मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी हॉल में आयोजित संभव दिवस में विभिन्न समस्याओं को लेकर आठ लोगों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को प्रार्थना पत्र सौंपा.


आगरा। (ब्यूरो) मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी हॉल में आयोजित संभव दिवस में विभिन्न समस्याओं को लेकर आठ लोगों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को प्रार्थना पत्र सौंपा। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए।

इन समस्याओं से कराया अवगत
भगवती विहार, राहुल नगर बोदला निवासी राखी आदि ने कहा कि उनके यहां नाली व सड़क न होने से लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। इस पर नगरायुक्त ने मुख्य अभियंता को तत्काल विभागीय कार्यवाही करते हुए समस्या के समाधान के आदेश दिए। स्पेसग्रीन कॉलोनी, शास्त्रीपुरम के देवेन्द्र कुमार आदि ने कच्ची पड़ी 200 मीटर सड़क बनवाने की मांग की। बालेश्वर नगर बोदला के वीरेंद्र केशव ने गंगाजल की आपूर्ति और सड़क की समस्या से अवगत कराया। वंशी विहार बोदला के सुधीर गोयल ने वंशी विहार से बीएनपुरम तक बारिश से खराब हुई सड़कों की समस्या से अवगत कराते हुए पैचवर्क की मांग की। भीमनगर जगदीशपुरा के जितेंद्र माहौर ने फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाने और शांति नगर कमला नगर के रवीशर्मा ने स्ट्रीट लाइट एवं हाईमास्ट सही कराने की मांग नगरायुक्त से की। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, उपनगर आयुक्त सरिता सिंह, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ। संजीव वर्मा, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता, पशु कल्याण अधिकारी डॉ। अजय सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा मुनीश्वर राज और जेडएसओ राजीव बालियान आदि भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive