आगरा: ब्यूरो संडे की सुबह आगराइट्स के लिए खास रही. बारिश की आशंका के बीच सुबह-सुबह जैसे ही साफ आसमान के साथ आसमान में उजाला बिखरना शुरू हुआ. वैसे ही लोग जोर से लबरेज हो साइकिल थामकर रैली का हिस्सा बनते नजर आ रहे थे. सुबह करीब 5:00 बजे से एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में साइक्लिस्ट का पहुंचना शुरू हो गया. सनराइज होने तक स्टेडियम में साइकिल सवारों का हुजूम जुट चुका था. उत्साह के भरे हजारों स्टूडेंट्स यूथ की भीड़ टी-शर्ट और कैप संग एक से रंग में रंगे आगराइट्स ने 'ओमनी जेल प्रेजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-16Ó में हिस्सा लिया. फिटनेस मस्ती और अनलिमिटेड फन से भरपूर इवेंट में आगराइट्स ने जमकर एंज्वॉॅय किया. साइकिल रैली के बाद हर परफॉर्मेंस पर पैर जमकर थिरकते नजर आए. मस्ती और धमाल के बीच गिफ्ट की बरसात भी हुई जिसे हासिल करने के बाद विनर्स के चेहरे खिल-खिले नजर आए. वहीं जादूगर देव के शो ने सभी को जमकर हंसाया गुदगुदाने के साथ स्वच्छता का संदेश दिया. मेयर हेमलता दिवाकर ने किया फ्लैग ऑफ


एनवायरनमेंट फ्रेंडली दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट की शुरुआत सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम से हुई। साइकिल रैली के इनॉग्रेशन सेशन में बतौर चीफ गेस्ट मौजूद शहर की मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सुबह 6:50 बजे फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया। फ्लैग ऑफ में दैनिक जागरण आगरा यूनिट के महाप्रबंधक अखिल भटनागर, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के डिप्टी एडीटर सौरभ सुमन, वल्र्ड रिकार्ड होल्डर साइक्लिस्ट प्रमोद कटारा, ओमनीजेल के वेस्टर्न यूपी रीजनल हेड इंदर पाल, सुमेश कुमार, एवन साइकिल के मैनेजर सेल्स एंड मार्केटिंग अरुण प्रतिहार, अग्रवाल साइकिल कंपनी के कृष्णा अग्रवाल, बबलू, रालको टायर के सीनियर जोनल मैनेजर अनिल शर्मा, सीनियर जोनल मैनेजर रालको टायर मनोज मंगल, इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन संस्कृति के जनरल सेक्रेटरी अजय शर्मा, कन्वीनर ब्रजेश शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कवि पवन आगरी, समाजसेवी रजनी अग्रवाल, राखी अग्रवाल, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडीटोरियल हेड अखिल दीक्षित आदि शामिल थे। फ्लैग ऑफ होते ही युवाओं के हुजूम ने 'भारत माता की जयÓ के नारे लगाते हुए रैली रूट पर कूच कर दिया। आगरा स्पोट्र्स फाउंडेशन के ट्रेंड साइक्लिस्ट ने रैली का नेतृत्व किया। फाउंडेशन के प्रेसीडेंट डॉ। विकास मित्तल, सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ। संजय गुप्ता, डॉ। एनएस लोधी, गोपाल अग्रवाल आदि ने रैली का नेतृत्व किया। फिट रहने का दिया संदेश


रैली में शामिल साइकिल सवारों का हुजूम स्पोट्र्स स्टेडियम से शुरू होकर, प्रतापपुरा, साईं का तकिया, कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, राजामंडी चौराहा, सेंट जॉन्स चौराहा होते हुए वापस स्टेडियम पहुंची। इस दौरान आगराइट्स ने जमकर साइक्लिंग का मजा लिया। वहीं, शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण के साथ खुद को फिट रखने का संदेश दिया। रैली के बाद आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में अर्पिता शर्मा के जुंबा डांस से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट्स ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर लोगों में जोश भर दिया। नगर निगम की ओर से जादूगर देव के शो ने सभी को जमकर गुदगुदाया तो वहीं, जादूगर ने बातों-बातों में लोगों को अलग-अलग डस्टबिन में कूड़ा डिस्पोजल, स्वच्छता और साफ-सफाई का संदेश दिया। मंच पर मौजूद मेयर ने लोगों को नगर निगम की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ शहर को स्वच्छ रखने में शहरवासियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। नगर निगम की उप नगर आयुक्त सरिता सिंह, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, स्वच्छ भारत मिशन के असिस्टेंड इंचार्ज सुदेश यादव, स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पाण्डेय, प्रणव भारद्वाज आदि ने मौजूद जनसमुदाय को नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

साइकिल मिली, खिले चेहरे मंच पर परफार्मेंस के बीच जैसे चीफ गेस्ट शहर मेयर हेमलता दिवाकर एवं गेस्ट ने लकी ड्रॉ निकाला, मौजूद पार्टीसिपेंट्स में जोश की लहर दौड़ गई। लकी ड्रॉ के माध्यम से साइकिल विनर्स के नाम एनाउंस किए गए तो हर कोई अपने पार्टीसिपेशन फार्म में दिए गए नंबर से मिलान करता नजर आ रहा था। कौतूहल भरे चेहरे और जोश से लबरेज यूथ जमकर एन्ज्वाय कर रहे थे। बैजंती देवी इंटर कॉलेज के छात्र सागर बघेल, एमडी जैन इंटर कॉलेज के छात्र आदित्य बघेल और हर्षित यादव, बीडी जैन इंटर कॉलेज से नेहा कुमारी साइकिल विनर्स रहे। जबकि, अरुण बाथम को ओमनीजेल की ओर से गिफ्ट हैंपर दिया गया। आगरा केक हाउस ने लकी ड्रॉ के माध्यम से 5 पार्टीसिपेंट को बर्थडे पर 1 किग्रा को केक निशुल्क कूपन दिया। गेस्ट ने बढ़ाया हौसला

कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से एक ओर जहां पार्टीसिपेंट्स के मन में बारिश को लेकर आशंका थी। वहीं, बाइकथॉन का हिस्सा बनने के लिए जोश भी। ऐसे में कार्यक्रम में शामिल हुए गेस्ट ने पार्टीसिपेंट्स को जमकर हौसला बढ़ाया। ओमनीजेल प्रजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन 16 में मौजूद पार्टीसिपेंट का हौसला बढ़ाने के लिए ओमनीजेल के पिंकू जादौन, शुभम गुप्ता, हिमांशु गोयल, बिजनेस पार्टनर आयुष, एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभारी हेमलता, ऑल सेंट्स स्कूल के डायरेक्टर त्रिलोक सिंह राना, सपा नेता सचिन चतुर्वेदी, सपा नेता नितिन कोहली, अस्वा के अध्यक्ष सचिन शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, शिवेंद्र सिंह, संजय शर्मा, विशेष वर्मा, कुसुमलता वर्मा, सत्यव्रत सारस्वत, चौ। करन सिंह, मयंक मदनानी, विनय कामरा, आलोक द्विवेदी आदि इस दौरान मौजूद थे।

Posted By: Inextlive