नगर निगम परिसर में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इसी के साथ पिछले एक सप्ताह से चलाया जा रहा 155 घंटे के सतत स्वच्छता अभियान का समापन हो गया. कबाड़ से जुगाड़ थीम पर बनाई गई विभिन्न प्रकार की चीजों का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रैली निकाल कर चमड़े की कतरन से बनाई गई 155 मीटर लंबे कारपेट के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया.

आगरा। (ब्यूरो) नगर निगम परिसर में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इसी के साथ पिछले एक सप्ताह से चलाया जा रहा 155 घंटे के सतत स्वच्छता अभियान का समापन हो गया। कबाड़ से जुगाड़ थीम पर बनाई गई विभिन्न प्रकार की चीजों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रैली निकाल कर चमड़े की कतरन से बनाई गई 155 मीटर लंबे कारपेट के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। प्रदर्शित की गई कारपेट पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार के संदेश भी लिखे गए थे। इस तरह वेस्ट से इतनी लंबी चटाई बनाने वाला आगरा नगर निगम देश का पहला नगर निगम बन गया है।

महापुरुषों की तस्वीर किया माल्यार्पण
नगर निगम परिसर से शुरू हुई रैली एमजी रोड होती हुई नगर निगम पर जाकर समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने किया। रैली में विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने भी भाग लिया। रैली से पहले नगरायुक्त ने नगर निगम के परिसर में राष्ट्रध्वज फहराया और राष्ट्रगान किया। डॉ। भीमराव अंबेडकर और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
-------------------

सराहनीय कार्य के लिए कर्मचारियों का सम्मान
कार्यक्रम के अंत में सफाई मित्रों का मेडल देकर सम्मान किया गया। इनमें हरीपर्वत जोन से सफाई नायक करन और वार्ड 28 में तैनात सफाई नायक लखन चौहान, सफाई मित्र विनोद वार्ड 28, सफाई मित्र प्रदीप वार्ड 72, सफाई मित्र अशोक कठेरिया वार्ड 34 के अलावा लोहामंडी जोन से अरुण कुमार, चंदन, ज्योति, अनिल, नरेश और विपिन सफाई मित्र के अलावा केयरटेकर राहुल को नगर आयुक्त ने सम्मानित किया।

उत्कृष्ट मॉडल बनाने के लिए स्कूली छात्रों का सम्मान
पिछले दिनों नगर निगम में आयोजित प्रदर्शनी में वेस्ट मेटेरियल से उत्कृष्ट मॉडल बनाने के लिए टीसी चंद्र इंटर कॉलेज और कार्य कन्या जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए अलमारी और सड़क के मॉडल को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
--------------
स्वच्छता का बताया महत्व
आगरा। स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का समापन कार्यक्रम केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन एवं पंचायती राज प्रो। एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वच्छता को अपनाने से हम स्वयं के साथ साथ अपने परिवार व समाज को भी स्वस्थ रख सकते हैं। स्वास्थ्य सेवाओं पर पडऩे वाला भार न्यूनतम कर सकते हैं। अभियान के अन्तर्गत जनपद में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रधान, ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र द्वारा प्रदान किए गए। वहीं, कार्यक्रम की शुरूआत केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। मंजू भदौरिया द्वारा विकास भवन परिसर के सम्मुख श्रमदान करके किया गया। इसके बाद विकास भवन सभाकक्ष में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पण किए। इस अवसर पर विधायक डॉ। धर्मपाल सिंह, विधायक डॉ। जीएस धर्मेश, विधायक चौधरी बाबूलाल, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे आदि मौजूद रहे।


विचारों और कर्मों में अंतर नहीं होना चाहिए
आगरा। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की उपस्थिति में कलक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कलक्ट्रेट भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। डीएम ने महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि जो बदलाव आप दूसरे में देखना चाहते हैं। वह पहले स्वयं में करें, व्यक्ति के विचारों और कर्मों में अंतर नहीं होना चाहिए। हमेशा अपने दायित्व को याद रखें। उसे निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) जुबेर बेग आदि मौजूद रहे।

