आगरा. ब्यूरो एक अच्छे समाज का तभी विकास हो सकता है जब हर कोई इसमें अपनी सहभागिता दे. आप अच्छा कार्य करेंगे तो उसे पहचान जरूर मिलेगी. अवॉर्ड हमेशा हमें अच्छे कार्य करने की सीख देते हैं. ये बातें रविवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित आगरा एक्सीलेंस अवॉर्ड में केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहीं. कैलाशपुरी रोड स्थित होटल भावना क्लाक्र्स इन में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शहर की 19 शख्सियतों को सम्मानित किया गया.

तालियों से गूंज उठा आयोजनस्थल
अवॉर्ड सेरेमनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल, दैनिक जागरण आगरा यूनिट के जीएम अखिल भटनागर, एसपी हॉस्पिटल के सीईओ मयंक शर्मा, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आगरा के एडिटोरियल हेड अखिल दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को मंच पर आमंत्रित करने का सिलसिला शुरू हुआ। हर एक नाम की घोषणा के साथ तालियों की गडग़ड़ाहट से आयोजनस्थल गूंज उठता। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के आगरा एक्सीलेंस अवार्ड में व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 19 शख्सियतों को सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद
अवॉर्ड समारोह में बिभव कैपिटल के फाउंडर शलभ गुप्ता बिभव, महानगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम, दिगंबर सिंह धाकरे, सचिन शर्मा, शिवेंद्र सिंह, अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे।

इनका रहा सहयोग

प्रजेंटिंग स्पॉन्सर
एसपी हॉस्पिटल

वेन्यू पार्टनर
होटल भावना क्लार्क इन

को स्पॉन्सर्स
केपीएस वेलिनेस प्रालि
एसएनजे ग्रुप
जीजी मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर

इनको मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड

1. डॉ। अरुन शर्मा, डायरेक्टर, मोशन अकादमी
2. डॉ। नवल किशोर शर्मा, डायरेक्टर, उपमन्यु क्लासेस
3. सागर सिंह, डायरेक्टर, दि स्काई ट्रेन रेस्टोरेंट
4. अर्चना शर्मा, प्रिंसिपल, बैजंती देवी इंटर कॉलेज, बिचपुरी
5. दीपक कुमार गुप्ता, सोशल वर्कर
6. अंकिता श्रीवास्तव, पिं्रंसिपल, सिटी कॉन्वेंट स्कूल
7. डॉ। शैलेंद्र मोहन मिश्रा, डायरेक्टर, जीआई ग्लोबल स्कूल
8. नीलम शर्मा, डायरेक्टर, एसएन पब्लिक स्कूल
9. जतिन कुमार कुशवाह, डायरेक्टर, जतिन ओवरसीज
10. मोनिका जैन गुप्ता, डायरेक्टर, ग्रेवुड इंटीरियर
11. देवेंद्र कुमार वर्मा, डायरेक्टर, देव फार्मेसी
12. नरेंद्र बंसल, डायरेक्टर, श्री गौरा पार्वती डिपार्टमेंट प्रालि
13. अमरदीप वर्मा, डायरेक्टर, सेंट स्टीफेंस स्कूल
14. डॉ। मनोज शर्मा, डायरेक्टर, कारगिल हॉस्पिटल
15. मनु गर्ग, सोशल वर्कर
16. दिनेश गर्ग, डायरेक्टर, मनोहर लाल दौलत राम गर्ग
17. सत्यव्रत सारस्वत, एमडी, श्री कैलाश स्मारक इंटर कॉलेज एंड आईटीआई कॉलेज
18. प्रमोद शर्मा, डायरेक्टर, एसएसडी इंटर कॉलेज
19. प्रशांत ए सागर, डायरेक्टर, मैक इंस्टीट्यूट


इनका रहा सहयोग

प्रजेंटिंग स्पॉन्सर
एसपी हॉस्पिटल

वेन्यू पार्टनर
होटल भावना क्लार्क इन

को स्पॉन्सर्स
केपीएस वेलिनेस प्रालि
एसएनजे ग्रुप
जीजी मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर

अवॉर्ड हमेशा उत्साहवर्धन करते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की अच्छी पहल है, जो उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली शहर की शख्सियतों को सम्मानित किया है।
डॉ। अरिंजय जैन, डायरेक्टर, जीजी मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर

अवॉर्ड समारोह बहुत अच्छा रहा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को एक मंच पर सम्मानित होते देख काफी अच्छा लगा। सभी अवॉर्डीज को बधाई।
विकास जैन, डायरेक्टर, एसएनजे ग्रुप

आगरा एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली सभी शख्सियतों को मैं बधाई देता हूं। अवॉर्ड हमेशा लोगों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
अक्षत अग्रवाल, डायरेक्टर, केपीएस वेलिनेस प्रालि

अवॉर्ड हमेशा कुछ अच्छा करने की सीख देते हैं। अगर आप समाज में अच्छा कार्य करते हैं तो आपको सम्मान जरूर मिलता है।
अतुल प्रताप सिंह, जनरल मैनेजर, होटल भावना क्लाक्र्स इन

आगरा एक्सीलेंस अवॉर्ड शानदार रहा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और सम्मानित सभी शख्सियतों को बहुत-बहुत बधाई।
मयंक शर्मा, सीईओ, एसपी हॉस्पिटल

अवॉर्ड समारोह शानदार रहा। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली शख्सियतों का एक मंच पर स्वागत किया गया। इससे उन्हें आगे और अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
डॉ। गौरव सिंह, ऑन्कोलॉजी सर्जन

------------------------

अवॉर्ड समारोह काफी अच्छा रहा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आगरा एक्सीलेंस अवॉर्ड पाकर बहुत अच्छा लगा।
अमर दीप वर्मा, डायरेक्टर, न्यू सेंट स्टीफेंस स्कूल

अवॉर्ड हमेशा अच्छा करने और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आगरा एक्सीलेंस अवॉर्ड भी और अच्छा करने की सीख देगा।
डॉ। मनोज शर्मा, डायरेक्टर, कारगिल हॉस्पिटल

समाज में अगर आप अपना योगदान देते हैं तो उसे पहचान जरूर मिलती है। सम्मान हमेशा प्रोत्साहित करते हैं।
मनु गर्ग, समाजसेवी

अवॉर्ड समारोह में सम्मानित होकर बहुत अच्छा लगा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का इसके लिए धन्यवाद देता हूं।
दिनेश गर्ग, डायरेक्टर, मनोहरलाल दौलतराम गर्ग

विभिन्न क्षेत्रों की शख्सियतों को सम्मानित होते देख काफी अच्छा लगा। मैं दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को इसके लिए शुक्रिया कहता हूं।
सत्यव्रत सारस्वत, एमडी, श्री कैलाश स्मारक इंटर कॉलेज एंड आईटीआई कॉलेज

इस तरह के अवॉर्ड समारोह का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिल सके।
प्रमोद शर्मा, डायरेक्टर, एसएसडी इंटर कॉलेज

अवॉर्ड हमेशा प्रोत्साहित करते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आगरा एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद।
प्रशांत ए सागर, डायरेक्टर, मैक इंस्टीट्यूट

Posted By: Inextlive