Agra News दूल्हा के दरोगा पिता से बाइक सवार ने लूटे डेढ़ लाख रुपए
आगरा (ब्यूरो) ताजगंज में फतेहाबाद मार्ग पर रामपुर में तैनात दरोगा से बाइक सवार बदमाश ने डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। वह बेटे की बरात लेकर आए थे। बरात चढऩे के बाद रुपए से भरा बैग लेकर मैरिज होम के बाहर खड़़ी कार में रखने जा रहे थे। लूट करके भागते बदमाश की सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिला है। दरोगा ने ताजगंज थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया है।
शुक्रवार रात एक बजे की घटना
घटना शुक्रवार रात एक बजे की है। रामपुर के अजीम नगर थाने में तैनात दरोगा मिश्रीलाल के बेटे आयुष की 22 नवंबर को शादी थी। बरात फतेहाबाद मार्ग पर नगला मेवाती स्थित पीएस विला मैरिज में आयी थी। मिश्रीलाल बरेली के रहने वाले हैं। लड़की के पिता धीरज कुमार तिर्वा कटिया, कन्नौज के रहने वाले हैं। धीरज कुमार के रिश्तेदार आगरा में रहते हैं। मिश्रीलाल ने बताया इसके चलते वर-वधू पक्ष ने शादी का कार्यक्रम आगरा में पीएस विला मैरिज होम में रखा था.मिश्रीलाल ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग वह मैरिज होम के बाहर खड़ी अपनी कार में रखने आए थे। इसी दौरान चेहरे पर साफी बांधे बाइक सवार बदमाश यू टर्न लेकर उनके बराबर में आया और झपट्टा मारकर बैग लूटकर भाग गया। उन्होंने शोर मचाकर बाइक सवार का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर जसवीर ङ्क्षसह ने बताया कि बदमाश का सीसीटीवी फुटेज और भागने के रूट से पुलिस को उसका सुराग मिला है। सहालग में पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए थे। रात 12:30 बजे तक पुलिस तैनात थी। इस दौरान कोई वारदात नहीं हुई।------------------50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले पुलिस ने बदमाश का सुराग लगाने और उसका रूट पता करने को 50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले। इन्हें देखने के बाद पुलिस का मानना है कि वारदात बिना रेकी के अचानक हुई। बाइक सवार बदमाश की नजर हाथ में बैग लिए सूट पहने व्यक्ति पर अचानक पड़ी। वह बाइक यू टर्न लेकर आया आया और बैग छीनकर भाग गया।