---------------

कमिश्नरी में किया महापुरुषों को नमन

आगरा। मंडलायुक्त सभागार में कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि व्यक्त की। अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, अपर आयुक्त कंचन शरन और अपर आयुक्त मंजूलता, उपायुक्त खाद्य विनय कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

स्वच्छता की दिलाई शपथ

आगरा। स्वच्छता पखवाड़े के समापन के अवसर पर 'स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छताÓ नारे के साथ मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया.सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। नुक्कड़ नाटक समेत विभिन्न एक्टिविटीज की गईं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रनव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जयशंकर प्रसाद, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय भुवनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

---------------------

कर्नल्स ब्राइटलैंड में भी किया नमन
आगरा। कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स ने महापुरुषों के सिद्धांतों को याद किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने पोस्टर और नारा लेखन से सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया।
------------------

बोस्टन में मनाई जयंती
आगरा। पश्चिमपुरी स्थित बोस्टन पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राजरानी सिंह, प्रिंसिपल सुनील वासवानी की ओर से तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

----------------------

महापुरुषों की तस्वीर पर किया माल्यार्पण

आगरा। बीडी जैन कन्या महाविद्यालय में गांधी जयंती और शास्त्री जयंती का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल प्रो। वंदना अग्रवाल ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में मनीषा, ज्योति, कंचन, हेमलता, अंकिता, कशिश, प्रो। किरन सिंह, प्रो। अनुराधा गुप्ता, प्रो। मीरा अग्रवाल, प्रो। अनुपम शैरी, प्रो। अनिता रानी, प्रो। शुभलेश, प्रो। शिखा श्रीधर, डॉ। नीलम कांत, डॉ। नीलम सिंह, डॉ। नसीम अख्तर, डॉ। नीलम आदि मौजूद रहे।

------------------------

बच्चों को दी स्वच्छता की टिप्स
आगरा। बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रो। एसबी चौधरी एवं वरिष्ठ प्रो। एनके सिंह ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को कैंपन स्वच्छ रखने के टिप्स दिए गए। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी प्रो। सुनील बाबू चौधरी, एनएसएस प्रभारी प्रो। सूरजमुखी, डॉ। आशुतोष भंडारी, डॉ। सुभाष चंद, डॉ। शिखा गर्ग, रोहित यादव आदि मौजूद रहे।
------------------

थ्वार्ड में महापुरुषों को किया नमन
आगरा। सुरक्षा विहार स्थित थ्वार्ड पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर डॉ। आरके माहेश्वरी, वाइस प्रिंसिपल शानू महेश्वरी, कोऑर्डिनेटर आकाश भारद्वाज के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। टीचर शोभा बंसल आदि मौजूद रहे।

आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रो। आरके श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि पूर्व डीजीसी सिविल राजेश कुलश्रेष्ठ ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि ने कहा कि दोनों इस देश के महान पुरुष हैं। उनके आदर्शों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। प्रो। केपी तिवारी, प्रो। बीके शर्मा, प्रो। भूपेंद्र सिंह, प्रो। चंद्रवीर सिंह, प्रो। रचना सिंह, प्रो। मीना कुमारी सिंह, प्रो। महावीर सिंह, प्रो। गौरांग मिश्रा, प्रो। विवेक भटनागर, प्रो। रिजु निगम आदि मौजूद रहे।

------------------------

ऑल सेंट में हुई रन टू-ब्रीद
आगरा। ऑल सेंट स्कूल की ओर से गांधी और शास्त्री जयंती पर 'रन टू ब्रीद 6.0Ó का आयोजन किया गया। मैराथन का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक सिंह राणा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल योगेश उपाध्याय, वाइस प्रिंसिपल आनंद सिंह, को-ऑर्डिनेटर एकता सिन्हा आदि मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive