आगरा. ब्यूरो एकलव्य स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में अभ्यर्थियों के लिए 1600 मीटर आसान नहीं है. शनिवार को एटा और मथुरा की छाता व गोवर्धन तहसील के 1200 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. 60 प्रतिशत अभ्यर्थी दौड़ में फेल हो गए. रविवार को मथुरा की मांट महावन और सदर तहसील के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा.


एक अगस्त तक चलेगी भर्ती सेना भर्ती कार्यालय, आगरा की ओर से 14 जुलाई से एक अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। शुक्रवार रात 12 बजे एटा और मथुरा की छाता व गोवर्धन तहसील के अभ्यर्थियों ने रिपोर्टिंग की। 1400 में 1200 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। 1600 मीटर की दौड़ में 60 प्रतिशत अभ्यर्थी बाहर हो गए। 13 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में कमी मिली। 20 अभ्यर्थियों के हाथ में टैटू बना हुए मिले। पांच अभ्यर्थियों ने टैटू को मिटवा दिया था। हाथ में निशान मिले। ऐसे अभ्यर्थियों को रैली से बाहर कर दिया गया। निदेशक कर्नल रिश्मा सरीन ने बताया कि रविवार को मथुरा की मांट, महावन और सदर तहसील के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।---------------------------------

Posted By: Inextlive