आगरा ब्यूरो रुई की मंडी सहित तीन रेलवे फाटक पर सितंबर से रेल ओवर ब्रिज आरओबी का निर्माण शुरू होगा. चार लेन आरओबी का निर्माण दो साल में पूरा होगा. 116 करोड़ रुपए से बन रहे पुल के सबसे अंतिम में रुई की मंडी फाटक पर कार्य होगा. कारोबारियों और दुकानदारों की सुविधा के लिए कारिडोर बनाया जाएगा.


सुबह शाम लग जाता है जामरेल मंडल प्रशासन की टीम रुई की मंडी, नगला छऊआ और बारहखंभा रेलवे फाटक को खत्म कर रही है। तीनों फाटक को मिलाकर आरओबी बन रहा है। इससे आवागमन में सहूलियत रहेगी। रुई की मंडी रेलवे फाटक पर हर दिन सुबह और शाम को जाम लगता है। हर दिन प्रशासनिक अधिकारियों के पास शिकायतें पहुंचती हैं। दो हजार दुकानों में दस हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। डेढ़ दशक पहले रुई की मंडी फाटक पर आरओबी के निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ था फिर इसमें बदलाव करना पड़ा। अब तक यह तीन बार बदल चुका है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सितंबर से आरओबी का निर्माण चालू होगा। जाम न लगे, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

---


यातायात में करना पड़ेगा बदलाव : जल्द ही पुलिस और प्रशासन द्वारा यातायात में बदलाव किया जाएगा। भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लग सकता है। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ---

पुलिया के चौड़ीकरण पर ध्यान : एमजी रोड स्थित हरीपर्वत से सेंट जोंस चौराहा के मध्य पुलिया है। पुलिया संकरी होने के चलते आए दिन जाम लगता है। लोक निर्माण विभाग ने पुलिया का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। इसकी अनुमति मिल गई है। अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह कार्य एक माह में पूरा होगा।--- मेट्रो ट्रैक बनने के बाद चौड़ी होगी पुलिया : कलक्ट्रेट स्थित रावली पुलिया की दो लेन का निर्माण होना है। यह छीपीटोला चौराहा से धाकरान तिराहा की तरफ की है। रेलवे और सेतु निर्माण निगम संयुक्त रूप से पुलिया का चौड़ीकरण कराएगी। एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक बनने के बाद पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य चालू होगा। यह कार्य 16 करोड़ रुपए से होगा। दो लेन की पुलिया बनेगी।---------------------------

Posted By: Inextlive