posted By: Inextlive