माल के बेसमेंट की पार्किंग में सवा साल की मासूम हंसते हुए भागती नजर आती है. माता-पिता ट्राली से सामान उतारते दिखते हैं. इसी बीच बच्ची दौड़ती हुई कार के आगे पहुंच जाती है. कार चालक गाड़ी को बैक करता है और फिर अचानक कार आगे बढ़ा देता है. मासूम को कुचलती हुई कार आगे बढ़ जाती है.

आगरा (ब्यूरो) माल के बेसमेंट की पार्किंग में सवा साल की मासूम हंसते हुए भागती नजर आती है। माता-पिता ट्राली से सामान उतारते दिखते हैं। इसी बीच बच्ची दौड़ती हुई कार के आगे पहुंच जाती है। कार चालक गाड़ी को बैक करता है और फिर अचानक कार आगे बढ़ा देता है। मासूम को कुचलती हुई कार आगे बढ़ जाती है। कार चालक ब्रेक लगाकर उतरता है, लेकिन तब तक बच्ची कुचल गई होती है। दिल दहलाने वाला 1.40 सेंकेंड का यह वीडियो छह अगस्त मंगलवार की रात दस बजे का है। सामान्य हादसे में मासूम की मौत मान रहे पिता ने जब बेसमेंट की सीसीटीवी रिकार्डिंग देखी तो विचलित हो गए। हरीपर्वत थाने में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बच्ची के साथ पिता को अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हुए कार चालक की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
ताजगंज के बाबरी गुम्मट निवासी पेटीएम कंपनी के मैनेजर जयदीप ङ्क्षसह छह अगस्त की रात पत्नी सोनी ठाकुर, पुत्र शिवा और सवा की साल की बेटी रुद्रिका के साथ संजय प्लेस स्थित कासमास माल गए थे। खरीदारी करने के बाद रात 10 बजे सामान लेकर बेसमेंट की पार्किंग में पहुंचे। जयदीप और सोनी ट्राली से सामान अपनी कार में रख रहे थे। इसी बीच रुद्रिका भाई के साथ खेलने लगी। खेलते-खेलते वह बेसमेंट के पिलर के बगल से निकलकर कार के सामने पहुंच गई। कार चालक ने आगे ध्यान नहीं दिया और कार आगे बढ़ा दी। एक पहिया बच्ची के ऊपर से निकल गया, सोनी के चिल्लाने पर चालक ने कार रोकी। जयदीप बच्ची को उठाकर उसी कार में बैठकर अस्पताल गए। आरोप है कि कार चालक ने उन्हें दीवानी तिराहा स्थित लोटस हास्पिटल के गेट पर छोड़ा और गाड़ी लेकर भाग गया। अस्पताल से रेफर किए जाने पर बच्ची को दो अस्पताल और ले गए, जहां डॉक्टर ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। जयदीप ने बताया तनाव और दुख के चलते वह पुलिस के पास नहीं गए। बेटी रुद्रिका का अंतिम संस्कार कर दिया। शुक्रवार दोपहर को वह अपने पिता रिटायर्ड दारोगा उदयवीर ङ्क्षसह के साथ माल पहुंचे और बेसमेंट की पार्किंग के सीसीटीवी फुटेज देखे तो दिल दहल गया। जयदीप ने शनिवार को थाने पहुंचकर कार चालक के विरुद्ध तहरीर दी। इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मुकदमा दर्जकर कार चालक की तलाश की जा रही है।

बच्ची पहले भी भाई के साथ पार्किंग में बाल से खेल रही थी। गार्ड के माध्यम से रोका गया था। उसके कुछ देर बाद ये घटना हुई है। घटना दुखद है। जैसी ही लोग चीखे, गार्डों ने तत्काल मौके पर पहुंच सहयोग किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।
प्रदीप सिकरवार, माल एडमिन

Posted By: Inextlive