आगरा ब्यूरो डाक्टर बिटिया को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को पूरा शहर उमड़ पड़ा. सुबह से रात तक जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला गया. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला जूनियर डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले दङ्क्षरदों को फांसी देने की मांग की गई. प्रदर्शन के दौरान वी वांट जस्टिस एक दो तीन चार बंद करो ये अत्याचार हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल ङ्क्षजदा हैं... गूंजता रहा.

निकाला पैदल मार्च
जूनियर डाक्टरों ने सुबह नौ बजे एसएन लाइब्रेरी से इमरजेंसी तक पैदल मार्च निकाला। आइएमए, आगरा के सदस्य डाक्टरों के साथ ही जूनियर डाक्टर और सामाजिक संगठनों ने इमरजेंसी के सामने एमजी रोड के डिवाइडर पर मानव श्रंखला बनाई। इसके बाद आइएमए भवन तोता का ताल पर बैठक की, दो मिनट का मौन रखा। बैठक में कोलकाता की घटना को शर्मनाक बताते हुए दङ्क्षरदों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। 40 चिकित्सकों ने अपने विचार रखे। चिकित्सकों की सुरक्षा, बिटिया के पीडि़त परिवार को 10 करोड़ का मुआवजा देने की मांग रखी गई। प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन कलक्ट्रेट में एडीएम प्रोटोकाल प्रशांत तिवारी को सौंपा। शाम को स्पीड कलर लैब पर शोक सभा आयोजित की गई और शहीद स्मारक में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। आइएमए, आगरा के सचिव डॉ। पंकज नगाइच, डॉ। डीवी शर्मा, डॉ। शरद गुप्ता, डॉ। अनूप दीक्षित, डॉ। राकेश भाटिया, डॉ। प्रीति पाठक, श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, मौलाना उजैर आलम, ज्ञानी कुलङ्क्षवदर ङ्क्षसह, पादरी अनिल लाल, ब्रह्मकुमारीज से ममता दी आदि मौजूद रहे। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। विवेक शाह, सचिव डॉ। मनोज यादव सहित दंत चिकित्सकों ने एमडी जैन इंटर कालेज से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आगरा कॉलेज में प्रदर्शन किया। ममता सरकार का पुतला फूंकने से रोकने पर पुलिस से नोकझोंक हुई। इसके बाद सेंट जोंस कालेज तक कैंडल मार्च निकाला और चौराहे पर ममता सरकार का पुतला फूंका। महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव, श्वेता गोयल, नैना शर्मा, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे। आगरा रेटेल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष ब्रह्मभट्ट, मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव सहित अन्य संगठन भी प्रदर्शन में शामिल रहे।
------------------------------

बेटियों की सुरक्षा की लें जिम्मेदारी: डॉ सुनील शर्मा
-- इसमें फोटो अवश्य लगना है
साकेत कालोनी कल्याण समिति द्वारा नवदीप हास्पिटल साकेत कालोनी में गोष्ठी आयोजित की गई। आगरा सर्जन्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ। सुनील शर्मा और वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा अनुपमा शर्मा ने कहा कि बेटियों को पढ़ा रहे हैं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। समिति के सचिव गौरव गोयल ने कहा कि कोलकाता मामले में पूरा देश चिकित्सकों के साथ खड़ा है, इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। आइएमए, आगरा के पूर्व अध्यक्ष डा जेएन टंडन ने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। समिति के सचिव गौरव गोयल, आगरा विकास मंच के राजकुमार जैन, सुशील जैन ,जैन सोशल ग्रुप के संदेश जैन, राजीव मगन आदि मौजूद रहे।

आम लोगों के लिए बंद होगा कॉलेज का रास्ता, दीवार लगी
एसएन मेडिकल कालेज परिसर को आम रास्ते की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इससे महिला जूनियर डाक्टरों की सुरक्षा को खतरा है। वहीं, गल्र्स हास्टल के पीछे मदिया कटरा की तरफ दीवार नहीं है। शनिवार को दीवार का निर्माण शुरू हो गया। कालेज परिसर का रास्ता भी जल्द आम लोगों के लिए बंद किया जाएगा।

Posted By: Inextlive