Agra News हेल्थॉन में फन और फिटनेस का तड़का
आगरा( ब्यूरो )दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा रविवार को हेल्थॉन हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें आगराइट्स को रनिंग के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिला। आयोजन स्थल सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम पर कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था. सहयोग के लिए शुक्रिया
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थॉन को सक्सेसफुल बनाने के लिए नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस कमिश्नरेट, खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख रूप से सहयोग रहा। हेल्थॉन के दौरान किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए मेडिकल टीम मौजूद रही। जिसमें एंबुलेंस टीम तैनात थी, जो मैराथन के दौरान पार्टिसिपेंट्स के साथ चलती रही. इनका रहा ट्रैफिक सपोर्ट
दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट हेल्थॉन हाफ मैराथन के सफल आयोजन में सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर एमके गुप्ता व सिविल डिफेंस के वालंटियर का सहयोग रहा. मेहïमानों ने दिए मंत्र
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ये अच्छी पहल है। इससे न सिर्फ लोगों को खुद को फिट रखने का संदेश मिला, बल्कि स्वच्छता के प्रति भी अवेयर किया गया।
हेमलता दिवाकर कुशवाह, मेयर
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए अच्छा मंच दिया है। इससे शहरवासियों में फिटनेस को लेकर अवेयरनेस आएगी.
अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त, नगर निगम
हेल्थॉन हाफ मैराथन का आयोजन शानदार रहा। फिटनेस के प्रति अवेयर करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए.
युवराज अंबरीश पाल सिंह अवागढ़, प्रमुख, आरबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
एसपी यादव, अपर नगरायुक्त, नगर निगम आज के समय में शारीरिक रूप से फिट रहना एक बड़ी चुनौती है, अगर सुबह कुछ समय निकालने के बाद रनिंग की जाए तो हम पूरे दिन एक्टिव रह सकते हैं.
अशोक प्रिय गौतम, सहायक नगरायुक्त
शहर में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कराना चाहिए, ये शहर के लोगों के लिए अच्छी शुरूआत है। सभी को रनिंग को अपनाना होगा, तभी हम फिट और स्वस्थ्य रह सकते हैं.
श्रद्धा शांडिल्यायन, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण
अगर आपके पास पूरा वर्कआउट करने का समय नहीं है तो एक मिनट तक सिर्फ स्क्वैट्स के साथ रनिंग कर सकते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ये एक बेहतरीन पहल है.
सौरभ सिंह
फतेहाबाद रोड पर आज जिस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है ये सराहनीय है। फिट रहने के लिए अच्छा संदेश दिया गया है, सभी को नियमित रनिंग करनी चाहिए.
डॉ। सुशील गुप्ता, डायरेक्टर, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल
जितेंद्र सिंह चौहान, चेयरमैन, एलआईईपीसी, लॉयंस इंटरनेशनल
दैनिक जागरण आईनेक्ट की ओर से हाफ मैराथन की एक अच्छी शुरूआत की गई है, हम सभी को शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया है। इसको अपनाना होगा.
हरविजय सिंह बाहिया, डायरेक्टर, मोटर स्पोट्र्स क्लब फिट रहने के फिजिकल वर्क जरुरी है, अगर हम सब रोजाना सुबह रनिंग के लिए कुछ समय निकाल लें तो सारे दिन एक्टिव रहा जा सकता है। ये दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की बेहतरीन पहल है।
डॉ। सुकन्या शर्मा, एसीपी
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित हेल्थॉन बहुत ही शानदार रहा। इमसें पार्टिसिपेट करने वाले युवाओं का जोश देखते ही बनता था.
किरन कश्यप, इंटरनेशनल प्लेयर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित हेल्थॉन-हाफ मैराथन शानदार रहा। मैंने 2 किमी में रन किया। एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार रहा.
संजय अग्रवाल, बिजनेसमैन
स्पोट्र्स से खुद को फिट रखा जा सकता है। डेली एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है। आप फिट रहेंगे तो बीमारियां कोसों दूर रहेंगी.
डॉ। संजय गुप्ता, आगरा स्पोट्र्स फाउंडेशन
डॉ। विकास मित्तल, आगरा स्पोट्र्स फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा हो, फन या फिटनेस का, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से हर बार अपनी जिम्मेदारी निभाई जाती है।
मिस नीरज सिंह, डायरेक्टर, रेजोनेंस एकेडमी
हम जानते हैैं कि अगर फिट नहीं रहेंगे तो हेल्थ से रिलेटेड कई प्रॉब्लम्स सामने आ सकती हैं। हर किसी को एक्सरसाइज के लिए समय निकालना चाहिए.
सुदीप गर्ग, डायरेक्टर, तपन एग्रो इंडस्ट्रीज प्रालि आज आगरा की कुछ अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है। मौसम में ठंड होने के बावजूद आगरा के लोग खुद को हेल्दी रखने के लिए कितना जागरूक है.
कृष्णमुरारी अग्रवाल, डायरेक्टर, भोलेबाबा मिल्क फूड इंडस्ट्रीज प्रालि
किसी भी खेल में पार्टिसिपेट करके खुद के अंदर हाई लेवल एनर्जी पैदा की जा सकती है। हमें प्रण करना होगा कि इसी तरह भविष्य में भी खुद को फिट रखने के लिए मेहनत करेंगे.
