आगरा ब्यूरो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा आ रहे हैं. वह ताजगंज के पुरानी मंडी चौराहा स्थित वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके दौरे के चलते रविवार को दिनभर पुरानी मंडी चौराहा पर तैयारियां चलती रहीं. अधिकारियों ने निरीक्षण कर यहां सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां परखीं.


10 बजे पहुंचेंगे खेरिया एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह 10 बजे मथुरा से हेलीकाप्टर से खेरिया एयरपोर्ट आएंगे। खेरिया एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से पुरानी मंडी चौराहा पहुंचेंगे। यहां वह मारवाड़ के सेनापति रहे वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा वर्ष 2011 में राठौर समाज द्वारा लगवाई गई थी, लेकिन इसका अनावरण नहीं हो सका था। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए मेट्रो स्टेशन के बराबर में मंच बनाया गया है। मुख्यमंत्री दोपहर 12:10 बजे खेरिया एयरपोर्ट वापस पहुंचेंगे और राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। रविवार को कार्यक्रम स्थल पर देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। यहां सड़क के साथ ही इंटरलाङ्क्षकग टाइल्स लगाने का काम किया गया है। दोपहर में कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियां देखीं। पुलिस आयुक्त जे। रविन्दर गौड ने अधीनस्थों के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। कार्यक्रम के दौरान यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Posted By: Inextlive