आगरा ब्यूरो Agra Crime News: ग्रेटर नोएडा के कारोबारी ने सदर बाजार में जीजा के रेस्टोरेंट के सामने गुरुवार शाम तमंचे से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कारोबारी भांजी का जन्म दिन मनाने के लिए आए थे. कुछ दिनों बाद ही थाइलैण्ड शिफ्ट होना था. गोली मारने से पहले कारोबारी ने परिवार के सदस्यों को वाट््सएप ग्रुप पर वायस मैसेज भी भेजा था. मैसेज में आत्महत्या के कारण का जिक्र नहीं किया है. पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो चुकी है.

आगरा (ब्यूरो) Agra Crime News: ग्रेटर नोएडा के कारोबारी ने सदर बाजार में जीजा के रेस्टोरेंट के सामने गुरुवार शाम तमंचे से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कारोबारी भांजी का जन्म दिन मनाने के लिए आए थे। कुछ दिनों बाद ही थाइलैण्ड शिफ्ट होना था। गोली मारने से पहले कारोबारी ने परिवार के सदस्यों को वाट््सएप ग्रुप पर वायस मैसेज भी भेजा था। मैसेज में आत्महत्या के कारण का जिक्र नहीं किया है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो चुकी है।

सफेद रंग की कार से गोली चलने की आवाज आई
घटना गुरुवार शाम पौने छह बजे की है। मामा फ्रेंकी रेस्टोरेंट के पास खड़ी सफेद रंग की कार से गोली चलने की आवाज आई। कपड़ा शोरूम के मैनेजर बाहर खड़़े थे, उन्हें लगा कि किसी बाइक के साइलेंसर से आने वाली आवाज है। इसी बीच वहां मौजूद लोगों की नजर कार की ओर गई तो खुले शीशे से धुआं निकल रहा था। ड्राइङ्क्षवग सीट पर बैठे युवक की कनपटी में गोली लगी थी। बगल में तमंचा पड़ा था। इसी बीच रेस्टोरेंट संचालक हिमांशु सचदेवा पहुंचे और पहचान बेटे राहुल के साले 30 वर्षीय निपुण कपूर के रूप में की। पुलिस निपुण कपूर को अस्पताल लेकर गई, वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रेटर नोएडा में बीटा-दो जनता क्वार्टर के रहते थे
हिमांशु सचदेवा ने पुलिस को बताया निपुण कपूर बेटे राहुल के इकलौते साले थे। ग्रेटर नोएडा में बीटा-दो जनता क्वार्टर के रहते थे। उनकी पोती का 28 जुलाई को जन्म दिन है। निपुण ने बहू आकांक्षा को फोन कर रहा कि उन्हें थाइलैंड जाना है। इसलिए वे आज ही आ रहे हैं। भांजी से केक कटवाकर चले जाएंगे। गुरुवार शाम को कार से आए थे। एक घंटे रुककर केक कटवाया और फिर नोएडा लौटने की कहकर निकले थे।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि निपुण के माता-पिता का निधन हो चुका है। राहुल की पत्नी आकांक्षा इकलौती बहन थी। निपुण का ग्रेटर नोएडा में उनका कैफे था। जिसे बंद करके वह थाईलैंड में अपना कारोबार शुरू करने की तैयारी कर रहे थे। इसी सिलसिले में वहां जा रहे थे। एसीपी के अनुसार छानबीन में सामने आया है कि निपुण कपूर ने आत्महत्या से लगभग एक घंटे पहले परिवार के वाट््सएप ग्रुप में वायस मैसेज डाला था। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।

मामी आप समझदार हैदीदी को फोन मत करना
वाट््सएप पर रिकार्ड किए गए 1.40 मिनट के मैसेज में निपुण आराम से बात कर रहा है। निपुण ने कहा कि मामी मैं जा रहा हूं। मेरे जाने के बाद मेरी एक गाड़ी राजकपूर भैया को दे देना, कोई पैसा नहीं लेना। मेरा 19 नंबर फ्लैट समायरा के बर्थ डे का गिफ्ट है। उसकी शादी हो जाए तो दे देना। मैं जो भी करुंगा, उसके लिए कोई रिस्पांसबल नहीं है, न दोस्त न आकांक्षा दी और न हिमांशू अंकल। प्लीज आकांक्षा दीदी को अभी फोन मत करना। मैसेज भेजकर इसलिए जा रहा हूं कि एक प्रूफ रहना चाहिए। वासू, खुशी सबका ध्यान रखना। बाकी मामी आप समझदार हैं।

Posted By: Inextlive