पैतृक घर अपने नाम कराने के लिए बूढ़ी मां की हत्या कर शव को बोरे के नीचे छुपाकर बहू और बेटा फरार बच्चों को छोड़कर फरार हो गए। बस्ती वालों को भनक लगी तो पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने कबाड़ के बोरों के नीचे से शव को बरामद कर लिया। घर में मिली दंपती दो बेटियों और एक बेटे ने दादी के साथ माता-पिता के झगड़े की जानकारी दी। वहीं वृद्धा की बेटियों ने भाई की शह पर भाभी द्वारा हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस दंपती की तलाश में जुटी है।

आगरा: पैतृक घर अपने नाम कराने के लिए बूढ़ी मां की हत्या कर शव को बोरे के नीचे छुपाकर बहू और बेटा फरार बच्चों को छोड़कर फरार हो गए। बस्ती वालों को भनक लगी तो पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने कबाड़ के बोरों के नीचे से शव को बरामद कर लिया। घर में मिली दंपती दो बेटियों और एक बेटे ने दादी के साथ माता-पिता के झगड़े की जानकारी दी। वहीं वृद्धा की बेटियों ने भाई की शह पर भाभी द्वारा हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस दंपती की तलाश में जुटी है।

सोमवार दोपहर डेढ़ बजे ताजगंज पुलिस को सूचना मिली कि तुलसी नगर की 65 वर्षीय मार्गश्री की हत्या कर शव को घर में छुपाकर बेटा और बहू फरार हो गए हैं। पुलिस पहुंची तो घर में वृद्धा की दो नातिन और एक नाती मिला। बस्ती वालों ने पुलिस को बताया कि वृद्धा दोपहर में चूल्हे पर नहाने के लिए पानी गरम कर रही थी। इसी दौरान बहू रेखा उसे घर के अंदर खींच ले गईं। व़ृद्धा की चीख-पुकार सुनकर बस्ती के लोग घर के बाहर जुट गए। रेखा द्वारा आरोप लगाने के डर से घर के अंदर नहीं गए। इसके बाद रेखा और उसका पति सुभाष गायब हो गया। पुलिस ने घर में पहुंचकर तलाश की तो कमरे में कबाड़ से भरे बोरों के नीचे मिला।

एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मार्गश्री के तीन बेटी और एक बेटा सुभाष है। सुभाष फतेहपुर सीकरी में एक प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री में काम करता है। बेटियों ने पुलिस को बताया कि भाई सुभाष अपना कर्ज चुकाने के लिए मकान बेचना चाहता था, लेकिन घर मां के नाम पर था। इसलिए भाई और भाभी लगातार उन पर दबाव बनाते थे। मां के साथ मारपीट करते थे। सुभाष सुबह फैक्ट्री गया हुआ था। बेटियों ने आरोप लगाया कि भाई की शह पर रेखा ने हत्या की। एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि फिलहाल स्वजन की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बच्चे बोले, दादी से होता था झगड़ा सुभाष की दो बेटी और एक बेटा है। तीनों नाबालिग हैं। पुलिस को तीनों ने बताया कि दादी के साथ मम्मी पापा का झगड़ा होता था। आज मम्मी और दादी का झगड़ा हुआ, लेकिन उन्हें आगे का पता नहीं है।

Posted By: Inextlive