एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ गई हैं लेकिन छात्रों के रहने के लिए हॉस्टल नहीं है. शुक्रवार को एसएन के सीनियर ब्वॉय हास्टल परिसर में एमबीबीएस छात्रों के लिए 530 बेड की क्षमता के हॉस्टल की नींव रखी गई.


आगरा (ब्यूरो)। एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ गई हैं, लेकिन छात्रों के रहने के लिए हॉस्टल नहीं है। शुक्रवार को एसएन के सीनियर ब्वॉय हास्टल परिसर में एमबीबीएस छात्रों के लिए 530 बेड की क्षमता के हॉस्टल की नींव रखी गई। एमबीबीएस छात्रों से भूमि पूजन कराया गया। तीन वर्ष में नौ मंजिला हॉस्टल तैयार होगा।

200 कर दी गई सीट की संख्या
एसएन में एमबीबीएस की सीटें 128 से बढ़ाकर 200 कर दी गई हैं। एमबीबीएस छात्रों के लिए हॉस्टल नहीं है। अगस्त में सीनियर ब्वॉय हॉस्टल परिसर में 530 बेड की क्षमता के गल्र्स हास्टल की मेडिकल छात्राओं से नींव रखवाई गई थी। इसी हॉस्टल के पास 530 बेड के ही ब्वॉय हॉस्टल की नींव रखी गई। एसएन के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता ने बताया कि नौ मंजिला हास्टल की क्षमता 530 छात्रों की होगी। तीन वर्ष में हॉस्टल का निर्माण पूरा होगा, 49 करोड़ रुपए से बनेंगे। मेस से लेकर कॉमन रूम हॉस्टल में मेस, कॉमन रूम के साथ ही छात्रों के लिए अन्य सुविधाएं होंगी। इनडोर गेम्स की भी व्यवस्था की जाएगी। हर तल पर कवर्ड बालकानी बनाई जाएगी। हास्टल वातानुकूलित नहीं होगा, लेकिन एसी लगाने के लिए हर रूम में कनेक्शन दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive