आगरा ब्यूरो सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण के उपवर्गीकरण के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर भारत बंद के आह्वान पर बुधवार को कलक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन हुआ. अलग-अलग रास्तों से बसपा भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी समाजवादी पार्टी जय भीम संगठन के कार्यकर्ता झंडे डंडे बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे. कलक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर बसपा का झंडा लगा दिया. एमजी रोड पर वाहनों के आगे लेट गए. बारिश में भीगते हुए कलक्ट्रेट में दो घंटे प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निरस्त करने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने छीपीटोला नरीपुरा मधुनगर फुलट्टी किनारी बाजार बिजलीघर बाजार में जबरन दुकानें बंद करा दीं विरोध करने पर दुकानदारों से मारपीट की. वहीं देहात में भी जगह जगह प्रदर्शन किए गए. एससी बाहुल्य क्षेत्र और जूता इकाई बंद रहीं.

वाहनों के आगे लेटे प्रदर्शनकारी, की अभद्रता
बसपा सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ता सुबह नौ बजे से धनौली, मलपुरा, मधुनगर, जगदीशपुरा, टेढ़ी बगिया सहित अलग-अलग क्षेत्रों से जूता मंडी, तारघर मैदान, डा। आंबेडकर पार्क बिजलीघर पहुंचे। यहां से नारेबाजी करते हुए सुबह 10.30 बजे से कलक्ट्रेट पहुंचने लगे। 11 बजे बारिश शुरू हो गई। बारिश में भीगते हुए कलक्ट्रेट के गेट पर 30 मिनट तक प्रर्दशन किया। प्रदर्शनकारी वाहनों के आगे लेट गए। वाहन चालकों से अभद्रता की। दो किशोर कलक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर चढ़ गए और प्रवेश द्वार के गुंबद पर बसपा का झंडा लगा दिया। पुलिस ने तत्काल झंडा उतरवा दिया, दोनों किशोरों का भी उतार दिया। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय तक पहुंच गए और भीगते हुए नारेबाजी करते रहे।

पुलिस और पीएसी के जवान रहे तैनात
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान तैनात रहे। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बारिश में ही प्रदर्शकारियों के बीच में पहुंच कर ज्ञापन लिया। बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी आगरा, अलीगढ़, बरेली मंडल गोरेलाल जाटव ने प्रदर्शन में सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। इसके बाद भी कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी रहा। पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन के निर्धारित समय दोपहर 12.30 बजे के बाद प्रवेश द्वार पर बैरियर लगा दिया। कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बाहर निकाल दिया। दोपहर एक बजे के बाद कलक्ट्रेट से कार्यकर्ता लौट गए। भीमराव अंबेडकर, प्रताप ङ्क्षसह बघेल, नेमीचंद चौधरी, पूजा अमरोही, भारतेंद्र अरुण, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हम सब एक हैं, मोदी-योगी के विरोध में नारेबाजी
बसपा, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन के दौरान आवाज दो हम सब एक हैं का नारा गूंजता रहा। मोदी-योगी की तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, बाबा साहब डॉ। भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान की रक्षा, आरक्षण को बचाने, जय भी जय भीम के नारे लगाए।

युवाओं और किशोरों की संख्या रही ज्यादा
प्रदर्शन के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं में युवाओं के साथ किशोरों की संख्या अधिक रही। बाइक से भी कार्यकर्ता कलक्ट्रेट तक पहुंचे। बुजुर्ग भी प्रदर्शन में शामिल हुए। संसद से डॉ। भीमराव अंबेडकर की मूर्ति हटाने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध किया।

Posted By: Inextlive