डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिविर्सिटी को नैक नेशनल असेस्मेंट एंड एकेरडिटेशन काउंसिल की रिपोर्ट में ए प्लस रैंक मिली है. नैक की तरफ से इस संबंध में लेटर भेजा गया था जिसको आज ओपन किया गया. ए प्लस का यह ग्रेड अगले पांच सालों के लिए मान्य होगा. अभी तक यूनिवर्सिटी को बी प्ल्स ग्रेड ही मिल पाया था. 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक नैक की पीयर टीम ने निरीक्षण किया था. आज फाइनल ग्रेडिंग जारी कर दी गई.

आगरा (ब्यूरो) डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिविर्सिटी को नैक, नेशनल असेस्मेंट एंड एकेरडिटेशन काउंसिल की रिपोर्ट में ए प्लस रैंक मिली है। नैक की तरफ से इस संबंध में लेटर भेजा गया था, जिसको आज ओपन किया गया। ए प्लस का यह ग्रेड अगले पांच सालों के लिए मान्य होगा। अभी तक यूनिवर्सिटी को बी प्ल्स ग्रेड ही मिल पाया था। 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक नैक की पीयर टीम ने निरीक्षण किया था। आज फाइनल ग्रेडिंग जारी कर दी गई।

कई प्वांइट पर परखने के बाद मिली रैकिंग
नैक की तरफ से पीयर टीम ने गहनता से कई प्वांइटस पर परखा। 26 अक्टूबर की शाम को टीम के जाने के बाद से ही यूनिवर्सिटी में रिजल्ट को लेकर अजमंजस की स्थिति बनी थी। हालांकि शनिवार को रिजल्ट जारी होने के बाद परिसर में खुशी का माहौल दिखा। कुलपति आशु रानी ने बताया कि यूनिवर्सिटी को नैक रिपोर्ट में ए प्लस रैंक मिलना गर्व की बात है क्योंकि नैक द्वारा भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य के साथ-साथ समग्र व्यवस्थाओं का आंकलन किया जाता है। उन्होंने कहा, कि यह उपलब्धि कर्मचारी और टीचर्स के लिए प्रेरणादायी है। इसलिए यूनिवर्सिटी अपने टीचर्स एवं कार्य व्यवस्था की गुणवत्ता के प्रयासों के लिए बेहतर निरंतर जारी रखेगी।


ए प्लस में 3.33 सीजीपीए
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी को नैक के निरीक्षण के बाद ए प्लस दिया गया है। जिसमें सीजीपीए 3,33 है। वर्ष 2017 में यूनिवर्सिटी को बी डबल ग्रेड मिला था। इसके बाद यूनिवर्सिटी पिछले तीन सालों से बेहतर रिजल्ट के लिए तैयारी कर रहीं थी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर यूनिवर्सिटी का नैक एक्रिडेशन किया गया है।


पहली बार मिली ए प्लस रैंक
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी को हिस्ट्री में पहली बार ए प्लस ग्रेड मिला है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि पहली बार नैक के निरीक्षण में ए प्लस ग्रेड मिलने से स्टूडेंट्स की सुविधाएं बढ़ेंगी। इसके साथ यूनिवर्सिटी को मिलने वाले फंड में भी बढ़ोत्तरी की जा सकेगी। नैक की टीम ने सात प्वाइंट स्कैल पर 3.33 सीजीपीए जारी किया है। इससे यूनिवर्सिटी परिसर में हर्ष का माहौल बना है।


रिसर्च बढ़ेगी, स्टूडेंट्स को मिलेगी सुविधा
यूनिवर्सिटी को नैक की रिपोर्ट के बाद ए प्लस ग्रेड दिया गया है। इससे यूनिवर्सिटी को मिलने वाले फंड में बढ़ावा मिलेगा, इसके साथ ही रिसर्च की सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। परिसर में स्टूडेंट्स की सुविधा का भी खास ध्यान रखा जाएगा।


राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
प्रदेश की राज्यपाल अनंदीबेन पटेल ने डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक द्वारा किए गए निरीक्षण एवं मूल्यांकन में ए प्लस ग्रेेड प्राप्त किया है, इसके लिए हार्दिक बधाई, निरंतर उन्नयन के लिए शुभकामनाएं।


यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का विषय, वीसी
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी को नैक ग्रेडिंग में ए प्लस रैंक, 3,33 सीजीपीए मिला है। यूनिवर्सिटी के लिए गौरव का विषय है.् कर्मचारी और टीचर्स में हर्ष का माहौल है। यूनिवर्सिटी में 24 से 26 अक्टूबर तक नैक की पीयर टीम ने निरीक्षण किया था। टीम की रिपोर्ट के आधार पर यूनिवर्सिटी का नैक एक्रिडेशन किया गया है। निश्चित रुप से यूनिवर्सिटी में सुविधाएं बढेंगी।

Posted By: Inextlive