आगरा. ब्यूरो तेज वर्षा के कारण बुधवार को हाईवे से लेकर शहर के मुख्य मार्ग हुए जलभराव ने वाहनों की रफ्तार को रोक दिया जगह-जगह जाम लगा. हाईवे के नाले उफन सड़क पर आ गए और वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया. सेंट जोंस चौराहा गोकुलपुरा मदिया कटरा चर्च रोड सहित दूसरे मार्गों पर लोगों का निकलना मुश्किल हो गया. कई टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनों को धक्के लगाकर ले जाना पड़ा. गोकुलपुरा की गलियों में तेज बहाव के साथ पानी गलियों में बहा जिससे कई बच्चे गिरते-गिरते बचे. घरों में पानी घुसने से सामान खराब हुआ. राजामंडी बाजार की दुकानों में पानी घुसने से सामान खराब हो गया. वर्षा से हुए जलभराव ने एमजी रोड सहित शहर के दूसरे क्षेत्र में लोग जाम से जूझते रहे.

नाला सफाई की खुली पोल
बुधवार को हुई तेज वर्षा ने नाला सफाई की सच्चाई उजागर कर दी। शहर का हर क्षेत्र जलमग्न हो गया। हाईवे पर जलभराव होने से बसों, ट्रकों के साथ छोटे वाहनों के संचालन में मुश्किल हो रही थी। एक लेन से दूसरे लेन में पानी जा रहा था, जिससे दोपहिया वाहन चालक, आटो चालकों का नियंत्रण बिगड़ रहा था। सेंट जोंस चौराहे पर घुटनों तक पानी भरने से पूरा एमजी रोड प्रभावित हो गया। कई दोपहिया वाहन बंद हो गए और लोग खींचते हुए नजर आए। इस कारण एमजी रोड, लोहामंडी रोड पर कई घंटे जाम की स्थिति रही। चर्च रोड, मदिया कटरा क्षेत्र में जलभराव से मानसिक स्वास्थ्य संस्थान रोड पर जाम लगा रहा। गोकुलपुरा क्षेत्र में पिछले दिनों नगर निगम ने प्लास्टिक के पाइप डाल जल निकासी की व्यवस्था की थी। नाला का पटाव भी किया। वर्षा के बाद इस क्षेत्र की गलियों में बाढ़ की तरह पानी का बहाव था, जिसमें बच्चे फिसलने लगे। क्षेत्र के रहने वाले राजन ने बताया बच्चों को घर ले जाने में पैर फिसल रहे थे। नाले का पानी का बहाव प्राचीन कंस गेट से दूसरे नाले की ओर जा रहा था। घरों में पानी घुसने से फ्रीज, बैड सहित दूसरे सामान खराब हुए। विजय नगर कालोनी में राधाकृष्ण मंदिर से पहले पालीवाल पार्क की ओर जाने वाले रास्ते पर जलभराव होने से लोग प्रभावित हुए। शिवाजी मार्केट, राजामंडी बाजार में भी जलभराव हो जाने के कारण दुकानदारों के सामान खराब हुए। राजामंडी बाजार के दुकानदार अशोक ने बताया कि नाले साफ नहीं होने के कारण पानी उफन दुकानों के अंदर आ गया। निचले हिस्से में रखा सामान खराब हो गया। शिवाजी मार्केट के जूता विक्रेता ओमप्रकाश ने बताया सड़क पर एक फीट और बाजर में छह इंच से अधिक पानी भर गया। निचले हिस्से में रखा सामान प्रभावित हुआ।


तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ। नगर निगम की टीम को लगाकर तत्काल समाधान कराया गया।
एसपी यादव, अपर नगरायुक्त
----
दीवानी परिसर में बेहाल
बुधवार दोपहर हुई बारिश से दीवानी परिसर का हाल तालाब जैसा हो गया। जगह जगह जलभराव के कारण वादकारी और वकील चैंबरों में बैठे रहने को मजबूर हो गए। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम कार्यालय में पानी भरने से कई फाइलें भीग गईं। कई अधिवक्ताओं और वादकारियों के महत्वपूर्ण दस्तावेज बारिश में भीगने से खराब हो गए। अधिवक्ताओं ने न्याय प्रशासन जल भराव की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है ।
------