मयंक अग्रवाल, डायरेक्टर, एलाइन एड
अगर हïम फिट रहेंगे तो हमारा इम्यूनिटी सिस्टम बेहतर रहेगा। आप सभी को किसी न किसी स्पोर्ट में पार्टिसिपेट करना चाहिए.
जोगेंद्र सिंह, जीएम, केनरा बैंक
इस इवेंट में हर एज ग्रुप के लोगों ने पार्टिसिपेट किया। हर किसी को खुद और अपने फैमिली मेंबर्स को फिट रखने के लिए टाइम मैनेजमेंट करना होगा.
महेश गुप्ता, रोजर फाउंडेशन अगर आपको फिट रहना है तो रोजाना रनिंग करने की आदत डालनी होगी। इससे आपकी फिटनेस हमेशा बनी रहेगी.
गौरव सिंह, चेयरपर्सन आरकेजीएम लोग दूर दराज से यहां पर रनिंग करने आए। सभी से यही कहना चाहूंगा कि रनिंग को अपनी डेली लाइफ में लेकर आएं.
डॉ। अरिंजय जैन, डायरेक्टर, जीजी हॉस्पिटल कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा। इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। डीजे आईनेक्स्ट का यह बहुत अच्छा प्रयास है.
रवि नारंग, डायरेक्टर, होली लाइट पब्लिक स्कूल मैं स्पोट्र्स से जुड़ा रहा हूं। हेल्थॉन में बच्चों और यंगस्टर्स का जोश देखने लायक रहा.
कर्नल अपूर्व त्यागी, डायरेक्टर कर्नल्स ब्राइटलैंड स्कूल ऐसे कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति भी जागरूक करते हैं। शहर में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए.
पूरन डावर, डायरेक्टर, डावर फुटवियर हेल्थॉन को लेकर आगराइट्स का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा.
मयंक शर्मा, डायरेक्टर, एसपी हॉस्पिटल फिटनेस के प्रति अवेयर करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इससे लोग खुद की फिटनेस के प्रति अवेयर होते हैं.
श्वेता गुप्ता, डायरेक्टर, पिपरइया बेवरेज बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक को एक साथ दौड़ता देख बहुत अच्छा लगा। एथलीट का जोश देखते ही बनता था.
राममोहन कपूर, डायरेक्टर, मनोरम बजाज
डीजेआईनेक्स्ट के इवेंट में हुईं कल्चरल और रंगारंग परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी रहीं.
मोनिका जैन गुप्ता, डायरेक्टर, ग्रेवुड इंटीरियर्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से बहुत ही अच्छा इवेंट हेल्थान हाफ मैराथन का आयोजन किया गया.
अमित गोयल, डायरेक्टर, पंछी पेठा हेल्थॉन को लेकर आगराइट्स में गजब का उत्साह दिखा। आयोजन शानदार रहा.
शेखर सिंह, सोशल मीडिया इंफलुएंसर खुद को फिट रखने के लिए रनिंग सबसे अच्छा जरिया है। हेल्थॉन जैसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए.
राहुल गुप्ता, डायरेक्टर, पिपरइया बेवरेज दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की हेल्थ अवेयर एक्टिविट सराहनीय है। इसके साथ ही लोगों को रोड पर चलते समय ट्रैफिक रूल्स भी फॉलो करने चाहिए.
सुरेंद्र सिंह चाहर, वाइस प्रिंसिपल, कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल इस तरह की एक्टिविटज समय समय पर होनी चाहिए। हेल्दी रहने के लिए रनिंग बेस्ट ऑप्शन है। लॉन्ग टाइम तक फिट रहने के लिए जरुरी है.
जाहिद सईद, डिविजनल रिटेल सेल्स, इंडियन ऑयल खुद को फिट रखने के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज रनिंग है। हेल्थॉन हाफ मैराथन में युवाओं का जोश देखते ही बनता था.
सुनील सोलंकी, डायरेक्टर, रेजोनेंस एकेडमी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से हेल्थॉन हाफ मैराथन अच्छी पहल है। इससे आगराइट्स में खुद को फिट रखने के प्रति अवेयरनेस आएगी.
रमेश कुमार, डिविजनल एलपीजी सेल्स, इंडियन ऑयल आज की भागदौड़ भरी लाइफ में खुद को फिट रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए रनिंग अच्छा माध्यम है। हर किसी को रनिंग करनी चाहिए.
मंजीत कुमार, सीनियर मैनेजर, इंडियन ऑयल
आगरा में इस तरह के कार्यक्रम की बहुत आवश्यकता थी, जिसे दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हेल्थॉन हाफ मैराथन के जरिए पूरा किया.
विनोद कुमार भाटिया, मैनेजर एलपीजी सेल्स, इंडियन ऑयल शहरवासियों के हुजूम को मॉर्निंग में दौड़ लगाते देखना बहुत ही अच्छा लगा। डेली ही रनिंग करनी चाहिए.
आशुतोष मिश्रा, एरिया मैनेजर, आगरा आईटीसी लिमिटेड हेल्थॉन हाफ मैराथन के सफल आयोजन के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बहुत बधाई। इससे शहरवासियों के बीच फिटनेस का अच्छा मैसेज गया.
प्रो। आशु रानी, कुलपति, डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी रनिंग खुद को फिट रखने के लिए सबसे ईजी और कारगर माध्यम है। हर किसी को रनिंग करनी चाहिए।
राजेश कुमार, रजिस्ट्रार, डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी