आगरा. ब्यूरो आगरा कमिश्नरेट में कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड कवायद में लगे हैं. पुलिसकर्मियों के व्यवहार को बेहतर करने के लिए वर्कशॉप कराई जा रहीं हैं. वहीं इंस्पेक्टर और दरोगा अपनी आशिक मिजाज व्यवहार के इन सब पर पानी फेर रहे हैं. छेड़छाड़-दुष्कर्म से लेकर अनुशासन में लापरवाही के आरोप में फंस रहे हैं. थाना रकाबगंज की महिला इंस्पेक्टर को इस मामले में निलंबन तक किया है. इससे पूर्व भी कई कार्रवाई हो चुकी हैं लेकिन सुधार नहीं हो रहा है.

आगरा। (ब्यूरो) आगरा कमिश्नरेट में कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड कवायद में लगे हैं। पुलिसकर्मियों के व्यवहार को बेहतर करने के लिए वर्कशॉप कराई जा रहीं हैं। वहीं इंस्पेक्टर और दरोगा अपनी आशिक मिजाज व्यवहार के इन सब पर पानी फेर रहे हैं। छेड़छाड़-दुष्कर्म से लेकर अनुशासन में लापरवाही के आरोप में फंस रहे हैं। थाना रकाबगंज की महिला इंस्पेक्टर को इस मामले में निलंबन तक किया है। इससे पूर्व भी कई कार्रवाई हो चुकी हैं, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है।
3 अगस्त, 2024
रकाबगंज मामले की प्रदेशभर में चर्चा
आगरा में दो दिन पहले सरकारी आवास से प्रेमी संग पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर की चर्चा प्रदेश भर में है। सरकारी आवास में पकड़ी महिला इंस्पेक्टर शनिवार शाम को रकाबगंज थाने की प्रभारी निरीक्षक शैली राणा को उनके आवास में मुजफ्फरनगर के इंस्पेक्टर के साथ पकड़ा गया था। इंस्पेक्टर के परिजनों ने महिला इंस्पेक्टर और प्रेमी की जमकर पिटाई लगाई थी। आवास पर मजमा जुट गया। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी वहां आ गए। सभी तमाशा देखते रहे। किसी ने महिला इंस्पेक्टर को बचाने का प्रयास नहीं किया। हृद तो तब हो गई जब एक पुरुष ने भी उनके साथ मारपीट की। महिला उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दे रही थी। मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इसको लेकर प्रदेशभर में आगरा पुलिस की किरकिरी हो रही है।

17 जुलाई, 2023
दरोगा ने किया घर में घुसकर रेप
आगरा के थाना बरहन में तैनात दरोगा संदीप कुमार पर 17 सितंबर 2023 को घर में घुसकर युवती से रेप का आरोप लगा था। नशे में धुत दरोगा दीवार फांदकर एक घर में घुसा। फिर लड़की से जबरदस्ती करने लगा.लड़की का शोर सुनकर परिजनों ने दरोगा को पकड़ लिया। तब तक ग्रामीण भी इक्टूठा हो गए। दरोगा को खंभे से बांध कर जमकर पीटा गया। इसके बाद पुलिस बुला ली। आधी रात जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दरोगा खंभे में अर्द्धनग्न अवस्था में बंधा था। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ.दरोगा को सस्पेंड कर उसके खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में भी पुलिस की काफी बदनामी हुई थी।

9 जुलाई, 2024
इंस्पेक्टर ने की ट्रेनी दरोगा से अश्लील हरकत
एत्मादौला इंस्पेक्टर पर लगे थे आरोप आगरा के थाना एत्माद्दौला इंस्पेक्टर दु्गेश मिश्रा पर थाने में तैनात ट्रेनी दरोगा ने गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस आयुक्त से की गई शिकायत में कहा था कि इंस्पेक्टर उसे गंदी नजर से देखते हैं। फोन पर अश्लील मैसेज भेजते हैं। थाने में अकेला पाकर अश्लील हरकत करते हैं। होली के दिन थाने पर बैठाकर रखा। विरोध करने पर इंस्पेक्टर ने धमकाया, कहा तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दे दूंगा। नई नौकरी है, छूट जाएगी। इंस्पेक्टर आए दिन उसे अपने कमरे पर आने के लिए कहते हैं। कहते हैं मेरे कमरे में एसी है। वहीं सोया करो। जब उन्होंने बाहर कमरा लेना चाहा तो इंस्पेक्टर ने रपट लिख दी और कहने लगे तुम थाने में ही रहोगी। महिला दरोगा के न मानने पर 9 जुलाई को छुट्टी पर रवानगी से इंस्पेक्टर ने मना कर दिया। इंस्पेक्टर ने कहा मेरे कमरे पर रहो और घर वालों से शादी की मना कर दो। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ। 20 जुलाई को इंस्पेक्टर का रात 12 बजे बुलावे का फिर फोन आया। मना करने पर इंस्पेक्टर शारीरिक और मानसिक उत्पीडऩ का आरोप लगया गया। छेड़छाड़ के मामले में इंस्पेक्टर और एसएसआई को निलंबित किया गया था। ये मामले भी पूरे प्रदेश में चर्चा में रहा था।


56 पर पुलिस कर्मियों हो चुकी है कार्रवाई
आगरा पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप भी लग चुके हैं। 56 पुलिसवालों को निलंबित किया गया था। कई पुलिसकर्मियों ने पासपोर्ट सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगी थी। कई ने अन्य काम में भी लापरवाही बरती थी। इस पर पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई की। इसके साथ थाना प्रभारियों और सर्किल के एसीपी को हिदायत भी दी थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं है।

पुलिस के अच्छे व्यवहार के लिए वर्कशॉप
हाल ही में चौकी में थूक चटवाने और पिटाई का आरोप लगने के बाद पुलिस के व्यवहार सुधारने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विशेष रूप से व्यवहार वैज्ञानिक पुलिसकर्मियों पर सर्वे कर रहे हैं। इस दौरान आने वाले जवाब के बाद पुलिस को अपने व्यवहार को बदलने के लिए टिप्स दे रहे हैं।


अनुशासन, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लेकर वर्कशॉप भी कराई जा रही है। जिससे थाने पर आने वाले पीडि़तों से अच्छा व्यवहार किया जा सके। पूर्व में भी पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हो चुकी है। किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बरतने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।
जे रविन्दर गौड़, पुलिस कमिश्नर आगरा कमिश्नरेट

Posted By: Inextlive