आगरा. ब्यूरो शहर के तिराहे चौराहे पर खड़े वाहन चालकों से वसूली करने वाले गैंग के सात आरोपियों को पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह अरेस्ट कर लिया. लेकिन अभी शहर में ऐसे कई तिराहे और चौराहे हैं जहां पार्किंग की आड़ में गुंडा टैक्स वसूला जाता है शहर के प्रमुख चौराहे रामबाग भगवान टॉकीज बोदला जगदीशपुरा लोहामंडी मधुनगर समेत कई चौराहों पर पार्किंग की आड़ में अवैध वसूली की जा रही है.

हाथों में डंड़े लेकर करते हैं वसूली
शहर के अधिकतर चौराहों पर सवारी वाहनों के लिए पार्किंग निर्धारित है। यहां वाहन खड़े होते हैं और सवारी बैठाते हैं। चौराहे पर ही हाथों में डंडे लिए युवक ऑटो और दिल्ली जाने वाले वैन ड्राइवर से वसूली करते नजर आते हैं। यही हाल सिंकदरा और बोदला चौराहे का है, ये लोग सवारी वाहनों से जबरन बीस से चालीस रुपए तक वसूली करते हैं। नगर निगम का ठेका केवल फ्लाईओवर के नीचे है, लेकिन ठेकेदार के गुर्गे कहीं से भी वसूली करते देखे जा सकते हैं।

वसूली में बिजलीघर चौकी की थी सस्पेंड
बिजलीघर चौराहे पर हाथों में डंडा लिए पुलिस ही वाहन चालकों से वसूली करती थी, पूर्व एसएसपी अमित पाठक ने वसूली के आरोपी में पूरी बिजलीघर चौकी को सस्पेंड कर दिया था। ऐसे ही मामले में संजय प्लेस चौकी प्रभारी व अन्य सिपाही को भी सस्पेंड किया गया। उनके ट्रांसफर के बाद फिर से वसूली का खेल शुरू हो गया था। मंगलवार को एक बाद फिर से कार्रवाई के बाद अवैध वसूली करने वाले माफियाओं में नवागत पुलिस कमिश्नर जे। रविन्दर गौड़ के तेवर देख खलबली की स्थिति बनी है।


पुलिस की मिलीभगत से नहीं इंकार
चौराहे पर की जा रही अवैध वसूली में थाना पुलिस की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। थाने से चंदकदम दूर बिजलीघर और भगवान टॉकीज, रामबाग चौराहे पर जिस तरह वसूली की जा रही है, उससे भूमिका साफ उजागर होती है। इस चौराहे पर दिनभर पुलिस का मूवमेंंट रहता है, लेकिन हाथा में डंडा लेकर घूमने वालों पर शायद ही कार्रवाई हो, जो रुपए नहीं देने पर वाहन चालकों से मारपीट करने से नहीं चूकते हैं।


जबरन दी जाती है रसीद
शहर में तमाम सार्वजनिक स्थानों पर डंडे के जोर पर अवैध पार्किंग संचालित हो रही हैं। वाहन चालकों से जबरन वसूली की जा रही है। रसीद न कटवाने की स्थिति में मारपीट तक की नौबत आ जाती है। संजय प्लेस के अधिकांश ब्लॉक और शाह मार्केट में ऐसा नजारा देखा जा सकता है। यहां दोपहिया वाहन से प्रति वाहन दस रुपए वसूले जाते हैं। उन्हें एक पर्ची भी दी जाती है। यदि कोई वाहन चालक पर्ची लेने से इनकार करता है तो ठेकेदार के संरक्षण में मौजूद युवक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं या उसे वाहन नहीं खड़ा करने देते। इससे जाम के हालात पैदा हो जाते हैं।


शहर में यहां होती है अवैध वूसली
शहर में नगर निगम की ओर से 43 पार्किंग ठेके उठाए गए हैं, इसके साथ ही जगह भी निर्धिारत की गई है। लेकिन ठेकेदार के गुर्गें चौराहे के आसपास से गुजरने वाले सवारी वाहनों से भी वसूली करते हैं। मंगलवार को बिजलीघर चौराहे पर पुलिस कार्रवाई में सामने आया कि ठेका तीन स्थानों का था, लेकिन वसूली पांच स्थानों से की जा रही थी। नवागत पुलिस कमिश्नर द्वारा ऐसे मामलों को संज्ञान लिया जा रहा है। शहर में हाथों में डंडा लेकर रामबाग चौराहा, भगवान टॉकीज, बोदला, जगदीशपुरा, लोहामंडी, मधुनगर दयालबाग रोड समेत कई चौराहों पर पार्किंग की आड़ में अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं शहर के पुराने मार्केट में भी रोड पर वाहन खड़े कर अवैध वसूली की जाती है, जिसमें फुब्बारा, रावतपाड़ा, कोतवाली, हींग की मंडी, राजेन्द्र मार्केट, एसएन पोस्टमार्टम रोड, काला महल समेत कई स्थान ऐसे हैं यहां नगर निगम का ठेका नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी पार्किंग के नाम पर वसूली जा रही है।


वाहन चालकों से अवैध रूप से वसूली करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा जो पार्किंग की आड़ में अवैध रूप से वसूली कर वाहन चालकों से मारपीट करते हैं। वे नगर निगम द्वारा स्वीकृत एरिया में ही ठेका चला सकते हैं।
जे। रविन्दर गौड़, पुलिस कमिश्नर

नगर निगम की ओर से उठाए गए ठेके
43
-शहर में प्रमुख चौराहों पर रहती है पुलिस
60
-शहर में अवैध रूप से की जा रही वसूली
67 स्थानों से
-मंगलवार को अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई
07

Posted By: Inextlive