आगरा ब्यूरो डॉ. भीमराव अंंबेडकर यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं देर से कराने और परिणाम में गड़बड़ी से प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या कम होने लगी है. यूनिवर्सिटी के आवासीय संस्थान और संबद्ध कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में 40 हजार सीटें खाली हैं. स्नातक प्रथम वर्ष में 1. 50 लाख सीटें हैं और 1.10 लाख वेब रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने वेब रजिस्ट्रेशन कराए हैं उसमें से 20 प्रतिशत ने कालेजों में प्रवेश नहीं लिया है. स्नातक की खाली सीटें भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी है.


यूनिवर्सिटी के आवासीय संस्थान और आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा में संबद्ध 550 कॉलेजों की बीए, बीएससी, बीकाम सहित स्नातक प्रथम वर्ष की 1 .50 लाख सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया मई में शुरू की गई। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर वेब रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही अभ्यर्थी कालेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून थी, रजिस्ट्रेशन की संख्या बहुत कम होने पर इसे बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया। इसके बाद भी 80 हजार की वेब रजिस्ट्रेशन हुए, ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी है। मगर, अभी 40 हजार सीटें खाली हैं। वेब रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1.10 लाख छात्रों में से 80 हजार छात्रों ने ही यूनिवर्सिटी के आवासीय संस्थान और संबद्ध कालेजों में प्रवेश लिया है। यूनिवर्सिटी द्वारा समय से परीक्षा न कराने, परिणाम घोषित न करने से छात्रों की संख्या कम होने लगी है। आगरा और आसपास के जिलों में खुले निजी यूनिवर्सिटी में छात्र प्रवेश ले रहे हैं। कई निजी कालेज ऐसे हैं जहां प्रवेश के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है। यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक डा। संजीव कुमार का कहना है कि 1.10 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं, अंतिम तिथि 10 अगस्त है।

Posted By: Inextlive