Agra News मेट्रो स्टेशन निर्माण के दौरान एमजी रोड पर जाने से बचें
ऑप्शन रूट पर हुआ मंथन
मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए तीन महीने तक एमजी रोड पर हरीपर्वत चौराहा से राजामंडी तक ट्रैफिक बंद रखने की योजना बनाई गई थी। सिटी इलेक्ट्रिक बसों सहित अन्य वाहनों के लिए संपर्क मार्गों को विकल्प दिया गया था। लेकिन, व्यावहारिक चुनौतियां भांप इसे स्थगित कर दिया गया। प्रस्तावित परिवर्तित मार्ग संकरे थे। इस समस्या के समाधान का रास्ता तलाशने के लिए बुधवार को उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, एसीपी ट्रैफिक और ट्रैफिक व रोड इंजीनियङ्क्षरग के विशेषज्ञों ने संयुक्त रूप से विचार विमर्श किया। ट्रैफिक व रोड इंजीनियङ्क्षरग के विशेषज्ञ वास्तुविद सुधांशु जैन, ट्रैफिक डिजाइनर स्मृति जैन, डॉ। संजय चतुर्वेदी और विपुल बंसल ने मेट्रो के अधिकारियों से बात की। उन्होंने मेट्रो के अधिकारियों से उनका दो वर्ष का प्लान मांगा, जिससे कि आगे उसे कहां-कहां पर काम करना है, समय रहते वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके। वहीं, मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन के जो भी सुझाव थे, उन्हें लखनऊ हेडक्वार्टर भेजा गया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही इस पर अमल किया जाएगा।
हम तैयार हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से मेट्रो को सुझाव दिए गए हैं। मेट्रो प्रबंधन जब कहेगा, तब से व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। पब्लिक को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 70 से अधिक साइनेज लगाए जाएंगे। लोगों से भी अपील है कि वह मेट्रो का कार्य शुरू होने के बाद एमजी रोड की जगह अन्य वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
--------- 13 को खुलेगा टेंडर
मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से काङ्क्षलदी विहार तक 16 किमी लंबा होगा। 14 स्टेशनों का निर्माण 1525 करोड़ रुपए से होगा। एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक एमजी रोड से होकर गुजरेगा। टेंडर 13 अगस्त को लखनऊ स्थित उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन कार्यालय में खुलेगा। यूरोपीय निवेश बैंक से अनुमति मिल चुकी है।