Agra News: शिवा... लखन... मजनूं... सुनकर अनिल कपूर खुश हुए
आगरा (ब्यूरो)। जयपुर हाउस में सूबेदार फिल्म की शूङ्क्षटग लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी हुई। इसमें अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं। मंगलवार को उन्होंने सड़क पर गुंडे को दौड़ाकर पीटने के ²श्य को शूट कराया। उनकी झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ मौजूद थी। शूङ्क्षटग में ब्रेक होने पर अनिल कपूर जब वेनिटी वैन की ओर आए तो प्रशंसकों ने शिवा लखन मजनूं नाम लेकर उनका ध्यान खींचा। अभिनेता भी गर्मजोशी से हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया।
अभिनेता अनिल कपूर अपनी फिल्म सूबेदार की शूङ्क्षटग के लिए 15 दिनों के लिए आगरा आए हैं। यहां बुधवार को भी जयपुर हाउस में ज्वाला टाकीज के पास शूङ्क्षटग होनी है। इसके लिए मैदान में भेंतोड़ कस्बा का सेटअप लगाया गया है। मंगलवार को सुबह छह बजे अनिल कपूर ने कस्बा के गुंडे को सड़क पर दौड़ाकर पीटने का सीन फिल्माया। इंटरनेट पर संजय दत्त के आने की खबर पढऩे के बाद सात बजे से ही शूङ्क्षटग स्थल पर भीड़ इक_ा होने लगी। ग्यारह बजे तक प्रशंसकों की संख्या हजारों में पहुंच गई। वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाने और भीड़ को संभालने में टीम के क्रू मेंबर परेशान हो गए। थाना लोहामंडी और यातायात पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की। मगर, संजय दत्त के आने की खबर अफवाह निकली। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे ब्रेक के बाद अभिनेता अनिल कपूर वेनिटी वैन के लिए निकले तो दर्शकों ने उत्साह में मजनू भाई, शिवा और लखन जैसे नामों से पुकारते हुए उनका ध्यान खींचा। अनिल कपूर ने हाथ हिलाकर और जोड़कर अभिवादन किया। सात बजे तक शूङ्क्षटग चली। शूङ्क्षटग के दौरान जयपुर हाउस के मार्ग अवरुद्ध कर दिए गए हैं। इससे राहगीरों को परेशानी हुई।