ये बनाया गया प्लान- राजामंडी और सेंट जोंस के बीच लोहे की ग्रिल से बनाया जाए डिवाइडर- स्कूलों और कार्यालयों की छुट्टी के दौरान वनवे रहे यातायात- वनवे ट्रैफिक के दौरान हटा दी जाएगी ग्रिल- सिटी इलेक्ट्रिक बसों का भी होता रहेगा संचालन - इस हिस्से को बनाया जाए टीआइ जोन 100 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात ये है स्थिति- 18 मीटर चौड़ी है महात्मा गांधी मार्ग - 8 मीटर सड़क मेट्रो कार्य के लिए बंद हो जाएगी- 10 मीटर चौड़ी सड़क रह जाने पर मौजूदा डिवाइडर बनेगा बाधा- 5-5 मीटर जगह मिल जाएगी लोहे की ग्रिल लगाने से इस समय हो सकती है वनवे- दोपहर 12 बजे से ढाई-तीन बजे तक स्कूलों की छुट्टी के कारण- साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक कार्यालयों की छुट्टी के कारण आगरा. ब्यूरो मेट्रो का काम शुरू होने के बाद एमजी रोड की बजाय अन्य रूट का यूज करें. जिससे शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले एमजी रोड पर ट्रैफिक का प्रेशर कम हो सके. उससे आसानी से मैनेज किया जा सके. हालांकि आगरा कॉलेज मैदान पर अंडरग्राउंड और उसके सामने एलीवेटिड मेट्रो स्टेशन के निर्माण के दौरान एमजी रोड अब बंद नहीं किया जाएगा. तीन महीने तक चलने वाले इस कार्य के दौरान एमजी रोड के इस हिस्से में ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए हाल ही में उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन एसीपी ट्रैफिक और ट्रैफिक व रोड इंजीनियङ्क्षरग के विशेषज्ञों ने मंथन किया. इसमें ट्रैफिक पुलिस ने एक कार्ययोजना प्रस्तुत की. अब मेट्रो प्रबंधन तय करेगा कि इस पर कब से अमल करना है.

ऑप्शन रूट पर हुआ मंथन
मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए तीन महीने तक एमजी रोड पर हरीपर्वत चौराहा से राजामंडी तक ट्रैफिक बंद रखने की योजना बनाई गई थी। सिटी इलेक्ट्रिक बसों सहित अन्य वाहनों के लिए संपर्क मार्गों को विकल्प दिया गया था। लेकिन, व्यावहारिक चुनौतियां भांप इसे स्थगित कर दिया गया। प्रस्तावित परिवर्तित मार्ग संकरे थे। इस समस्या के समाधान का रास्ता तलाशने के लिए बुधवार को उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, एसीपी ट्रैफिक और ट्रैफिक व रोड इंजीनियङ्क्षरग के विशेषज्ञों ने संयुक्त रूप से विचार विमर्श किया। ट्रैफिक व रोड इंजीनियङ्क्षरग के विशेषज्ञ वास्तुविद सुधांशु जैन, ट्रैफिक डिजाइनर स्मृति जैन, डॉ। संजय चतुर्वेदी और विपुल बंसल ने मेट्रो के अधिकारियों से बात की। उन्होंने मेट्रो के अधिकारियों से उनका दो वर्ष का प्लान मांगा, जिससे कि आगे उसे कहां-कहां पर काम करना है, समय रहते वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके। वहीं, मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन के जो भी सुझाव थे, उन्हें लखनऊ हेडक्वार्टर भेजा गया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही इस पर अमल किया जाएगा।

हम तैयार हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से मेट्रो को सुझाव दिए गए हैं। मेट्रो प्रबंधन जब कहेगा, तब से व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। पब्लिक को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 70 से अधिक साइनेज लगाए जाएंगे। लोगों से भी अपील है कि वह मेट्रो का कार्य शुरू होने के बाद एमजी रोड की जगह अन्य वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

सैयद अरीब अहमद, एसीपी ट्रैफिक
---------

13 को खुलेगा टेंडर
मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से काङ्क्षलदी विहार तक 16 किमी लंबा होगा। 14 स्टेशनों का निर्माण 1525 करोड़ रुपए से होगा। एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक एमजी रोड से होकर गुजरेगा। टेंडर 13 अगस्त को लखनऊ स्थित उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन कार्यालय में खुलेगा। यूरोपीय निवेश बैंक से अनुमति मिल चुकी है।

Posted By: Inextlive