Agra News इंडोर स्टेडियम की तैयार होगी डीपीआर
सॉलिड वेस्ट मैनेजर
इंडोर स्टेडियम के प्रस्ताव में स्टेडियम के ऑपरेशन मॉडल, मेंटिनेंस एवं फैसिलिटी पर चर्चा की गयी। इस प्रोजेक्ट की विस्तृत डीपीआर और आरएफपी अगली बोर्ड बैठक में रखने के निर्देश दिए गए। शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की प्रॉपर मॉनिटरिंग के लिए 4 लाख आरएफआईडी लग चुकी हैं। लेकिन 56000 घरों से ही स्कैनिंग डाटा मिल रहा है। निर्देश दिए कि जितने घरों में आरएफआईडी लगी है, उन सभी से स्कैनिंग डेटा प्राप्त किया जाए। स्मार्ट सिटी के मेरा आगरा एप पर इवेंट प्रमोशन एवं अन्य प्रचार प्रसार से जुड़े प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए प्रचार-प्रसार की दर 30 जून तक निर्धारित करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी के पर्यावरण इंडेक्स को समीर एप से एकीकृत कराने हेतु लेटर सेंड करने को कहा। एबीडी क्षेत्र में 24 घंटे जलापूर्ति से संबंधित कार्य योजना को लेकर निर्देश दिए कि जून माह के अंत तक कार्य पूर्ण कर संबंधित विभाग को हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
सिटीज 2.0 में 18 स्मार्ट सिटी शामिल
तत्पश्चात स्मार्ट सिटी के वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के वित्तीय ऑडिट पर चर्चा हुई। विभिन्न मदों में आय-व्यय के लेखा जोखा पर चर्चा उपरांत वित्तीय ऑडिट को स्वीकृति दी गयी। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखे जाने के क्रम में अवगत कराया गया कि 'सिटीज 2.0Ó योजना में पूरे देश से 18 स्मार्ट सिटी का चयन किया गया है, जिसमें आगरा स्मार्ट सिटी भी शामिल है। इसके अन्तर्गत इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा, जिसमें 100 टीडीपी का प्लांट बनेगा। इस प्लांट पर मुख्यत: पेठा, लैदर और मंडी से जनित वेस्ट का निस्तारण किया जाएगा। प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गयी।
सदर स्थित क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा की गई। लगभग 2.58 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार, विद्युत, बाउंड्री, मेन गेट आदि कार्य कराए जाएंगे। उसमें रीडिंग रूम, एग्जीबिशन, कैफे, आउटडोर इवेंट इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का मैन्युल तैयार करने से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि आईसीसीसी द्वारा वर्तमान में जो भी गतिविधियां की जा रही हैं, उसे डॉक्यूमेंट किया जाए। अन्य छूटे हुए कंपोनेंट भी शामिल किया जाए। डैशबोर्ड पर सभी रिपोर्ट का समीक्षात्मक विश्लेषण तैयार किया जाए। कंट्रोल सेंटर को साइबर हमले से बचाने हेतु साइबर सुरक्षा पॉलिसी लागू करने के निर्देश दिए।
डक्ट का वसूला जाए किराया
स्मार्ट सिटी द्वारा फतेहाबाद रोड के दोनों ओर शास्त्री चौराहा से लेकर रमाडा तक लगभग 7.5 किमी लंबी डाली गयी यूटीलिटी डक्ट का उपयोग करने वाले यूजर्स से किराया शुल्क लिए जाने का प्रस्ताव रखा गया। प्रत्येक वर्ष के लिए 6 रुपए प्रति मीटर की दर से किराया शुल्क लिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।
स्मार्ट सिटी के तहत सभी 19 प्रोजेक्ट्स की स्थिति पर चर्चा की गयी। अवगत कराया गया कि 12 प्रोजेक्ट पूर्ण होकर हैंडओवर हो चुके हैं। 5 प्रोजेक्ट के हैंडओवर की प्रक्रिया जारी है। 2 प्रोजेक्ट लगभग पूरे हो चुके हैं। स्थलीय निरीक्षण होना बाकी है। शेष सभी प्रोजेक्ट को पूर्ण कर संबंधित विभाग को हैंडओवर किए जाने के निर्देश दिये गए। बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ अंकित खंडेलवाल, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में राजीव कपूर, आत्रेयी बोरुआ, जीएम (प्रोजेक्ट) अरूण कुमार, एडिशनल सीईओ सुरेन्द्र यादव, नोडल ऑफिसर बीएल गुप्ता, सीएफओ अनुराग तरारिया, चीफ डेटा ऑफिसर सौरभ अग्रवाल, सीएस ईशा भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
---------------------
ये भी दिए निर्देश
- शहर मे 10 ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने हैं। इनके लिए चिह्नित किए स्थान का निरीक्षण कर लिया जाए कि यहां स्टेशन बनाने की आवश्यकता है या नहीं।
- शहर में 9 स्थानों पर ऑटोमेटेड सेल्फ क्लीनिंग टॉयलेट का काम पूरा हो गया है। नगर निगम को हैंडओवर कर दिया गया है।
- 20 में से शेष 7 बस शेल्टर बनाए जाने हेतु टेंडर निकालकर एजेंसी का चयन किए जाने के निर्देश दिए।
--------------- अजीत नगर, खेरिया मोड़ में बनेगा इंडोर स्टेडियम - 30 करोड़ रुपए की लागत
- 5.062 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा
- 10 से 12 माह में इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा।
- 41784.54 स्क्यायर मीटर जमीन पर बनेगा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स
- 8198 स्क्वायर मीटर जमीन पर इंडोर गेम्स फैसिलिटी
- 3036 स्क्वायर मीटर का हॉल ये मिलेंगी खेल सुविधाएं
एक बैडमिंटन कोर्ट, 14 टेबल टेनिस कोर्ट, एक वालीबॉल कोर्ट, एक हैंडबॉल कोर्ट समेत अन्य सुविधाएं होंगी। जिसमें खिलाडिय़ों के लिए लाउंज, ऑफिस, टायलेट, लिफ्ट भी लगेगी। इसमें पहली मंजिल पर एक हॉल भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही जिम, फस्र्ट एड कक्ष, स्टोर समेत अन्य रूम भी बनेंगे।