बांग्लादेश सहित 11 राज्यों में सप्लाई की जा रही नशीली और नकली दवाओं के अवैध कारोबार का नया खेल सामने आया है. एनएच इंटरप्राइजेज फव्वारा के नाम से हापुड़ कफ सिरप की खेप भेजी गई. जांच में एनएच इंटरप्राइजेज के नाम से कोई फर्म नहीं मिली. बिङ्क्षलग में दर्शाए गए जीएसटी नंबर पर संजय प्लेस की एक शूज फर्म संचालित मिली. औषधि विभाग ने जांच के बाद रिपोर्ट हापुड़ औषधि विभाग और ड्रग कंट्रोलर लखनऊ मुख्यालय को भेज दी है.


आगरा (ब्यूरो) बांग्लादेश सहित 11 राज्यों में सप्लाई की जा रही नशीली और नकली दवाओं के अवैध कारोबार का नया खेल सामने आया है। एनएच इंटरप्राइजेज, फव्वारा के नाम से हापुड़ कफ सिरप की खेप भेजी गई। जांच में एनएच इंटरप्राइजेज के नाम से कोई फर्म नहीं मिली। बिङ्क्षलग में दर्शाए गए जीएसटी नंबर पर संजय प्लेस की एक शूज फर्म संचालित मिली। औषधि विभाग ने जांच के बाद रिपोर्ट हापुड़ औषधि विभाग और ड्रग कंट्रोलर, लखनऊ मुख्यालय को भेज दी है।

152 पेटियां मिलीं थीं
सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि 20 सितंबर, 2023 में हापुड़ में ओम ट्रांसपोर्ट एजेंसी पर स्थानीय औषधि विभाग ने छापा मारा था। हापुड़ औषधि विभाग की टीम को नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कोडीन युक्त कफ सिरप की 152 पेटियां मिली थीं। ट्रांसपोर्ट कंपनी से मिले बिल में कफ सिरप की खेप एनएच इंटरप्राइजेज फव्वारा के नाम से हापुड़ के अरिहंत और गढ़मुक्तेश्वर के एएके मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटर को भेजी गई थी। औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा और नवनीत कुमार से जांच कराई गई। एनएच इंटरप्राइजेज नाम की कोई फर्म ही नहीं मिली। इसके बाद बिङ्क्षलग के लिए इस्तेमाल किए गए जीएसटी नंबर की जांच की गई, जीएसटी नंबर पर संजय प्लेस स्थित एक शूज फर्म संचालित मिली। इसकी रिपोर्ट हापुड़ औषधि निरीक्षक और मुख्यालय को भेज दी गई। हापुड़ में ट्रांसपोर्ट कंपनी और फर्म के नाम से मुकदमा दर्ज किया गया है। ---------------------कपड़े की दुकान चलाने वाला निकला था मास्टरमाइंडजुलाई में पंजाब पुलिस ने नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं को क ोरियर के माध्यम से कई राज्यों में सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा था। गिरोह का मास्टर माइंड सुमित चावला ङ्क्षसधी बाजार में कपड़े की दुकान चलाता था। पंजाब और दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर मास्टर माइंड सुमित चावला सहित नौ को गिरफ्तार किया था। --------------------एआरवी की नहीं आई अभी रिपोर्ट जुलाई में ही संजय प्लेस स्थित कूरियर कंपनी से पुलिस ने बिहार के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने वाली एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) जब्त की थी। वैक्सीन के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। औषधि विभाग रिपोर्ट आने के बाद वाद दायर करेगा।


20 सितंबर, 2023 में हापुड़ में ओम ट्रांसपोर्ट एजेंसी पर स्थानीय औषधि विभाग ने छापा मारा था। हापुड़ औषधि विभाग की टीम को नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कोडीन युक्त कफ सिरप की 152 पेटियां मिली थीं। बिङ्क्षलग के लिए इस्तेमाल किए गए जीएसटी नंबर की जांच की गई, जीएसटी नंबर पर संजय प्लेस स्थित एक शूज फर्म संचालित मिली। इसकी रिपोर्ट हापुड़ औषधि निरीक्षक और मुख्यालय को भेज दी गई। हापुड़ में ट्रांसपोर्ट कंपनी और फर्म के नाम से मुकदमा दर्ज किया गया है। अतुल उपाध्याय, सहायक औषधि आयुक्त

Posted By: Inextlive