घंटो जाम के झाम में फंसा शहर

आगरा:डेढ़ घंटे की बारिश में जलभराव के कारण एमजी रोड समेत शहर के अधिकांश हिस्सों में जलभराव हो गया.एमजी रोड पर कई किमी तक वाहनों की कतारें लग गईं। इसका असर पंचकुइयां, सुभाष पार्क और पुलिस लाइन रोड पर भी साफ नजर आया। जाम में कई एंबुलेंस फंस गईं। पानी में डूबने से सैकड़ों लोगों के वाहन खराब हो गए। चंद मिनटों का सफर तय करने में घंटों का समय लग गया। इस दौरान उमस ने भी लोगों को काफी परेशान किया। बुधवार दोपहर 12: 30 बजे के बाद डेढ़ घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई। एमजी रोड पर सूरसदन के पास से हरीपर्वत जाने वाले मार्ग, सेंट जोंस तिराहा से लोहामंडी रोड, पंचकुइयां चौराहा आदि स्थानों पर जलभराव हो गया। लोगों के वाहन पानी जाने से खराब हो गए।

सड़क पर खड़े हो गए वाहन
एमजी रोड पर जगह - जगह खराब वाहन लोगों ने खड़े कर दिए। सुभाष पार्क से पंचकुइयां आने और जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण तिराहे पर वाहन आमने सामने आकर फंस गए। लोहमंडी रोड पर जलभराव के कारण कई वाहन खराब हो गए और लोग एमजी रोड पर वाहन खड़े कर उन्हें स्टार्ट करने का प्रयास करने लगे.तीन बजे से आगरा कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा थी। इसके चलते भी लोगों ने तमाम वाहन एमजी रोड पर खड़े कर दिए। कुछ ही देर में एमजी रोड पर कलेक्ट्रेट से दीवानी चौराहे तक जाम लग गया। परीक्षार्थी पैदल कालेज की ओर भागने लगे। जाम में कई एंबुलेंस और स्कूली वैन फंस गई। भीषण उमस के कारण लोग व्याकुल होने लगे। कलक्ट्रेट से भगवान टाकीज पहुंचने में लोगों को डेढ़ घंटे से अधिक समय लगा.हरीपर्वत से मदिया कटरा,आरबीएस रोड, खंदारी, आदि मार्गों पर भी बारिश के बाद घंटों जाम के हालात रहे। शाम साढ़े पांच बजे के बाद हालात सामान्य हो पाए।

---
उमस से मिली निजात

आगरा: उमस से बेहाल शहरवासियों के लिए बुधवार को हुई वर्षा राहत लेकर आई। करीब डेढ़ घंटे तक बादल बरसे तो शहरवासी भी उसका लुत्फ उठाते हुए नजर आए। बीते कुछ दिनों से उमस से परेशान लोगों ने वर्षा में भीगकर आनंद उठाया। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी गरज के साथ बौछार पडऩे का अनुमान जताया है। जून के अंतिम और जुलाई के पहले सप्ताह में शहर पर मेघ मेहरबान हुए थे। इसके बाद मानसून शहर से रूठा हुआ नजर आ रहा था। शहर मे छोटे-छोटे पाकेट में वर्षा हो रही थी। एक क्षेत्र में वर्षा होती और दूसरे में सूखा पड़ रहा था। शहरवासी इससे परेशान थे। बीते कुछ दिनों से तो उमस ने हाल बेहाल कर रखा था। उमस अधिक होने से सांस फूल रही थी और दिनभर पसीना बहता रहता था। बुधवार को भी सुबह से बादलों व सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल चलते रहने से उमस अधिक रही। घर के अंदर या बाहर कहीं चैन नहीं मिला। दोपहर 12 बजे के करीब काले बादल घिर आए। थोड़ी ही देर में पूरे शहर में झमाझम वर्षा शुरू हो गई। एक घंटे तक तेज वर्षा हुई। इसके बाद आधा घंटे तक हल्की वर्षा हुई। सुबह 8:30 बजे आद्र्रता 85 प्रतिशत और शाम 5:30 बजे 94 प्रतिशत दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सामान्य से न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। दोपहर में लगभग 26 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। एक या दो बार वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं। शुक्रवार को आंशिक बादल रहेंगे और भारी वर्षा या आंधी आ सकती है।

Posted By: Inextlive