ताज ट्रेपेजियम जोन टीटीजेड में कोयला संचालित भ_ी का संचालन नहीं रुक पा रहा है.

आगरा (ब्यूरो)। ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में कोयला संचालित भ_ी का संचालन नहीं रुक पा रहा है। सोमवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने मदिया कटरा क्षेत्र में कोयला भ_ी का प्रयोग करते हुए ढाबा संचालक पर कार्रवाई की है। उन्होंने 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।

एनजीटी ने लगा रखी है रोक
एनजीटी ने टीटीजेड में कोयला भ_ी के संचालन पर रोक लगा रखी है। ठंड, धुंध के साथ ही प्रदूषण बढ़ रहा है। वायु प्रदूषण पर लगाम नहीं लग पा रही है। नगर निगम प्रवर्तन दल सोमवार को मदिया कटरा क्षेत्र में टीकम ङ्क्षसह द्वारा संचालित ढाबे पर पहुंचा और संचालित हो रही कोयला भ_ी को नष्ट कराया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर पुन: भ_ी लगी मिली तो एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। अतिक्रमण प्रभारी कर्नल राहुल ने बताया कि विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम निगम द्वारा चलाए जाते हैं, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं। कोयला जलाने से जहरीला पारा निकलता है और नदियों और नालों में बहता है। यहां से खेतों के रास्ते फसलों और हमारी खाद्य शृंखला में सम्मिलित हो जाता है।


शहरी क्षेत्र में नगर निगम एनजीटी के आदेशों का पालन कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अगर किसी औद्योगिक इकाई में कोयला का उपयोग होता पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त, नगर निगम

Posted By: Inextlive