आगरा. ब्यूरो इसी साल की बात है. जयपुर के पटेल नगर निवासी मनीष सोनी की मंशा ज्वैलर्स के नाम से फर्म है. वे अपनी फर्म का कुछ सोना लेकर अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे. कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही दो व्यक्ति ट्रेन में चढ़े. खुद को कस्टम अधिकारी बताया. प्रदीप को चेकिंग के नाम पर ट्रेन से उतार लिया. तस्करी का सोना बताते हुए प्रदीप को जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद करीब सवा दो करोड़ का सोना व्यापारी को धमकाते हुए ले गए. व्यापारी ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया था. हालांकि पुलिस ने लगभग पांच महीने बाद घटना का खुलासा कर दिया. फर्जी कस्टम अधिकारियों गिरफ्तार कर लिया. एक दिन पूर्व मथुरा में फर्जी ईडी की टीम ने मथुरा में व्यापारी के घर रेड की. हालांकि व्यापारी के शोर मचाने के बाद वे वहां से भाग गए. मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

फर्जी अधिकारी बन कराया था दो लोगों को गिरफ्तार

मथुरा में हुई फर्जी ईडी अधिकारियों की रेड के बाद शहर में पुलिस ने फर्जी अधिकारियों के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। शहर में भी फर्जी अधिकारी बन कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। कई फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। कुछ दिन पहले ही अंचल क्षेत्र के एक इंस्पेक्टर को एक महिला ने कासगंज की एसपी बन कॉल किया और पुलिस से दो लोगों को उठवा लिया। पुलिस इनको थाने ले आई फिर इन लोगों से पैसे की मांग की गई। जब शक हुआ तब जा कर मामले का खुलासा हुआ।

ये जारी की गई एडवाइजरी

-कोई व्यक्ति किसी भी जांच एजेंसी सरकारी एजेंसी से होने का का दावा करता है। तो उनके आईडी कार्ड और कार्यालय के ऑफिसियल लेटर की जांच जरूर करें।

-लेटर पर या नोटिस पर दिए गए ऑफिसियल नंबर पर कॉल कर कन्फर्म जरूर कर लें.
-यदि आपके घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि पर कोई भी टीम छापेमारी या जांच के लिए आती है तो पहले संबंधित थाने से इस बात की पुष्टि करें.
-किसी भी संदिग्ध टीम या व्यक्ति द्वारा छापेमारी के नाम पर आपके घर पर आने पर उनके दस्तावेज़ और पहचान की पूरी जानकारी प्राप्त करें.
-किसी भी प्रकार की शंका होती है, तो तुरंत संबंधित थाने से संपर्क करें और उनसे कन्फर्म कर लें।
-कोई भी व्यापारी ज्वैलर्स अपने घर, ऑफिस फैक्ट्री आदि से बड़ी मात्रा में कैश ज्वैलरी लेकर जाते हैं तो संबंधित थाने को इस बात की जानकारी जरूर दें.
-अपने घर ऑफिस और फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दें।
-परिवार के सदस्यों के साथ ही अपने यहां काम कर रहे लोगों को सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी जरूर दें।
-घर ऑफिस या अन्य जगह ट्रेंड सिक्योरिटी गार्ड ही रखें।
-घर या बिजनिस वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं।

Posted By: Inextlive