Agra News खेरागढ़ में कमिश्नर ने सुनीं शिकायतें
वही कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने बताया कि कुछ शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात की गई तो पता चला कि लोग निस्तारण से संतुष्ट नहीं दिखे। इसके बाद शिकायतकर्ताओ के निस्तारण और जांच के निर्देश दिए गए है। वहीं आरके ऑफिस से कमिश्नर बहुत ज्यादा नाराज दिखी जहां पर फाइल खो जाने के साथ साथ फरियादी को बिना सुने फाइलें निस्तारित करने की शिकायतें आई। उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी शिकायतों के निस्तारण करने के आदेश दिए।
समाधान दिवस में कुल 162 शिकायतें आई जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गौरहाजिर रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस दौरान एडीएम मंजू लता, एसडीएम संदीप यादव, एसीपी इमरान अहमद व देवेश सिंह,तहसीलदार मनोज कुमार, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार शर्मा तथा सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------------------------------
संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी 55 शिकायतें, मौके पर 8 शिकायतों का निस्तारण
फतेहाबाद। शनिवार को तहसील फतेहाबाद के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 55 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर 8 शिकायतों का निस्तारण किया गया.शेष शिकायतों को समयावधि के अंदर निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार,एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल,नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार मौजूद रहे।
------------------------------------------
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 148 शिकायतों में से 15 का हुआ मौके पर निस्तारण
फिरोजाबाद। सम्पूर्ण समाधान का आयोजन तहसील सदर में किया गया। जिसमें 148 शिकायतें प्राप्त हुई। फरियादियों ने अपनी शिकायतें जिलाधिकारी, एसएसपी के समक्ष प्रस्तुत की। अधिकारियों ने 15 समस्याओ का निस्तारण मौके पर ही करा दिया। शेष शिकायतें एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से निपटाए शिकायतकर्ता को दोबारा न आना पडे। सभी शिकायतें पारदर्शिता पूर्ण होनी चाहिए। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि समाधान दिवस में आई शिकायतें जनता के साथ मिलकर आपसी सुलहनामें के साथ निपटाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, सीएमओ डॉ। रामबदन राम, एसडीएम सदर कृति राज, नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह, डीपीआरओ जगदीशराम गौतम, डीडीओ प्रेमचन्द्र, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी हिमांशू गौरव के अलावा शहर के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक व अधिकारी मौजूद रहे।
-----------