Agra news सुविधाएं मिल रही भरपूर, टैक्स जमा करने में बरत रहे कोताही
वे बादामी कॉलोनी, तोरा और धांधूपुरा पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की। कनेक्शन धारकों से सीवरेज कनेक्शन लेने से पहले तथा उसके बाद उन्हें क्या लाभ और हानि हुई है, के बारे में भी पूछा। सीवरेज टैक्स के बारे में जानकारी ली। पता चला कि अभी तक टैक्स की अदायगी नहीं की जा रही है। यहां से वे आवास विकास सेक्टर 2 में अमृत योजना में गंगाजल आपूर्ति, सेक्टर 4, स्थित सीवरेज पंङ्क्षपग स्टेशन तथा फ्रैंडसपुरम कालोनी सिकंदरा, बोदला रोड के सीवरेज लाइन के किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गंगाजल प्रोजेक्ट के अंतर्गत आपूर्ति किए जा रहे जल के प्रेशर को देखा, सभी जगह प्रेशर ठीक मिला। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी गृहस्वामियों से बेहतर सुविधाओं का लाभ लिए जाने के लिए समय पर सीवरेज कनेक्शन, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स जमा करने के लिए कहा। साथ ही इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे टैक्स वसूलें। इस दौरान उनके साथ अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव, मुख्य अभियंता (आगरा जोन) आरके पंकज, जीएम जलकल स्वतंत्र ङ्क्षसह, वरिष्ठ अभियंता निर्माण मंडल जल निगम (नगरीय) रमेश चंद्र, अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय) सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।