आगरा. ब्यूरो सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम पर सुबह से ही हजारों की संख्या में आगराइट्स तैयार नजर आ रहे थे. सभी पार्टिसिपेंट्स जोश और उत्साह से लबरेज दिख रहे थे और उनके कदम फ्लैग ऑफ प्वाइंट की तरफ बढ़ रहे थे. फ्लैग ऑफ होते ही आगराइट्स निकल पड़े फन और फिटनेस का संदेश देने. मौका था फ्यूरो और आकाश ऑर्थोसिटी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थॉन का.

इन्होंने किया फ्लैग ऑफ
चार अलग-अलग कैटेगरी (2, 5, 10 और 21) में आयोजित मैराथन का डीसीपी ट्रैफिक रवि कुमार, एसीपी सुकन्या शर्मा, एसीपी पीयूषकांत राय, एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद, किरन कश्यप, सुरभि उपाध्याय, हेल्थ ओके मेनकाइंड के रीजनल मैनेजर अमित शमार्, आकाश ऑर्थोसिटी के एमडी डॉ। आशीष चौधरी, दैनिक जागरण आगरा यूनिट के जीएम अखिल भटनागर, बालाजी प्रॉपर्टीज आर्केड के रिंकेश अग्रवाल, नगर निगम के पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, भावना हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भगत सिंह बघेल, जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट रतन सिंह भदौरिया, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हरीसिंह, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी नरेंद्र सिंह, पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी एवं कोच रीनेश मित्तल, युवा कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य कुमार, एसकेएम इन्फ्र ा लिमिटेड के चेयरमैन संतोष कुमार शर्मा, प्राइम ऑप्टिकल्स के ऑनर गजेंद्र शर्मा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के डीजीएम आदित्य विक्रम सिंह, डीजीएम एवं एरिया सेल्स मैनेजर राहुल मिश्रा, बालाजी एग्रो फूड से गगन मित्तल, गोपाल स्नैक्स लिमिटेड से आशुतोष त्रिपाठी, तपन ग्रुप से जीसी मिश्रा, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल जितेंद्र सिंह, रेजोनेंस अकादमी से सुनील कुमार, मनोरम बजाज से राम मोहन कपूर ने किया।


सभी का जोश रहा हाई
कैटेगरी रन के एंड प्वाइंट पर आने के बाद भी पार्टिसिपेंट्स का जोश हाई नजर आ रहा था। इसके बाद पार्टिसिपेंट्स ने स्टेडियम के ग्राउंड में आयोजित कल्चरल इवेंट्स में आकर सिंगिंग, नुक्कड़ नाटक, बैंड परफॉर्मेंस आदि का आनंद लिया। हेल्थॉन में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स के चेहरों पर थकान का नामो निशान नहीं था। स्कूली बच्चे हों, महिलाएं हों, युवा शक्ति हो या फिर सीनियर सिटीजंस, हर कोई फन के मूड में नजर आ रहा था।

तालियों से स्वागत
रूट पर जगह-जगह पार्टिसिपेंट्स का जोरदार स्वागत भी किया गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जगह-जगह रुक कर पार्टिसिपेंट्स का हौसला बढ़ाया। पार्टिसिपेंट्स की सुरक्षा के लिए पुलिस और एंबुलेंस जगह-जगह तैनात रहीं। इसके साथ ही सभी रूट प्वॉइंट पर पेयजल इत्यादि के भी इंतजाम रहे, जिससे पार्टिसिपेंट्स को कोई समस्या नहीं हुई।

हेल्थॉन का एक्सपीरियंस रहा शानदार
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हेल्थ और एनवायरनमेंट के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए रविवार को हाफ मैराथन हेल्थॉन प्रोग्राम कराया। इस कार्यक्रम में हर उम्र के लोग पहुंचे, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे और युवाओं संग बुजुर्ग भी शामिल थे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए डीजे आईनेक्स्ट को शुक्रिया कहा और अपना अनुभव साझा किया।

21 किमी में चमके विनीत और शीलू

आगरा। फ्यूरो प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थॉन हाफ मैराथन में आगराइट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 2 किमी, 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी में मैराथन हुई। तीनों कैटेगरी के विनर्स को मेल एंड फीमेल कैटेगरी में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए गए। 18 विनर्स को सम्मानित किया गया। उन्हें मेडल संग कैश प्राइज और स्पॉन्र्सर द्वारा गिफ्ट पैक दिए गये। विनीत और शीलू यादव हाफ मैराथन में पहले स्थान पर आए। दोनों को 25-25 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया।

21 किमी
इवेंट जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे मैराथन में दौडऩा बेहद पसंद है। बचपन से रनिंग करता आ रहा हूं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को हेल्थॉन कराने के लिए बधाई।
विनीत, गोल्ड मेडलिस्ट
०१:०७:०१

यूपी पुलिस में हूं। इस इवेंट का हिस्सा बनना और जीतने पर काफी खुशी हो रही है। ऐसे इवेंट हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। पूरी टीम को इसके लिए शुक्रिया।
शीलू यादव, गोल्ड मेडलिस्ट
०१:२७:१८

- सुनील कुमार- सिल्वर मेडल, धीरज राजपूत- ब्रॉन्ज मेडल
- रिंपी,- सिल्वर मेडल, सलोनी- ब्रॉन्ज मेडल

10 किमी
काफी टफ कॉम्प्टीशन था। इवेंट में लगातार रनिंग करने का काफी फायदा मुझे मिला है। यह एक यादगार इवेंट था, जिसे शायद ही कभी भूल सकूं।
सोनपाल सिंह सोलंकी, गोल्ड मेडलिस्ट
००:३०:४८

हेल्थॉन में दौडऩा एक बेहद ही शानदार अनुभव रहा है। इस तरह के इवेंट आपको आगे की तैयारी करने में मदद करते है। आगे भी ऐसे इवेंट होते रहने चाहिए।
पूजा यादव, गोल्ड मेडलिस्ट
००:३४:३२

- मोहित कुमार - सिल्वर मेडल, कुलदीप कुमार - ब्रॉन्ज मेडल
- रजनी - सिल्वर मेडल, नीता रानी - ब्रॉन्ज मेडल

5 किमी
पहली बार हाफ मैराथन में हिस्सा लिया और जीत भी मिली। इस शानदार इवेंट को कराने के लिए डीजे आई नेक्स्ट की टीम का शुक्रिया। इस तरह के इवेंट होते रहने चाहिए।
गौरी, गोल्ड मेडलिस्ट
००:१५:०१


मैंने पांच किमी वाली रेस में हिस्सा लिया था। मन में यही था कि किसी भी तरह इसे जीत हासिल करनी है। जीत हासिल हो गई। मेडल पाकर बेहद खुशी हो रही है।
पूजा, गोल्ड मेडलिस्ट
००:१८:३६


- रॉनी- सिल्वर मेडल, अंकित प्रजापति- ब्रॉन्ज मेडल
- पलक चाहर- सिल्वर मेडल, कामनी- ब्रॉन्ज मेडल

Posted By: Inextlive