आगरा विकास प्राधिकरण एडीए का 4115 आवंटियों पर 209 करोड़ रुपए का बकाया है. इनके आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.


आगरा (ब्यूरो)। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) का 4115 आवंटियों पर 209 करोड़ रुपए का बकाया है। इनके आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी को समीक्षा बैठक में एडीए ने 176 अवैध कॉलोनियों में से 152 कॉलोनी ध्वस्त करने की जानकारी दी। ध्वस्त की गईं कॉलोनियों की दोबारा जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नवंबर तक आठ ईवी चार्जिंग स्टेशन चालू करने और दिसंबर तक आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो सहित अन्य कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

जल्द कार्य शुरु करने के दिए निर्देश
बैठक में इनर ङ्क्षरग रोड़ स्थित एडीए टोल प्लाजा के सौन्दर्यीकरण और फतेहपुर सीकरी में स्ट्रीट माडिफिकेशन के डिजाइन का प्रस्तुतीकरण देखा। मंडलायुक्त ने डिजाइन फाइनल करते हुए जल्द कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। रमाड़ा अंडरपास पर लैंड स्कैङ्क्षपग कार्य ठीक कराने, शहर में कराए जा रहे आर्टिफेक्ट््स पर लाइङ्क्षटग की जाए। थीम पेंङ्क्षटग के कार्य में तेजी लाते हुए बचे हुए मेट्रो पिलर्स, फतेहाबाद रोड़ किनारे लैंडमार्क वाल पर थीम पेंङ्क्षटग कराने के निर्देश दिए। जोनल पार्क, शहीद स्मारक और सुभाष पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य, ट्री फसाड़ लाइङ्क्षटग का कार्य दिसंबर तक पूरे कराने के निर्देश दिए। शिल्पग्राम के अवशेष विकास कार्य जनवरी 2025 तक कराने और ग्यारह सीढ़ी स्थित पार्क में दिसंबर माह में एक इवेंट आयोजित कराने को कहा। एडीए अधिकारियों ने जानकारी दी कि तीन वित्तीय वर्षों में 1388 अवैध निर्माण चिन्हित किए गये। इसमें से 328 अवैध निर्माणों पर सील लगायी गयी। 325 मामलों में ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गये हैं, जिसमें 181 निर्माण ध्वस्त किए गये। न्यायालय में पूर्व में चल रहे जिन प्रकरणों में निर्णय आ चुके हैं, उनको भी संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीए उपाध्यक्ष एम। अरून्मोझी, सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य अभियंता के के बंसल, भू अर्जन सलाहकार यशवर्धन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive