Agra news सावधान: कहीं आपके पास सौ का नोट नकली तो नहीं
आगरा। (ब्यूरो) जिले में 100 रुपए के नकली नोट मार्केट में चलाने वाला गैंग एक्टिव है। गैंग सौ रुपए के नोट को प्रिंट करके तीन नकली नोट के एवज में एक असली नोट लेता था। ये पूरा नकली नोट प्रिंट करने का गैंग देहात से चल रहा था। गैंग के सदस्य देहात के अलग-अलग इलाकों में भोले-भाले लोगों को ये नोट दे रहे थे, सोमवार को पुलिस ने इस पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया। हालांकि मास्टर माइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा
फतेहाबाद, डौकी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गेम के एक सदस्य को दबोच कर बड़ी सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से नकली नोट एवं नोट छापने की इंक बरामद की गई है। वहीं इसका सरगना फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। वे नकली नोट बनाने की इंक कहां से लाते थे और पेपर कहां से मिलता था, आरोपी का कहना है कि वे पिछले चार महीने से इस काम को साथियों के साथ कर रहे हैं।
100 रुपए के 99 नकली नोट बरामद
प्रभारी निरीक्षक डौकी जय नारायण सिंह के अनुसार डौकी पुलिस संदिग्ध अपराधियों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर ग्राम विजय मलहेला जाने वाली सड़क के पास एक युवक खड़ा हुआ है, इसके पास नकली नोट होने की सूचना है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उस युवक को दबोच दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 100 रुपए के 99 नकली नोट बरामद किए गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक का एक साथी भाग जाने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपी रामनिवास पुत्र ताराचंद निवासी नगला केशो थाना डौकी बताया है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपों की निशानदेही पर आरोपी के घर से आठ असली नोट जिनके आधार पर नकली नोट बनाये जाते थे, तथा दूसरे कमरे से नकली नोट छापने की इंक की पांच बोतल बरामद की। वही पूछताछ के दौरान उसने बताया की इस गैंग का सरगना अच्छे लाल पुत्र मोहरमन सिंह निवासी नगला केशो है जो संभवत प्रिंटर लेकर भाग गया। वह और उसका साथी मांग के आधार पर नकली नोट छापने का काम करते थे। आगरा समेत मथुरा, फिरोजाबाद में खपाते थे रुपए
नकली नोट बनाने का गैंग तीन नकली नोट के बदले एक असली नोट लिया करते थे। नकली नोटों को वह ग्रामीण अंचल के साथ-साथ मथुरा एवं फिरोजाबाद के बाजारों में भी खपाते थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक इसके सरगना की तलाश की जा रही है। साथ ही जो लोग इस गोरख धंधे में शामिल हैं। उनका भी शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा।
आगरा में नकली नोट के पुराने मामले
-3 जनवरी, 2024
-पुलिस टीम ने नकली नोट बनाने की हाईटेक मशीन के साथ एक युवक को अरेस्ट किया था।
12 जनवरी, 2024
-एमजी रोड स्थित पीएनबी नेशनल बैंक के करेंसी चेस्ट में 2000, 5000 के 13 नकली नोट निकले.
24 जनवरी, 2024
-पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले आरोपी संजीव सिंह को अलीगढ़ से अरेस्ट किय, नकली नोट जब्त
25 मई, 2023
-आगरा में एक युवक से दो हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए, संदिग्ध लगने पर की थी चेकिंग
10 जुलाई, 2023
-पुलिस ने ताजगंज स्थित एक घर से रंगीन प्रिंटर बरामद किया था, जिससे नकली नोट तैयार होते थे।
05 जुलाई, 2023
-नकली 55 लाख रुपए के नोट दिल्ली से आगरा लाए गए थे, इस मामले में दो आरेपी अरेस्ट किया गए।
17 फरवरी, 2017
-थाना एत्माद्दौला से पुलिस ने फातिमा नाम की एक महिला को अरेस्ट किया था, वो नकली नोट सप्लाई करती थी।
अधिवक्ता हेमंत भारद्धाज ने बताया कि भारतीय दंड सहिता के अनुसार नकली नोट के मामले में दोषी पाए जाने पर धारा 489 ए, ये 489 में मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है। वहीं, बीस साल का कारावास है। लेनदेन न करें
अगर आपके पास नकली नोट आ गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है या फिर तत्काल प्रभाव से उसके बदले को अन्य वस्तु खरीदने की कोशिश न करें। ऐसा करने पर आप कानूनी मुश्किलों में फंस सकते हैं. नकली नोट के बारे में सूचना दें
नकली नोट मिलने पर संबंधित कानूनी एजेंसी के पास जाकर सूचित करें। नोट का सीरियल नंबर, राशि और जिस व्यक्ति की ओर से आपको प्राप्त हुआ है। उसके बारे में बताएं. नुकसान के लिए तैयार रहें
अगर आपको नकली नोट मिल जाता है तो नुकसान के तैयार रहना है, क्योंकि सरकारी एजेंसियों की ओर से नकली नोट आप से लेने के बाद वापस नहीं किया जाता है.
एटीएम से नकली नोट निकले पर क्या करें
अगर आपको एटीएम के जरिए नकली नोट मिलता है तो रिफंड मिलेगा। इसके लिए जैसे ही नकली नोट निकले आपको एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में उसके आगे और पीछे की साइड दिखानी है। इसके बाद गार्ड को सूचित करना है। साथ ही एटीएम से लेनदेन की रसीद लेना ना भूलें। इसके बाद आप संबंधित बैंक में जाकर अपना नोट बदल सकते हैं.
डौकी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का फर्दाफाश किया है, एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है। मास्टर माइंड की तलाश की जा रही है। नकली नोट और नोट छापने की इंक बरामद की गई है। इसकी जांंच की जा रही कि ये नकली नोटों को कहां खपा चुके हैं।
जय नारायण, थाना प्रभारी डौकी
डौकी से पकड़े गए आरोपी
01
-मौके से फरार गैंग के आरोपी
03
-पिं्रट हो रहे थे नकली नोट
100
-बरामद किए गए नकली नोट
99